राजनांदगांव : राजनांदगांव के वनांचल क्षेत्र की बेटी वंशिका ने दसवीं की परीक्षा में टॉप किया है. वंशिका साहू ने दसवीं की परीक्षा में 97.83 प्रतिशत अंक हासिल करके सफलता का परचम लहराया है.आपको बता दें कि वंशिका साहू ने दसवीं के परीक्षा परिणाम में छठवां स्थान हासिल किया है. उनकी इस उपलब्धि से उनके परिजनों और शुभचिंतकों में हर्ष का माहौल है.
नियमित रूप से की पढ़ाई : वंशिका साहू का कहना है कि इस मुकाम को हासिल करने के लिए उन्होंने नियमित रूप से पढ़ाई की है. पढ़ाई के अलावा वंशिका ने अपने मनोरंजन का भी अच्छा खासा ध्यान रखा.वंशिका की माने तो उसे पता था कि इस बार वो पेपर में जरुर अच्छा प्रदर्शन करेगी. छुरिया क्षेत्र के आत्मानंद स्कूल में पढ़ने वाली वंशिका को रिजल्ट घोषित होने पर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल से फोन आया तो उनकी खुशी का ठिकाना ना रहा.
पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी दी बधाई : राजनांदगांव की इस बेटी की उपलब्धि को लेकर छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने वंशिका साहू से मोबाइल फोन पर बात कर उन्हें उनकी इस सफलता की बधाई और शुभकामनाएं दी. वंशिका की उपलब्धि पर उनके परिजनों का कहना है कि वंशिका ने अपने परिवार के साथ ही जिले को गौरवान्वित किया है. इस पल को शब्दों में बयां करना मुश्किल है.
''अपनी उपलब्धि अपने परिजनों गुरुजनों और उसकी शिक्षा से जुड़े तमाम लोगों को देना चाहती हूं.नियमित रुप से पढ़ाई की है.इस दौरान मैंने खेलकूद और मनोरंजन का भी ध्यान रखा है.दिमाग पर किसी भी तरह का प्रेशर नहीं पड़ने दिया.'' वंशिका साहू, 10वीं टॉपर
छत्तीसगढ़ प्रदेश में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने गांव और राजनांदगांव जिले को गौरवान्वित करने वाली वंशिका साहू आगे चलकर मेडिकल की पढ़ाई करना चाहती हैं.आपको बता दें कि लंबे समय बाद राजनांदगांव जिले को कक्षा दसवीं में प्रदेश की टॉपर मिली है. जिससे जिले के शिक्षा जगत में भी हर्ष व्याप्त है.