ETV Bharat / state

दाखिले का दौर: जानिए दिल्ली के किस विश्वविद्यालय और मेडिकल कॉलेज में कितनी हैं स्नातक की सीटें - Delhi Medical College Admission - DELHI MEDICAL COLLEGE ADMISSION

Delhi Medical College Admission: दिल्ली विश्वविद्यालय ने एमबीबीएस में दाखिले के लिए प्रक्रिया शुरु कर दी है. 16 अगस्त से लेकर 20 अगस्त तक नीट यूजी में पास हुए अभ्यर्थी अपने पसंद के कॉलेज में एमबीबीएस में दाखिले के लिए वरीयता भरेंगे. 24 अगस्त से इस सूची में आवंटित कॉलेज में जाकर छात्र अपने दाखिले के लिए रिपोर्ट करेंगे. ऐसे में आइए जानते हैं दिल्ली के किस विश्वविद्यालय में स्नातक की कितनी सीटें हैं. कितनी सीटें किस श्रेणी के लिए रिजर्व हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 15, 2024, 1:58 PM IST

नई दिल्ली: जून महीने में नीट यूजी और जुलाई महीने में सीयूईटी यूजी का परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद अब दोनों ही परिणाम के आधार पर राजधानी दिल्ली के विश्वविद्यालयों और मेडिकल कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया चल रही है. नेट यूजी के माध्यम से दिल्ली और देश के मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेने के लिए 14 अगस्त से काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसके बाद 16 अगस्त से लेकर 20 अगस्त तक नीट यूजी में पास हुए अभ्यर्थी अपने पसंद के कॉलेज में एमबीबीएस में दाखिले के लिए वरीयता भरेंगे.

21 और 22 अगस्त को होगा सीट आवंटन

इसके बाद 21 और 22 अगस्त को सीट आवंटन किया जाएगा. फिर 23 अगस्त को पहली काउंसलिंग सूची जारी कि जाएगी. इसके बाद 24 अगस्त से इस सूची में आवंटित कॉलेज में जाकर छात्र अपने दाखिले के लिए रिपोर्ट करेंगे. वहीं, दिल्ली विश्वविद्यालय, जेएनयू, जामिया, अंबेडकर यूनिवर्सिटी में स्नातक दाखिलों के लिए पिछले दो सप्ताह से प्रक्रिया शुरू हुई है, जो अभी तक जारी है. ऐसे में आइए जानते हैं दिल्ली के किस विश्वविद्यालय में स्नातक की कितनी सीटें हैं. कितनी सीटें किस श्रेणी के लिए रिजर्व हैं.

दिल्ली विश्वविद्यालय के 68 कॉलेज में बीटेक, बीए एलएलबी और बीबीए एलएलबी सहित स्नातक की कुल 73000 से ज्यादा सीटें हैं. इसी तरह जेएनयू में स्नातक की 700 अंबेडकर विश्वविद्यालय में 1003 और जामिया में बीटेक सहित करीब 5800 सीटें हैं.

विश्वविद्यालय स्नातक की सीटें आरक्षण

विश्वविद्यालय सीटें ओबीसी एससी एसटीमुस्लिममुस्लिम महिलाएंJMI स्टूडेंटकश्मीरी विस्थापितअन्य राज्यदिल्ली निवासी
दिल्ली विश्वविद्यालय73,00027%21% 2% 0 0 0 0 0 0
जेएनयू 70027% 21% 2% 0 0 0 0 0 0
जामिया5800 10% 0 030% 10% 5% 5% 0 5%
अंबेडकर यूनिवर्सिटी 1003 0 0 0 0 0 0 0 15% 85%
आईपी यूनिवर्सिटी 0 0 0 0 0 0 0 15% 85%

दिल्ली के मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सीट

बता दें कि देश भर में एमबीबीएस की एक लाख से ज्यादा सीटें हैं. नीट यूजी की परीक्षा में करीब 24 लाख छात्र बैठे थे, जिसमें से 22 लाख से ज्यादा छात्र ने परीक्षा पास की थी. राजधानी दिल्ली के जो सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं उनमें दाखिले के लिए छात्र-छात्राओं का नीट यूजी का स्कोर कम से कम 600 से अधिक होना चाहिए. इसके साथ ही दिल्ली में टॉप मेडिकल कॉलेज कौन-कौन से हैं और उनमें एमबीबीएस की कितनी सीटें हैं और उनमें रिजर्वेशन की क्या स्थिति है. आइए जानते हैं

मेडिकल कॉलेजएमबीबीएस सीट ओबीसीएससी एसटी
MAMC 250 27% 21% 2%
दिल्ली एम्स 132 27% 21% 2%
वीएमएमसी 170 27% 21% 2%
एबीवीआईएमएस 100 27% 21% 2%
यूसीएमएम 150 27%21% 2%
लेडी हार्डिंग 240 27%21% 2%

यह भी पढ़ें- डीयू ने स्नातक में दाखिले के लिए कॉलेज और कोर्स की वरीयताएं बदलने के लिए खोली विंडो, जानें कब तक है समय

नई दिल्ली: जून महीने में नीट यूजी और जुलाई महीने में सीयूईटी यूजी का परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद अब दोनों ही परिणाम के आधार पर राजधानी दिल्ली के विश्वविद्यालयों और मेडिकल कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया चल रही है. नेट यूजी के माध्यम से दिल्ली और देश के मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेने के लिए 14 अगस्त से काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसके बाद 16 अगस्त से लेकर 20 अगस्त तक नीट यूजी में पास हुए अभ्यर्थी अपने पसंद के कॉलेज में एमबीबीएस में दाखिले के लिए वरीयता भरेंगे.

21 और 22 अगस्त को होगा सीट आवंटन

इसके बाद 21 और 22 अगस्त को सीट आवंटन किया जाएगा. फिर 23 अगस्त को पहली काउंसलिंग सूची जारी कि जाएगी. इसके बाद 24 अगस्त से इस सूची में आवंटित कॉलेज में जाकर छात्र अपने दाखिले के लिए रिपोर्ट करेंगे. वहीं, दिल्ली विश्वविद्यालय, जेएनयू, जामिया, अंबेडकर यूनिवर्सिटी में स्नातक दाखिलों के लिए पिछले दो सप्ताह से प्रक्रिया शुरू हुई है, जो अभी तक जारी है. ऐसे में आइए जानते हैं दिल्ली के किस विश्वविद्यालय में स्नातक की कितनी सीटें हैं. कितनी सीटें किस श्रेणी के लिए रिजर्व हैं.

दिल्ली विश्वविद्यालय के 68 कॉलेज में बीटेक, बीए एलएलबी और बीबीए एलएलबी सहित स्नातक की कुल 73000 से ज्यादा सीटें हैं. इसी तरह जेएनयू में स्नातक की 700 अंबेडकर विश्वविद्यालय में 1003 और जामिया में बीटेक सहित करीब 5800 सीटें हैं.

विश्वविद्यालय स्नातक की सीटें आरक्षण

विश्वविद्यालय सीटें ओबीसी एससी एसटीमुस्लिममुस्लिम महिलाएंJMI स्टूडेंटकश्मीरी विस्थापितअन्य राज्यदिल्ली निवासी
दिल्ली विश्वविद्यालय73,00027%21% 2% 0 0 0 0 0 0
जेएनयू 70027% 21% 2% 0 0 0 0 0 0
जामिया5800 10% 0 030% 10% 5% 5% 0 5%
अंबेडकर यूनिवर्सिटी 1003 0 0 0 0 0 0 0 15% 85%
आईपी यूनिवर्सिटी 0 0 0 0 0 0 0 15% 85%

दिल्ली के मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सीट

बता दें कि देश भर में एमबीबीएस की एक लाख से ज्यादा सीटें हैं. नीट यूजी की परीक्षा में करीब 24 लाख छात्र बैठे थे, जिसमें से 22 लाख से ज्यादा छात्र ने परीक्षा पास की थी. राजधानी दिल्ली के जो सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं उनमें दाखिले के लिए छात्र-छात्राओं का नीट यूजी का स्कोर कम से कम 600 से अधिक होना चाहिए. इसके साथ ही दिल्ली में टॉप मेडिकल कॉलेज कौन-कौन से हैं और उनमें एमबीबीएस की कितनी सीटें हैं और उनमें रिजर्वेशन की क्या स्थिति है. आइए जानते हैं

मेडिकल कॉलेजएमबीबीएस सीट ओबीसीएससी एसटी
MAMC 250 27% 21% 2%
दिल्ली एम्स 132 27% 21% 2%
वीएमएमसी 170 27% 21% 2%
एबीवीआईएमएस 100 27% 21% 2%
यूसीएमएम 150 27%21% 2%
लेडी हार्डिंग 240 27%21% 2%

यह भी पढ़ें- डीयू ने स्नातक में दाखिले के लिए कॉलेज और कोर्स की वरीयताएं बदलने के लिए खोली विंडो, जानें कब तक है समय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.