नई दिल्ली: सनातन धर्म में गणेश चतुर्थी का विशेष महत्व है. यही वजह है कि देशभर में गणेश उत्सव की धूम है. महाराष्ट्र में गणेश उत्सव को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में भी गणेश चतुर्थी को धूमधाम से मनाया जा रहा है. गणेश उत्सव के शुभ मुहूर्त को लेकर दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर का कहना है कि 7 सितंबर को स्थिर लग्न के दौरान भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित करना शुभ होगा.
कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने बताया कि भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी के दिन से गणेश उत्सव का शुभारंभ हो जाता है और अगले 10 दिनों तक चलता है. प्रतिदिन भगवान गणेश की पूजा अर्चना विधिवत रूप से होती है. विघ्नहर्ता भगवान गणेश की प्रतिमा का स्थापना स्थिर लग्न में शुभ होता है. इस वर्ष शनिवार को 11:23 से लेकर 1:42 तक का शुभ मुहूर्त है. इस दौरान भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित करना शुभ माना गया है.
कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने आगे कहा कि गणेश उत्सव को लेकर दिल्ली में भी उत्साह है. दिल्ली के राजा के नाम से व अन्य कई नाम से पंडाल बनाए जा रहे हैं, जहां भक्त भगवान गणेश की प्रतिमा को स्थापित कर पूजा अर्चना कर रहे हैं. इसके अलावे लोग अपने घरों पर भी प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना कर रहे हैं.
भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाई जाती है गणेश चतुर्थीः हर साल भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी मनाई जाती है. जो गणेशजन्मोत्सव के रूप में मनाई जाती है. जहां गणेश चतुर्थी के दिन से गणेश उत्सव की शुरुआत होती है. वहीं, इसका समापन अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश विसर्जन के साथ होगा.
ये भी पढ़ें: