ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानें, दिल्ली के वोटर्स के लिए वोटिंग के दिन क्या कुछ है खास - SPECIAL FOR DELHI VOTERS

Lok Sabha election 2024: द‍िल्‍ली में आज मतदान हो रहा है. इस बार वोट‍िंग पर्सेंटेज को बढ़ाने के ल‍िए अलग-अलग तरीके अपनाए जा रहे हैं. ज‍िला न‍िर्वाचन अध‍िकार‍ी कार्यालयों के अलावा नगर न‍िकायों की तरफ से भी लोगों को भागीदार बनाने की अनूठी पहल की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 24, 2024, 10:17 AM IST

Updated : May 25, 2024, 7:13 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में लोकसभा चुनाव की वोटिंग को लेकर मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. 25 मई को दिल्ली की सभी सात सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इसे लेकर शनिवार को दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों में सुबह 4 बजे से ट्रेन की सेवाएं शुरू हो गई हैं. वोटिंग के दिन दिल्लीवासियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए मेट्रो ने टाइमिंग में बदलाव किया है.

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि 25 मई को चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात कर्मचारी मेट्रो की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. इसलिए मेट्रो को 4 बजे से शुरू किया गया है. साथ ही बताया कि शनिवार को मेट्रो की सभी लाइनों पर ट्रेनें सुबह 4 से 6 बजे तक 30 मिनट के अंतराल पर चलेंगी. सुबह 6 बजे के बाद पूरे दिन सामान्य तौर पर मेट्रो ट्रेन की सेवाएं चलेंगी.

दिल्ली में डेढ़ हजार बसें चुनाव ड्यूटी में: डीटीसी ने भी चुनाव कर्मियों के लिए 35 रूट पर सुबह चार बजे से बसों का परिचालन करेगी. डीटीसी के अधिकारियों ने बताया कि कुल डेढ़ हजार बसों को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है. ये बसें चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को लाने ले जाने व अन्य कामों में लगाई जाएंगी. ये सभी सीएनजी बसें हैं. इलेक्ट्रिक बसों को चुनाव ड्यूटी में नहीं लगाया गया है. क्योंकि इलेक्ट्रिक बसें डिस्चार्ज होने पर समस्या हो सकती है. इसके अतिरिक्त जो बसें हैं, उन्हें सड़कों पर चलाया जाएगा. मतदान के दिन अवकाश रहेगा. ऐसे में बसों की संख्या कम होने से लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में डेढ़ हजार बसें चुनाव ड्यूटी में लगेगी, इन 35 रूटों पर चलेंगी बसें, जानें सब

रैपिडो देगी फ्री राइड: मतदान के दिन दिल्ली के वोटर को फ्री में मतदान केंद्र तक बाइक द्वारा पहुंचाया जाएगा. इसके लिए ऑनलाइन बाइक-टैक्सी बुकिंग की सुविधा देने वाली कंपनी रैपिडो और दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के बीच एक समझौता हुआ है. जिसके तहत दिल्ली में सभी वोटर को फ्री बाइक की सुविधा दी जाएगी.

बता दें कि दिल्ली में कुल 8 लाख रैपीडो बाइक चालक हैं. वहीं 80 लाख के करीब ओके सब्सक्राइबर हैं. बात की जाए तो दिल्ली में इस बार लोकसभा चुनावों के लिए कुल 1.5 करोड़ रजिस्टर्ड मतदाता है. दिल्ली में वोटिंग के दिन रैपीडो की फ्री बाइक सर्विस लेने के लिए वोटर्स के फोन में रैपीडो ऐप का होना अनिवार्य है.

यह भी पढ़ें- मतदान करने वालों को खान मार्केट में आइटम्स पर मिलेगी 15% की छूट, NDMC की अनूठी पहल

वोटिंग स्याही दिखाने पर विभिन्न रेस्टोरेंट देंगे छूट

नई द‍िल्‍ली नगरपाल‍िक पर‍िषद (एनडीएमसी) ने अपने अधीनस्थ क्षेत्र के उन स्‍टोर्स, रेस्‍टोरेंट और दुकानों की ल‍िस्‍ट जारी की है जहां इंक वोटर्स को ड‍िस्‍काउंट द‍िया जाएगा. इसमें प‍िज्‍जा हट से लेकर प‍िंड ब्‍लूची, हल्‍दीराम, नाथू स्‍वीट्स, केएफसी, सबवे, कैफे कॉपी डे जैसे कुल 92 स्‍टोर्स/शॉप्स/रेस्‍टोरेंट शाम‍िल हैं.

एनडीएमसी अध‍िकार‍ियों के मुताब‍िक 25 मई को चुनाव में ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को भागीदार बनाने को लेकर लगातार प्रयास क‍िए जा रहे हैं. एनडीएमसी की ओर से प‍िछले द‍िनों ऐलान क‍िया था क‍ि खान मार्केट के सभी फूड्स आउटलेट्स पर आइटम्स की खरीद पर 15% की छूट दी जाएगी. यह छूट स‍िर्फ उन लोगों को ही म‍िलेगा जो मतदान करने के बाद स्‍याही का न‍िशान खरीदारी के वक्‍त द‍िखाते हैं.

यह भी पढ़ें- 25 मई को वोटिंग के बाद उठाएं ड‍िस्‍काउंट का फायदा, द‍िल्‍ली में इन 92 जगहों पर म‍िलेंगे स्‍पेशल ऑफर्स

नई दिल्ली: दिल्ली में लोकसभा चुनाव की वोटिंग को लेकर मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. 25 मई को दिल्ली की सभी सात सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इसे लेकर शनिवार को दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों में सुबह 4 बजे से ट्रेन की सेवाएं शुरू हो गई हैं. वोटिंग के दिन दिल्लीवासियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए मेट्रो ने टाइमिंग में बदलाव किया है.

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि 25 मई को चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात कर्मचारी मेट्रो की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. इसलिए मेट्रो को 4 बजे से शुरू किया गया है. साथ ही बताया कि शनिवार को मेट्रो की सभी लाइनों पर ट्रेनें सुबह 4 से 6 बजे तक 30 मिनट के अंतराल पर चलेंगी. सुबह 6 बजे के बाद पूरे दिन सामान्य तौर पर मेट्रो ट्रेन की सेवाएं चलेंगी.

दिल्ली में डेढ़ हजार बसें चुनाव ड्यूटी में: डीटीसी ने भी चुनाव कर्मियों के लिए 35 रूट पर सुबह चार बजे से बसों का परिचालन करेगी. डीटीसी के अधिकारियों ने बताया कि कुल डेढ़ हजार बसों को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है. ये बसें चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को लाने ले जाने व अन्य कामों में लगाई जाएंगी. ये सभी सीएनजी बसें हैं. इलेक्ट्रिक बसों को चुनाव ड्यूटी में नहीं लगाया गया है. क्योंकि इलेक्ट्रिक बसें डिस्चार्ज होने पर समस्या हो सकती है. इसके अतिरिक्त जो बसें हैं, उन्हें सड़कों पर चलाया जाएगा. मतदान के दिन अवकाश रहेगा. ऐसे में बसों की संख्या कम होने से लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में डेढ़ हजार बसें चुनाव ड्यूटी में लगेगी, इन 35 रूटों पर चलेंगी बसें, जानें सब

रैपिडो देगी फ्री राइड: मतदान के दिन दिल्ली के वोटर को फ्री में मतदान केंद्र तक बाइक द्वारा पहुंचाया जाएगा. इसके लिए ऑनलाइन बाइक-टैक्सी बुकिंग की सुविधा देने वाली कंपनी रैपिडो और दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के बीच एक समझौता हुआ है. जिसके तहत दिल्ली में सभी वोटर को फ्री बाइक की सुविधा दी जाएगी.

बता दें कि दिल्ली में कुल 8 लाख रैपीडो बाइक चालक हैं. वहीं 80 लाख के करीब ओके सब्सक्राइबर हैं. बात की जाए तो दिल्ली में इस बार लोकसभा चुनावों के लिए कुल 1.5 करोड़ रजिस्टर्ड मतदाता है. दिल्ली में वोटिंग के दिन रैपीडो की फ्री बाइक सर्विस लेने के लिए वोटर्स के फोन में रैपीडो ऐप का होना अनिवार्य है.

यह भी पढ़ें- मतदान करने वालों को खान मार्केट में आइटम्स पर मिलेगी 15% की छूट, NDMC की अनूठी पहल

वोटिंग स्याही दिखाने पर विभिन्न रेस्टोरेंट देंगे छूट

नई द‍िल्‍ली नगरपाल‍िक पर‍िषद (एनडीएमसी) ने अपने अधीनस्थ क्षेत्र के उन स्‍टोर्स, रेस्‍टोरेंट और दुकानों की ल‍िस्‍ट जारी की है जहां इंक वोटर्स को ड‍िस्‍काउंट द‍िया जाएगा. इसमें प‍िज्‍जा हट से लेकर प‍िंड ब्‍लूची, हल्‍दीराम, नाथू स्‍वीट्स, केएफसी, सबवे, कैफे कॉपी डे जैसे कुल 92 स्‍टोर्स/शॉप्स/रेस्‍टोरेंट शाम‍िल हैं.

एनडीएमसी अध‍िकार‍ियों के मुताब‍िक 25 मई को चुनाव में ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को भागीदार बनाने को लेकर लगातार प्रयास क‍िए जा रहे हैं. एनडीएमसी की ओर से प‍िछले द‍िनों ऐलान क‍िया था क‍ि खान मार्केट के सभी फूड्स आउटलेट्स पर आइटम्स की खरीद पर 15% की छूट दी जाएगी. यह छूट स‍िर्फ उन लोगों को ही म‍िलेगा जो मतदान करने के बाद स्‍याही का न‍िशान खरीदारी के वक्‍त द‍िखाते हैं.

यह भी पढ़ें- 25 मई को वोटिंग के बाद उठाएं ड‍िस्‍काउंट का फायदा, द‍िल्‍ली में इन 92 जगहों पर म‍िलेंगे स्‍पेशल ऑफर्स

Last Updated : May 25, 2024, 7:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.