ETV Bharat / state

Election Highlights: रांची सहित झारखंड की छठे चरण की सभी 4 सीटों पर मतदान का समय खत्म, 5 बजे तक 61.41 फीसदी वोटिंग - Lok Sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

LOK SABHA ELECTION 2024
डिजाइन इमेज
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 25, 2024, 6:41 AM IST

Updated : May 25, 2024, 5:57 PM IST

17:35 May 25

छठे में झारखंड की 4 सीटों पर 5 बजे तक 61.41 फीसदी वोटिंग

छठे में झारखंड की 4 सीटों पर 5 बजे तक 61.41 फीसदी वोटिंग

धनबाद-58.90%

गिरिडीह-64.750%

जमशेदपुर-64.30%

रांची- 58.73 %

17:04 May 25

रांची सहित झारखंड की छठे चरण की सभी 4 सीटों पर मतदान का समय खत्म. कुछ मतदान केन्द्र पर खड़े वोटर दे सकेंगे वोट, उसके बाद होगा ईवीएम सील.

15:36 May 25

छठे में झारखंड की 4 सीटों पर 3 बजे तक 54.34 फीसदी वोटिंग

छठे में झारखंड की 4 सीटों पर 3 बजे तक 54.34 फीसदी वोटिंग

धनबाद- 50.69%

गिरिडीह- 57.11%

जमशेदपुर- 56.14%

रांची- 54.25 %

13:32 May 25

झारखंड की 4 सीटों पर 1 बजे तक 42.54 फीसदी वोटिंग

धनबाद- 39.83%

गिरिडीह- 45.82%

जमशेदपुर- 43.44%

रांची- 41.83 %

13:03 May 25

LOK SABHA ELECTION 2024
महेंद्र सिंह धोनी ने किया मतदान

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी अपने मताधिकार का किया प्रयोग. जेवीएम श्यामली में बने मतदान केंद्र पर उन्होंने अपना वोट दिया.

12:40 May 25

धनबाद विधायक राज सिन्हा ने अपनी धर्मपत्नी विनीता सिन्हा, बेटी श्रेया प्रधान और बेटा आदित्य प्रधान के साथ मतदान किया.

12:33 May 25

कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की एवं विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने अपने पैतृक गांव बनहोरा के बूथ संख्या 256 समुदायिक भवन बनहोरा में अपना मतदान किया.

12:31 May 25

वोटिंग करने के बाद के रवि कुमार, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड

लोकतंत्र के इस महापर्व में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार भी अपने परिवार के साथ भागीदारी निभाते नजर आए. रांची के राजकीयकृत मॉडल उच्च विद्यालय बी.एम.पी ग्राउंड डोरंडा स्थित मतदान केंद्र वो सपरिवार पहुंचे. के रवि कुमार ने इस दौरान आम लोगों से परिवार के साथ मतदान केंद्र जाकर वोट देने की अपील की.

12:29 May 25

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने परिवार के साथ मतदान किया. मंत्री बन्ना गुप्ता ने मतदान केंद्र की संख्या 102, डी.बी.एम.एस. कदमा हाई स्कूल, कदमा मेन रोड (पश्चिम भाग) में मत का प्रयोग किया.

12:27 May 25

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास नेअपने परिवार के साथ जमशेदपुर में वोटिंग की. उन्होंने सीतारामडेरा मंडल क्षेत्र स्थित हरिजन मध्य विद्यालय, भालूबासा के 21 नंबर बूथ पर मतदान किया. इस दौरान उन्होंने लोगो से वोट देने की अपील की.

12:27 May 25

रांची से बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ ने किया मतदान.

12:26 May 25

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने किया मतदान. राज्य की जनता से बढ़चढ़ कर मतदान करने की अपील की.

12:25 May 25

कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय अपने माता पिता के साथ मतदान करने पहुंची. धुर्वा स्थित एचईसी महिला समिति कैंपस स्थित मतदान केंद्र में की वोटिंग.

12:01 May 25

LOK SABHA ELECTION 2024
मतदान करने नहीं पहुंचे मतदाता

जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के घाटशिला अनुमंडल स्थित धालभूमगढ़ प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय छौडिया बूथ सं 154 पर ग्रामीण नहीं पहुंचे वोट देने. स्वर्णरेखा नदी पप्पू घाट पर पुलिया निर्माण की मांग को लेकर, नरसिंहगढ़ से लेकर कनास गांव तक सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण हैं नाराज.

11:34 May 25

झारखंड की चार सीटों पर 11 बजे तक 27.80 फीसदी वोटिंग हुई है

  • धनबाद-26.06%
  • गिरिडीह- 29.00%
  • जमशेदपुर-28.45%
  • रांची- 28.06%

10:37 May 25

LOK SABHA ELECTION 2024
मतदान करने के बाद परिवार के साथ विधायक लंबोदर महतो

गोमिया विधानसभा क्षेत्र के अपने बूथ पर गोमिया विधायक लंबोदर महतो ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंंनेे सभी से अपील की कि लोग समझदारी से अपने मत का प्रयोग करें.

10:28 May 25

LOK SABHA ELECTION 2024
मतदान करने के बाद विधायक सुदिव्य कुमार सोनू

गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र में गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार ने शनिवार की सुबह गिरिडीह विधायक सबसे पहले हरसिंगरायडीह स्थित 157 नंबर बूथ पर पहुंचे और मतदान किया. यहां विधायक सुदिव्य कुमार ने कहा कि निश्चित रूप से यह चुनाव यह निर्णय करेगा कि देश की बागडोर आनेवाले पांच वर्ष में किसके हाथों में रहेगा. देश की जनता पूरे विवेक के साथ मतदान करेगी.

10:27 May 25

LOK SABHA ELECTION 2024
टाटा स्टील के एमडी सह सीईओ टीवी नरेंद्रन ने मतदान किया

टाटा स्टील के एमडी सह सीईओ टीवी नरेंद्रन ने मतदान किया. जमशेदपुर के बिस्टुपुर के लोयोला स्कूल में उन्होंने मतदान किया.

09:48 May 25

LOK SABHA ELECTION 2024
वोट करने के बाद धनबाद से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह और विधायक जयमंगगल सिंह

बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह ने अपनी पत्नी धनबाद लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के साथ गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के बेरमो विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 111 में मतदान किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी मतदान करने के लिए जरूर मतदान केंद्र पर पहुंचे ताकि लोकतंत्र मजबूत हो सके. धनबाद लोक सभा से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने कहा कि धनबाद की जनता एक बार अपनी बेटी को मौका दे.

09:43 May 25

सुबह सात बजे से ही जमशेदपुर में मतदान की प्रक्रिया जारी है. लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने और राष्ट्रीय कर्तव्यों का निर्वहन के लिए मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्रों पर जुट गए हैं. खासकर युवा, महिला व वृद्ध मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह छह बजे से ही मतदाता कतार में खड़े हो गई थे. जिसके बाद मॉकड्रिल की प्रक्रिया सम्पन्न होते ही मतदान शुरू हो गया. मतदान सुबह सात बजे से लेकर शाम पांच बजे होगा. जमशेदपुर के जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने बताया कि जिले के 1134 भवनों में कुल 1887 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसके अलावा कुल 18,41,646 वोटर्स है. जिनमे 9,24,246 पुरुष और 9,17,272 महिला वोटर्स है. वहीं 128 थर्ड जेंडर वोटर्स भी है जो इस बार वोट करेंगे. जमशेदपुर लोकसभा सीट के तहत कुल 30 वूमेन बूथ होंगे, जहां चार पोलिंग पर्सन महिला ही रहेंगी. 30 बूथों में से 4 जुगसलाई विस, 10 जमशेदपुर पूर्वी और 16 बूथ जमशेदपुर पश्चिम में हैं.

09:33 May 25

झारखंड की 4 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 11.74 फीसदी वोटिंग

  • धनबाद-11.75%
  • गिरिडीह-12.91%
  • जमशेदपुर-10.05%
  • रांची-12.19%

09:27 May 25

धनबाद लोकसभा क्षेत्र के बोकारो विधानसभा के बूथ संख्या 198 में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने अपने पिता और भतीजे के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया. राजेश ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोग अधिक से अधिक संख्या में बाहर निकलकर वोट करें. राजेश ठाकुर ने कहा कि बोकारो धनबाद के लोगों का कांग्रेस के प्रति एक विश्वास रहा है, हालांकि कुछ समय के लिए लोग भटकाव की तरफ चल पड़े थे. लेकिन अब लोगों में बेरोजगारी, पेंशन आदि को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है. सभी लोग इसके लिए वोट करेंगे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के पांच न्याय पर लोग इस बार वोट करने जा रहे हैं.

09:21 May 25

राज्य के पूर्व मंत्री सह विधायक सीपी सिंह भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचे. मतदान करने के बाद विधायक सीपी सिंह ने कहा कि आज उन्होंने देश हित में अपना महत्वपूर्ण मत डाला है. पूरे परिवार के साथ आकर उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि राजधानी का प्रत्येक व्यक्ति घरों से निकलकर अपने अपना मत डालें. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर आने वाली छोटी-मोटी समस्याओं को नजरअंदाज कर अपने मताधिकार का प्रयोग करें ताकि आने वाले समय में आम लोग सरकार से कोई शिकायत ना कर सके. वहीं सीपी सिंह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंची उनकी बेटी ने कहा कि आज उन्होंने देश के विकास के लिए अपना मत डाला है, उन्हें उम्मीद है कि आने वाली सरकार लोगों के मतों का सम्मान करते हुए बेहतर देश निर्माण का काम करेगी.

08:37 May 25

बोकारो में धनबाद लोकसभा क्षेत्र के चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 83 का EVM हुआ खराब, लोग कर रहे हैं हंगामा, मात्र 10 लोग ही डाल पाए हैं वोट

08:00 May 25

LOK SABHA ELECTION 2024
वोटिंग करने के बाद सरयू राय

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के विधायक सरयू राय ने मतदान किया. उन्होंने केएमपीएम वोकेशनल काॅलेज, बिष्टुपुर (पश्चिम भाग) स्थित बूथ संख्या 155 में वोटिंग की.

07:56 May 25

LOK SABHA ELECTION 2024
विधायक अमर बाउरी ने किया मतदान

चंदनकियारी विधायक सह नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने चंदनकियारी बूथ संख्या 219 में मतदान किया. नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी के परिजन भी साथ में थे. उन्होंने सभी मतदाताओं से आग्रह किया कि लोकतंत्र के महापर्व में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए अपना वोट अवश्य दें. पहले मतदान, फिर जलपान.

07:47 May 25

वोटिंग करने के बाद विधायक बिरंचि नारायण पत्रकारों से बात करते हुए (ईटीवी भारत)

धनबाद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले विधानसभा में सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. लोग सुबह से ही लंबी-लंबी लाइनों में कतार लगाकर खड़े हैं और अपने बारी आने का इंतजार कर रहे हैं. बोकारो विधानसभा के आदर्श उच्च विद्यालय में स्थित बूथ संख्या 131 में बोकारो के भाजपा विधायक बिरंचि नारायण ने अपनी पत्नी नीना नारायण के साथ मतदान किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि देश में मजबूत सरकार बनाने के लिए लोग मतदान करें. बताते चलें कि बोकारो जिले में बोकारो और चंदनकियारी विधानसभा धनबाद लोकसभा के अंतर्गत आता है, वहीं गोमिया, बेरमो विधानसभा तथा डुमरी विधान सभा का अंश नावाडीह प्रखंड गिरिडीह लोक सभा अंतर्गत आता है.

07:31 May 25

वोटिंग करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने वोटिंग की. उन्होंने वोट देने के बाद राज्य के मतदाताओं से अपील कि घर से बाहर निकलें और वोटिंग करें. उन्होंने कहा कि मैंने विकास के लिए मतदान किया है. मै हमेशा विकास में रूचि रखता हूं. क्योंकि हमें बनाना है. उन्होंने कहा कि धन तभी बांटा जा सकता है, धन के अलावा कोई और चीज गरीबी नहीं मिटा सकती है. इसलिए धन सृजन केवल विकास के के जरिए ही संभव है.

07:14 May 25

रांची लोकसभा के सदर थाना क्षेत्र स्थित राम लखन सिंह यादव कॉलेज में बने बूथ संख्या 456 में 11 मिनट विलंब से वोटिंग शुरू हुई, ईवीएम में खराबी बनी वजह.

07:07 May 25

मॉक पोल के बाद वोटिंग शुरू. रांची में अहले सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर लोगों की लगी लाइन.

06:37 May 25

LOK SABHA ELECTION 2024
डिजाइन इमेज

गिरिडीह में मुकाबला त्रिकोणीय नजर आ रहा है. यहां मुकाबला बीजेपी की सहयोगी आजसू, जेएमएम और जेबीकेएसएस के प्रत्याशी के बीच है. आजसू से प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी है, जो मौजूदा सांसद है. जेएमएम से प्रत्याशी मथुरा महतो हैं, जो वर्तमान में टुंडी से विधायक हैं. वहीं जेबीकेएसएस से प्रत्याशी जयराम कुमार महतो हैं, जिनकी युवा नेता के रूप में पहचान है.

06:37 May 25

LOK SABHA ELECTION 2024
डिजाइन इमेज

धनबाद में मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. बीजेपी से ढुल्लू महतो प्रत्याशी हैं, जो अभी बाघमारा से विधायक हैं. वही कांग्रेस से अनुपमा सिंह उम्मीदवार हैं, वो बेरमो विधायक अनूप सिंह की पत्नी हैं.

06:37 May 25

LOK SABHA ELECTION 2024
डिजाइन इमेज

जमशेदपुर में मुकाबला बीजेपी और जेएमएम के बीच है. बीजेपी के विद्युत वरण महतो जो मौजूदा सांसद भी हैं , उनका मुकाबला जेएमएम के समीर मोहंती से होगा. समीर मोहंती फिलहाल बहरागोड़ा से विधायक हैं.

06:33 May 25

LOK SABHA ELECTION 2024
डिजाइन इमेज

रांची में मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. जहां बीजेपी के प्रत्याशी और मौजूदा सांसद संजय सेठ का सामना कांग्रेस की यशस्विनी सहाय से होगा. यशस्विनी सहाय पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय की बेटी हैं, वो पहली बार चुनाव मैदान में हैं.

06:24 May 25

झारखंड में लोकसभा की चार सीटों पर वोटिंग

रांचीः झारखंड की चार सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. कुल 93 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जिनकी किस्मत का फैसला 82 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे. आज जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, वो हैं रांची, जमशेदपुर, धनबाद और गिरिडीह. सभी सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

17:35 May 25

छठे में झारखंड की 4 सीटों पर 5 बजे तक 61.41 फीसदी वोटिंग

छठे में झारखंड की 4 सीटों पर 5 बजे तक 61.41 फीसदी वोटिंग

धनबाद-58.90%

गिरिडीह-64.750%

जमशेदपुर-64.30%

रांची- 58.73 %

17:04 May 25

रांची सहित झारखंड की छठे चरण की सभी 4 सीटों पर मतदान का समय खत्म. कुछ मतदान केन्द्र पर खड़े वोटर दे सकेंगे वोट, उसके बाद होगा ईवीएम सील.

15:36 May 25

छठे में झारखंड की 4 सीटों पर 3 बजे तक 54.34 फीसदी वोटिंग

छठे में झारखंड की 4 सीटों पर 3 बजे तक 54.34 फीसदी वोटिंग

धनबाद- 50.69%

गिरिडीह- 57.11%

जमशेदपुर- 56.14%

रांची- 54.25 %

13:32 May 25

झारखंड की 4 सीटों पर 1 बजे तक 42.54 फीसदी वोटिंग

धनबाद- 39.83%

गिरिडीह- 45.82%

जमशेदपुर- 43.44%

रांची- 41.83 %

13:03 May 25

LOK SABHA ELECTION 2024
महेंद्र सिंह धोनी ने किया मतदान

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी अपने मताधिकार का किया प्रयोग. जेवीएम श्यामली में बने मतदान केंद्र पर उन्होंने अपना वोट दिया.

12:40 May 25

धनबाद विधायक राज सिन्हा ने अपनी धर्मपत्नी विनीता सिन्हा, बेटी श्रेया प्रधान और बेटा आदित्य प्रधान के साथ मतदान किया.

12:33 May 25

कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की एवं विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने अपने पैतृक गांव बनहोरा के बूथ संख्या 256 समुदायिक भवन बनहोरा में अपना मतदान किया.

12:31 May 25

वोटिंग करने के बाद के रवि कुमार, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड

लोकतंत्र के इस महापर्व में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार भी अपने परिवार के साथ भागीदारी निभाते नजर आए. रांची के राजकीयकृत मॉडल उच्च विद्यालय बी.एम.पी ग्राउंड डोरंडा स्थित मतदान केंद्र वो सपरिवार पहुंचे. के रवि कुमार ने इस दौरान आम लोगों से परिवार के साथ मतदान केंद्र जाकर वोट देने की अपील की.

12:29 May 25

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने परिवार के साथ मतदान किया. मंत्री बन्ना गुप्ता ने मतदान केंद्र की संख्या 102, डी.बी.एम.एस. कदमा हाई स्कूल, कदमा मेन रोड (पश्चिम भाग) में मत का प्रयोग किया.

12:27 May 25

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास नेअपने परिवार के साथ जमशेदपुर में वोटिंग की. उन्होंने सीतारामडेरा मंडल क्षेत्र स्थित हरिजन मध्य विद्यालय, भालूबासा के 21 नंबर बूथ पर मतदान किया. इस दौरान उन्होंने लोगो से वोट देने की अपील की.

12:27 May 25

रांची से बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ ने किया मतदान.

12:26 May 25

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने किया मतदान. राज्य की जनता से बढ़चढ़ कर मतदान करने की अपील की.

12:25 May 25

कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय अपने माता पिता के साथ मतदान करने पहुंची. धुर्वा स्थित एचईसी महिला समिति कैंपस स्थित मतदान केंद्र में की वोटिंग.

12:01 May 25

LOK SABHA ELECTION 2024
मतदान करने नहीं पहुंचे मतदाता

जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के घाटशिला अनुमंडल स्थित धालभूमगढ़ प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय छौडिया बूथ सं 154 पर ग्रामीण नहीं पहुंचे वोट देने. स्वर्णरेखा नदी पप्पू घाट पर पुलिया निर्माण की मांग को लेकर, नरसिंहगढ़ से लेकर कनास गांव तक सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण हैं नाराज.

11:34 May 25

झारखंड की चार सीटों पर 11 बजे तक 27.80 फीसदी वोटिंग हुई है

  • धनबाद-26.06%
  • गिरिडीह- 29.00%
  • जमशेदपुर-28.45%
  • रांची- 28.06%

10:37 May 25

LOK SABHA ELECTION 2024
मतदान करने के बाद परिवार के साथ विधायक लंबोदर महतो

गोमिया विधानसभा क्षेत्र के अपने बूथ पर गोमिया विधायक लंबोदर महतो ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंंनेे सभी से अपील की कि लोग समझदारी से अपने मत का प्रयोग करें.

10:28 May 25

LOK SABHA ELECTION 2024
मतदान करने के बाद विधायक सुदिव्य कुमार सोनू

गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र में गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार ने शनिवार की सुबह गिरिडीह विधायक सबसे पहले हरसिंगरायडीह स्थित 157 नंबर बूथ पर पहुंचे और मतदान किया. यहां विधायक सुदिव्य कुमार ने कहा कि निश्चित रूप से यह चुनाव यह निर्णय करेगा कि देश की बागडोर आनेवाले पांच वर्ष में किसके हाथों में रहेगा. देश की जनता पूरे विवेक के साथ मतदान करेगी.

10:27 May 25

LOK SABHA ELECTION 2024
टाटा स्टील के एमडी सह सीईओ टीवी नरेंद्रन ने मतदान किया

टाटा स्टील के एमडी सह सीईओ टीवी नरेंद्रन ने मतदान किया. जमशेदपुर के बिस्टुपुर के लोयोला स्कूल में उन्होंने मतदान किया.

09:48 May 25

LOK SABHA ELECTION 2024
वोट करने के बाद धनबाद से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह और विधायक जयमंगगल सिंह

बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह ने अपनी पत्नी धनबाद लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के साथ गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के बेरमो विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 111 में मतदान किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी मतदान करने के लिए जरूर मतदान केंद्र पर पहुंचे ताकि लोकतंत्र मजबूत हो सके. धनबाद लोक सभा से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने कहा कि धनबाद की जनता एक बार अपनी बेटी को मौका दे.

09:43 May 25

सुबह सात बजे से ही जमशेदपुर में मतदान की प्रक्रिया जारी है. लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने और राष्ट्रीय कर्तव्यों का निर्वहन के लिए मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्रों पर जुट गए हैं. खासकर युवा, महिला व वृद्ध मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह छह बजे से ही मतदाता कतार में खड़े हो गई थे. जिसके बाद मॉकड्रिल की प्रक्रिया सम्पन्न होते ही मतदान शुरू हो गया. मतदान सुबह सात बजे से लेकर शाम पांच बजे होगा. जमशेदपुर के जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने बताया कि जिले के 1134 भवनों में कुल 1887 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसके अलावा कुल 18,41,646 वोटर्स है. जिनमे 9,24,246 पुरुष और 9,17,272 महिला वोटर्स है. वहीं 128 थर्ड जेंडर वोटर्स भी है जो इस बार वोट करेंगे. जमशेदपुर लोकसभा सीट के तहत कुल 30 वूमेन बूथ होंगे, जहां चार पोलिंग पर्सन महिला ही रहेंगी. 30 बूथों में से 4 जुगसलाई विस, 10 जमशेदपुर पूर्वी और 16 बूथ जमशेदपुर पश्चिम में हैं.

09:33 May 25

झारखंड की 4 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 11.74 फीसदी वोटिंग

  • धनबाद-11.75%
  • गिरिडीह-12.91%
  • जमशेदपुर-10.05%
  • रांची-12.19%

09:27 May 25

धनबाद लोकसभा क्षेत्र के बोकारो विधानसभा के बूथ संख्या 198 में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने अपने पिता और भतीजे के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया. राजेश ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोग अधिक से अधिक संख्या में बाहर निकलकर वोट करें. राजेश ठाकुर ने कहा कि बोकारो धनबाद के लोगों का कांग्रेस के प्रति एक विश्वास रहा है, हालांकि कुछ समय के लिए लोग भटकाव की तरफ चल पड़े थे. लेकिन अब लोगों में बेरोजगारी, पेंशन आदि को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है. सभी लोग इसके लिए वोट करेंगे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के पांच न्याय पर लोग इस बार वोट करने जा रहे हैं.

09:21 May 25

राज्य के पूर्व मंत्री सह विधायक सीपी सिंह भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचे. मतदान करने के बाद विधायक सीपी सिंह ने कहा कि आज उन्होंने देश हित में अपना महत्वपूर्ण मत डाला है. पूरे परिवार के साथ आकर उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि राजधानी का प्रत्येक व्यक्ति घरों से निकलकर अपने अपना मत डालें. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर आने वाली छोटी-मोटी समस्याओं को नजरअंदाज कर अपने मताधिकार का प्रयोग करें ताकि आने वाले समय में आम लोग सरकार से कोई शिकायत ना कर सके. वहीं सीपी सिंह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंची उनकी बेटी ने कहा कि आज उन्होंने देश के विकास के लिए अपना मत डाला है, उन्हें उम्मीद है कि आने वाली सरकार लोगों के मतों का सम्मान करते हुए बेहतर देश निर्माण का काम करेगी.

08:37 May 25

बोकारो में धनबाद लोकसभा क्षेत्र के चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 83 का EVM हुआ खराब, लोग कर रहे हैं हंगामा, मात्र 10 लोग ही डाल पाए हैं वोट

08:00 May 25

LOK SABHA ELECTION 2024
वोटिंग करने के बाद सरयू राय

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के विधायक सरयू राय ने मतदान किया. उन्होंने केएमपीएम वोकेशनल काॅलेज, बिष्टुपुर (पश्चिम भाग) स्थित बूथ संख्या 155 में वोटिंग की.

07:56 May 25

LOK SABHA ELECTION 2024
विधायक अमर बाउरी ने किया मतदान

चंदनकियारी विधायक सह नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने चंदनकियारी बूथ संख्या 219 में मतदान किया. नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी के परिजन भी साथ में थे. उन्होंने सभी मतदाताओं से आग्रह किया कि लोकतंत्र के महापर्व में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए अपना वोट अवश्य दें. पहले मतदान, फिर जलपान.

07:47 May 25

वोटिंग करने के बाद विधायक बिरंचि नारायण पत्रकारों से बात करते हुए (ईटीवी भारत)

धनबाद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले विधानसभा में सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. लोग सुबह से ही लंबी-लंबी लाइनों में कतार लगाकर खड़े हैं और अपने बारी आने का इंतजार कर रहे हैं. बोकारो विधानसभा के आदर्श उच्च विद्यालय में स्थित बूथ संख्या 131 में बोकारो के भाजपा विधायक बिरंचि नारायण ने अपनी पत्नी नीना नारायण के साथ मतदान किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि देश में मजबूत सरकार बनाने के लिए लोग मतदान करें. बताते चलें कि बोकारो जिले में बोकारो और चंदनकियारी विधानसभा धनबाद लोकसभा के अंतर्गत आता है, वहीं गोमिया, बेरमो विधानसभा तथा डुमरी विधान सभा का अंश नावाडीह प्रखंड गिरिडीह लोक सभा अंतर्गत आता है.

07:31 May 25

वोटिंग करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने वोटिंग की. उन्होंने वोट देने के बाद राज्य के मतदाताओं से अपील कि घर से बाहर निकलें और वोटिंग करें. उन्होंने कहा कि मैंने विकास के लिए मतदान किया है. मै हमेशा विकास में रूचि रखता हूं. क्योंकि हमें बनाना है. उन्होंने कहा कि धन तभी बांटा जा सकता है, धन के अलावा कोई और चीज गरीबी नहीं मिटा सकती है. इसलिए धन सृजन केवल विकास के के जरिए ही संभव है.

07:14 May 25

रांची लोकसभा के सदर थाना क्षेत्र स्थित राम लखन सिंह यादव कॉलेज में बने बूथ संख्या 456 में 11 मिनट विलंब से वोटिंग शुरू हुई, ईवीएम में खराबी बनी वजह.

07:07 May 25

मॉक पोल के बाद वोटिंग शुरू. रांची में अहले सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर लोगों की लगी लाइन.

06:37 May 25

LOK SABHA ELECTION 2024
डिजाइन इमेज

गिरिडीह में मुकाबला त्रिकोणीय नजर आ रहा है. यहां मुकाबला बीजेपी की सहयोगी आजसू, जेएमएम और जेबीकेएसएस के प्रत्याशी के बीच है. आजसू से प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी है, जो मौजूदा सांसद है. जेएमएम से प्रत्याशी मथुरा महतो हैं, जो वर्तमान में टुंडी से विधायक हैं. वहीं जेबीकेएसएस से प्रत्याशी जयराम कुमार महतो हैं, जिनकी युवा नेता के रूप में पहचान है.

06:37 May 25

LOK SABHA ELECTION 2024
डिजाइन इमेज

धनबाद में मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. बीजेपी से ढुल्लू महतो प्रत्याशी हैं, जो अभी बाघमारा से विधायक हैं. वही कांग्रेस से अनुपमा सिंह उम्मीदवार हैं, वो बेरमो विधायक अनूप सिंह की पत्नी हैं.

06:37 May 25

LOK SABHA ELECTION 2024
डिजाइन इमेज

जमशेदपुर में मुकाबला बीजेपी और जेएमएम के बीच है. बीजेपी के विद्युत वरण महतो जो मौजूदा सांसद भी हैं , उनका मुकाबला जेएमएम के समीर मोहंती से होगा. समीर मोहंती फिलहाल बहरागोड़ा से विधायक हैं.

06:33 May 25

LOK SABHA ELECTION 2024
डिजाइन इमेज

रांची में मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. जहां बीजेपी के प्रत्याशी और मौजूदा सांसद संजय सेठ का सामना कांग्रेस की यशस्विनी सहाय से होगा. यशस्विनी सहाय पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय की बेटी हैं, वो पहली बार चुनाव मैदान में हैं.

06:24 May 25

झारखंड में लोकसभा की चार सीटों पर वोटिंग

रांचीः झारखंड की चार सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. कुल 93 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जिनकी किस्मत का फैसला 82 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे. आज जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, वो हैं रांची, जमशेदपुर, धनबाद और गिरिडीह. सभी सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

Last Updated : May 25, 2024, 5:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.