लखनऊ : पिछले 12 दिनों से लगातार रेजिडेंट डॉक्टर कोलकाता रेजिडेंट डॉक्टर रेप मर्डर केस को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. रेजिडेंट डॉक्टर का प्रदर्शन अब समाप्त हो चुका है. आज शुक्रवार से सभी संस्थाओं में चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रहीं हैं. इसके अलावा बड़े मेडिकल संस्थानों के डॉक्टरों ने ओपीडी से दूरी बना ली थी. वह भी अब समाप्त हो गया है.
आज से विशेषज्ञ ओपीडी पर बैठ चुके हैं. हालांकि, रेजिडेंट डॉक्टर्स हाथ में काला धागा बांधकर ओपीडी में मरीजों को देख रहे हैं. चिकित्सा सेवाएं फिर से बहाल होने पर लोगों को काफी राहत मिली है. राजधानी लखनऊ में जितने भी अस्पताल हैं, यहां प्रदेश के दूसरे जिलों से भी मरीज दिखाने के लिए आते हैं. ऐसे में उनके लिए यह प्रदर्शन काफी दुखदायी रहा.
इसे भी पढ़े-कोलकाता रेप केस के बाद महिला सुरक्षा को लेकर यूपी सरकार अलर्ट, ऑफिस में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश जारी - Kolkata Rape Case
बता दें, कि 12 अगस्त से यूपी रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने हड़ताल का ऐलान किया था. इसके अगले ही दिन लखनऊ रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के सदस्य भी स्टेट बॉडी के कॉल पर स्ट्राइक पर चले गए थे. इसमें प्रदेश के सबसे बड़े चिकित्सा विश्वविद्यालय में केजीएमयू, लोहिया, पीजीआई और कल्याण सिंह कैंसर संस्थान भी शामिल थे. इसके अलावा जिला अस्पतालों के डॉक्टरों ने भी पूरा समर्थन दिया. जिला अस्पतालों की डॉक्टर ने भी काला फीता बांधकर मरीज को देखा. इसके अलावा प्रदर्शन भी किया. वहीं, प्राइवेट सेक्टर के डॉक्टरों ने भी अपनी सहभागिता दिखाई थी.