ETV Bharat / state

यूपी में दूसरे चरण की आठ सीटों पर 91 उम्मीदवार, हेमा मालिनी सबसे अमीर - Lok Sabha elections 2024 - LOK SABHA ELECTIONS 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर चुनाव होना है. इन सीटों पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों ने जो हलफनामा दिया है, वह चौंकाने वाला है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 16, 2024, 6:56 PM IST

लखनऊ: दूसरे चरण में लोकसभा की आठ सीटों के लिए कुल 91 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. कुल उम्मीदवारों में 21 पर आपराधिक केस दर्ज हैं, जिसमें 16 पर गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. वहीं, 42 उम्मीदवार करोड़पति हैं. उम्मीदवारों की औसत संपत्ति दस करोड़ से अधिक है. पहले चरण की ही तरह दूसरे चरण में भी बहुजन समाज पार्टी के करोड़पति उम्मीदवार सबसे ज्यादा हैं. बीएसपी के आठों उम्मीदवार करोड़पति हैं. जबकि भाजपा के सात उम्मीदवार करोड़पति हैं. सपा के चार उम्मीदवार और कांग्रेस के तीन उम्मीदवार करोड़पति हैं. ऐसे उम्मीदवार जिनकी संपत्ति 10 करोड़ से ज्यादा है, उनमें बसपा के आठ, भाजपा के सात, सपा और कांग्रेस के चार-चार प्रत्याशी शामिल हैं.

मेरठ से से सबसे कम उम्मीदवार मैदान मेंः एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) द्वारा उम्मीदवारों के हलफनामे में दी गई जानकारी के आधार पर किए गए विश्लेषण के अनुसार कुल 91 उम्मीदवारों में अलीगढ़ से 14, अमरोहा से 12, बागपत से 7, बुलंदशहर (सु) से 6, गौतमबुद्ध नगर से 15, गाजियाबाद से 14, मथुरा से 15 और मेरठ से आठ उम्मीदवार शामिल हैं. एडीआर उम्मीदवारों द्वारा घोषित वित्तीय, आपराधिक, लिंग और शिक्षा सहित तमाम विषयों का विश्लेषण कर अपनी रिपोर्ट जारी करती है.

278 करोड़ की मालकिन हैं हेमा मालिनीः नामांकन करते समय हलफनामे में दर्ज ब्यौरे के आधार पर सबसे अधिक संपत्ति वाले तीन उम्मीदवारों की बात करें, तो इसमें नंबर एक पर भाजपा की हेमा मालिनी हैं, जिनकी चल संपत्ति 29,25,43,804 रुपये और अचल संपत्ति 2,49,68,24,423 रुपये है. हेमा मालिनी की कुल संपत्ति 2,78,93,68,227 रुपये है. वहीं नंबर दो पर भाजपा के ही कंवर सिंह तंवर का नाम आता है, जो अमरोहा से उम्मीदवार बनाए गए हैं. इनकी कुल चल संपत्ति 24,69,98,326 रुपये और अचल संपत्ति 1,90,09,35,000 रुपये औक कुल संपत्ति 2,14,79,33,326 रुपये है. तीसरे नंबर पर भाजपा के गौतमबुद्धनगर से प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा हैं, जिनकी चल संपत्ति 33,93,90,758 रुपये है. अचल संपत्ति की बात करें, तो 49,88,18,345 रुपये है. डॉ शर्मा की कुल संपत्ति 83,82,09,103 रुपये है. हेमा मालिमी की संपत्ति पिछले चुनाव से 278 करोड़ बढ़ चुकी है. वहीं कंवर सिंह तंवर की आय 214 करोड़ और डॉ. महेश शर्मा की 83 करोड़ रुपये बढ़ी है.

दो उम्मीदवार अनपढ़ः वहीं यदि शैक्षिक योग्यता की बात की जाए, तो 33 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता कक्षा पास से 12वीं के बीच बताई है. 52 उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिनकी शैक्षिक योग्यता स्नातक या उससे ज्यादा है. दो प्रत्याशी डिप्लोमाधारी हैं तो दो अन्य ने अपनी शैक्षिक योग्यता के कॉलम में साक्षर लिखा है. कुल उम्मीदवारों में दो असाक्षर भी हैं. कुल उम्मीदवारों में 31 की आयु 25 से 40 वर्ष के बीच है. 42 प्रत्याशियों ने अपनी उम्र 41 से 60 वर्ष के बीच बताई है. वहीं. 18 प्रत्याशी 61 से 80 वर्ष के बीच हैं. दूसरे चरण में सिर्फ नौ महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

लखनऊ: दूसरे चरण में लोकसभा की आठ सीटों के लिए कुल 91 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. कुल उम्मीदवारों में 21 पर आपराधिक केस दर्ज हैं, जिसमें 16 पर गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. वहीं, 42 उम्मीदवार करोड़पति हैं. उम्मीदवारों की औसत संपत्ति दस करोड़ से अधिक है. पहले चरण की ही तरह दूसरे चरण में भी बहुजन समाज पार्टी के करोड़पति उम्मीदवार सबसे ज्यादा हैं. बीएसपी के आठों उम्मीदवार करोड़पति हैं. जबकि भाजपा के सात उम्मीदवार करोड़पति हैं. सपा के चार उम्मीदवार और कांग्रेस के तीन उम्मीदवार करोड़पति हैं. ऐसे उम्मीदवार जिनकी संपत्ति 10 करोड़ से ज्यादा है, उनमें बसपा के आठ, भाजपा के सात, सपा और कांग्रेस के चार-चार प्रत्याशी शामिल हैं.

मेरठ से से सबसे कम उम्मीदवार मैदान मेंः एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) द्वारा उम्मीदवारों के हलफनामे में दी गई जानकारी के आधार पर किए गए विश्लेषण के अनुसार कुल 91 उम्मीदवारों में अलीगढ़ से 14, अमरोहा से 12, बागपत से 7, बुलंदशहर (सु) से 6, गौतमबुद्ध नगर से 15, गाजियाबाद से 14, मथुरा से 15 और मेरठ से आठ उम्मीदवार शामिल हैं. एडीआर उम्मीदवारों द्वारा घोषित वित्तीय, आपराधिक, लिंग और शिक्षा सहित तमाम विषयों का विश्लेषण कर अपनी रिपोर्ट जारी करती है.

278 करोड़ की मालकिन हैं हेमा मालिनीः नामांकन करते समय हलफनामे में दर्ज ब्यौरे के आधार पर सबसे अधिक संपत्ति वाले तीन उम्मीदवारों की बात करें, तो इसमें नंबर एक पर भाजपा की हेमा मालिनी हैं, जिनकी चल संपत्ति 29,25,43,804 रुपये और अचल संपत्ति 2,49,68,24,423 रुपये है. हेमा मालिनी की कुल संपत्ति 2,78,93,68,227 रुपये है. वहीं नंबर दो पर भाजपा के ही कंवर सिंह तंवर का नाम आता है, जो अमरोहा से उम्मीदवार बनाए गए हैं. इनकी कुल चल संपत्ति 24,69,98,326 रुपये और अचल संपत्ति 1,90,09,35,000 रुपये औक कुल संपत्ति 2,14,79,33,326 रुपये है. तीसरे नंबर पर भाजपा के गौतमबुद्धनगर से प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा हैं, जिनकी चल संपत्ति 33,93,90,758 रुपये है. अचल संपत्ति की बात करें, तो 49,88,18,345 रुपये है. डॉ शर्मा की कुल संपत्ति 83,82,09,103 रुपये है. हेमा मालिमी की संपत्ति पिछले चुनाव से 278 करोड़ बढ़ चुकी है. वहीं कंवर सिंह तंवर की आय 214 करोड़ और डॉ. महेश शर्मा की 83 करोड़ रुपये बढ़ी है.

दो उम्मीदवार अनपढ़ः वहीं यदि शैक्षिक योग्यता की बात की जाए, तो 33 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता कक्षा पास से 12वीं के बीच बताई है. 52 उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिनकी शैक्षिक योग्यता स्नातक या उससे ज्यादा है. दो प्रत्याशी डिप्लोमाधारी हैं तो दो अन्य ने अपनी शैक्षिक योग्यता के कॉलम में साक्षर लिखा है. कुल उम्मीदवारों में दो असाक्षर भी हैं. कुल उम्मीदवारों में 31 की आयु 25 से 40 वर्ष के बीच है. 42 प्रत्याशियों ने अपनी उम्र 41 से 60 वर्ष के बीच बताई है. वहीं. 18 प्रत्याशी 61 से 80 वर्ष के बीच हैं. दूसरे चरण में सिर्फ नौ महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

इसे भी पढ़ें-गहनों की शौकीन हेमा मालिनी के पास 7 कारें, संपत्ति अरबों में, करोड़ों की कर्जदार भी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.