नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है. दिसंबर से ही उत्तर भारत के कई शहरों में घना कोहरा बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है. वहीं, मौसम वैज्ञानिक चरण सिंह ने बताया कि 26 जनवरी के बाद से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में मध्यम स्तर का कोहरा देखा जा सकता है.
मौसम वैज्ञानिक चरण सिंह ने बताया कि जनवरी बीतने वाला है अभी भी कोहरा काफी पड़ा रहा है. पूरे उत्तर भारत में कोहरा देखा गया है. सुबह के समय कोहरा काफी घना होता है. इसके चलते दिन में शीतलहर की स्थिति भी देखी गई है. हालांकि, आज दिल्ली एनसीआर में न्यूनतम तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं रही, लेकिन अधिकतम तापमान में ज्यादा गिरावट देखी गई है. आज एनसीआर दिल्ली सहित पंजाब, हरियाणा, वेस्ट यूपी में सुबह के समय में घना कोहरा छाया हुआ था. लेकिन दोपहर होते-होते कोहरा थोड़ा कम हुआ.
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, 26 जनवरी के बाद हल्की-हल्की कोहरे में कमी आने लगेगी. वहीं, 25 जनवरी को दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, पंजाब में शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी. जनवरी और दिसंबर में एनसीआर दिल्ली में बरसात बिल्कुल ना के बराबर हुई है. हालांकि, पिछले 24 घंटे में एनसीआर क्षेत्र में छिटपुट बरसात हुई है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस की अगर बात करें तो 25 तारीख से उसका प्रभाव देखा जाएगा. 28 जनवारी के बाद वेस्टर्न डिस्टरबेंस की रेन फॉल और स्नोफॉल की एक्टिविटी देखने को मिल सकती है. एनसीआर में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नजर नहीं है.