ETV Bharat / state

Rajasthan: धनतेरस पर खरीद रहे हैं झाड़ू तो भूलकर भी न करें ये गलती, घर लाते समय रखें इन बातों का ध्यान

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार धनतेरस के मौके पर झाड़ू खरीदने को शुभ माना जाता है. ऐसे में कुछ खास बातों पर विशेष ध्यान देना चाहिए.

धनतेरस 2024
धनतेरस पर खरीदें झाड़ू (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 26, 2024, 7:04 AM IST

बीकानेर : धनतेरस के दिन भगवान विष्णु के अवतार भगवान धन्वंतरि की पूजा होती है. माता लक्ष्मी और भगवान कुबेर की भी इस दिन आराधना की जाती है. धनतेरस के दिन बर्तन और सोने-चांदी समेत किसी धातु की वस्तु खरीदना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि झाड़ू माता लक्ष्मी का प्रतीक है. ऐसे में धनतेरस के मौके पर झाड़ू खरीदना भी शुभ होता है, लेकिन कुछ खास बातों पर विशेष ध्यान देना चाहिए.

सींक और फूल वाली झाड़ू खरीदें : वास्तुविद राजेश व्यास बताते हैं कि बाजार में कई तरह की झाड़ू बिकती है, लेकिन धनतेरस में खास झाड़ू खरीदनी चाहिए. सीकों और फूल वाली झाड़ू खरीदें. मान्यता है कि इस तरह की झाड़ू खरीदकर घर लाने से धन संबंधी परेशानियों से राहत मिलती है.

पढ़ें. Rajasthan: दिवाली से पहले क्यों मनाया जाता है धनतेरस, जानिए इस दिन क्या करना चाहिए

घनी फूल झाड़ू खरीदें : धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदने के लिए बाजार जाएं तो ध्यान रखें कि घनी झाड़ू खरीदें. मान्यता है कि झाड़ू जितनी अधिक घनी होगी, उसका सकारात्मक प्रभाव उतना ही अधिक होता.

टूटी झाड़ू न खरीदें : अगर धनतेरस पर सींक वाली झाड़ू खरीद रहे हैं तो ध्यान रखें कि झाड़ू की सींक टूटी हुई न हो. इस तरह की झाड़ू को खंडित माना जाता है. मान्यता है कि टूटी सींक वाली झाड़ू दरिद्रता ला सकती है.

प्लास्टिक वाली झाड़ू न खरीदें : कहा जाता है कि धनतेरस के दिन प्लास्टिक की झाड़ू नहीं खरीदनी चाहिए. प्लास्टिक की झाड़ू इस पावन मौके के लिए उपयुक्त नहीं होती.

पढे़ं. Rajasthan: नहीं होगी अकाल मृत्यु, नरक चतुर्दशी को जलाए यम का दिया, परिवार में आएगी समृद्धि

झाड़ू खरीदने की सही संख्या : झाड़ू को हमेशा सम संख्या में लाना चाहिए, जैसे- 2, 4, 6,8 आदि. ऐसा करने से धन की देवी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

पुरानी झाड़ू का क्या करें ? : कहा जाता है कि पुरानी झाड़ू को धनतेरस के बाद घर के किसी भी काम में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. धनतेरस पर आधी रात के बाद इसे घर से बाहर निकाल देना चाहिए.

धनतेरस पर झाड़ू की पूजा कैसे करें ?: शुभ मुहूर्त में झाड़ू की माता लक्ष्मी की तरह पूजा करें. उसको हल्दी, कुमकुम और चावल लगाएं. उस पर सफेद रंग का धागा बांध दें, जिससे मां लक्ष्मी आपके घर में बनी रहे.

बीकानेर : धनतेरस के दिन भगवान विष्णु के अवतार भगवान धन्वंतरि की पूजा होती है. माता लक्ष्मी और भगवान कुबेर की भी इस दिन आराधना की जाती है. धनतेरस के दिन बर्तन और सोने-चांदी समेत किसी धातु की वस्तु खरीदना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि झाड़ू माता लक्ष्मी का प्रतीक है. ऐसे में धनतेरस के मौके पर झाड़ू खरीदना भी शुभ होता है, लेकिन कुछ खास बातों पर विशेष ध्यान देना चाहिए.

सींक और फूल वाली झाड़ू खरीदें : वास्तुविद राजेश व्यास बताते हैं कि बाजार में कई तरह की झाड़ू बिकती है, लेकिन धनतेरस में खास झाड़ू खरीदनी चाहिए. सीकों और फूल वाली झाड़ू खरीदें. मान्यता है कि इस तरह की झाड़ू खरीदकर घर लाने से धन संबंधी परेशानियों से राहत मिलती है.

पढ़ें. Rajasthan: दिवाली से पहले क्यों मनाया जाता है धनतेरस, जानिए इस दिन क्या करना चाहिए

घनी फूल झाड़ू खरीदें : धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदने के लिए बाजार जाएं तो ध्यान रखें कि घनी झाड़ू खरीदें. मान्यता है कि झाड़ू जितनी अधिक घनी होगी, उसका सकारात्मक प्रभाव उतना ही अधिक होता.

टूटी झाड़ू न खरीदें : अगर धनतेरस पर सींक वाली झाड़ू खरीद रहे हैं तो ध्यान रखें कि झाड़ू की सींक टूटी हुई न हो. इस तरह की झाड़ू को खंडित माना जाता है. मान्यता है कि टूटी सींक वाली झाड़ू दरिद्रता ला सकती है.

प्लास्टिक वाली झाड़ू न खरीदें : कहा जाता है कि धनतेरस के दिन प्लास्टिक की झाड़ू नहीं खरीदनी चाहिए. प्लास्टिक की झाड़ू इस पावन मौके के लिए उपयुक्त नहीं होती.

पढे़ं. Rajasthan: नहीं होगी अकाल मृत्यु, नरक चतुर्दशी को जलाए यम का दिया, परिवार में आएगी समृद्धि

झाड़ू खरीदने की सही संख्या : झाड़ू को हमेशा सम संख्या में लाना चाहिए, जैसे- 2, 4, 6,8 आदि. ऐसा करने से धन की देवी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

पुरानी झाड़ू का क्या करें ? : कहा जाता है कि पुरानी झाड़ू को धनतेरस के बाद घर के किसी भी काम में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. धनतेरस पर आधी रात के बाद इसे घर से बाहर निकाल देना चाहिए.

धनतेरस पर झाड़ू की पूजा कैसे करें ?: शुभ मुहूर्त में झाड़ू की माता लक्ष्मी की तरह पूजा करें. उसको हल्दी, कुमकुम और चावल लगाएं. उस पर सफेद रंग का धागा बांध दें, जिससे मां लक्ष्मी आपके घर में बनी रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.