ETV Bharat / state

भीलवाड़ा नगर परिषद बना नगर निगम, सांसद बोले- यह बजट गरीब और इंफ्रास्ट्रक्चर को समर्पित - Rajasthan Budget 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 10, 2024, 8:41 PM IST

वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बुधवार को विधानसभा में पूर्ण कालिक बजट पेश किया. भीलवाड़ा में रोड, भीलवाड़ा को नगर परिषद से नगर निगम बनाने, औद्योगिक क्षेत्र का विकास, गुलाबपुरा कस्बे में महाविद्यालय सहित कई घोषणाएं की है, जिससे भीलवाड़ा के आमजन में खुशी है.

भाजपा के पदाधिकारियों और राजनेताओं में खुशी का माहौल
भाजपा के पदाधिकारियों और राजनेताओं में खुशी का माहौल (ETV Bharat Bhilwara)
किसने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Bhilwara)

भीलवाड़ा. प्रदेश सरकार की ओर से बुधवार को पेश किए गए बजट में भीलवाड़ा को काफी सौगात मिली है. मुख्यतः भीलवाड़ा नगर परिषद को नगर निगम बनाए जाने की घोषणा के बाद भाजपा के पदाधिकारियों और राजनेताओं ने सांसद और सभापति का मुंह मीठा करवाकर खुशी जाहिर की है. भीलवाड़ा नगर परिषद के सभापति राकेश पाठक ने भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल को माला पहनाकर, मुंह मीठा करवाया.

पहला महापौर बनने का सौभाग्य मिला : भीलवाड़ा नगर परिषद के सभापति राकेश पाठक ने कहा कि बजट में भीलवाड़ा नगर परिषद को नगर निगम बनाने की घोषणा की है, जिसकी बहुत खुशी है. यह भीलवाड़ा शहर के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा. केंद्र व राज्य सरकार की कई योजनाएं होती हैं. वह नगर निगम के स्तर पर क्रियान्वित होती हैं. भीलवाड़ा को नगर निगम बनाने के लिए हम पिछले 6-8 महीने से लगातार प्रयास कर रहे हैं, जिसमें हम आज सफल हुए. इसके लिए भीलवाड़ा नगर परिषद का एरिया एलिजिबल है. यह जनता का आशीर्वाद और ईश्वर की कृपा है कि मुझे पहला महापौर बनने का सौभाग्य मिला.

पढ़ें. भजनलाल सरकार के पहले बजट में चिकित्सा और खेल को मिली ये बड़ी सौगात - Rajasthan Budget 2024

बजट गरीबों व इंफ्रास्ट्रक्चर को समर्पित : सांसद दामोदर अग्रवाल ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज के बजट में राजस्थान के विकास को नई राह दी है. यह बजट गरीबों व इंफ्रास्ट्रक्चर को समर्पित है. भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र की दृष्टि से भीलवाड़ा को नगर निगम में बनाने की घोषणा करना बहुत ही अहम है. भीलवाड़ा के ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए 150 करोड़ का आवंटन किया है, जिससे भीलवाड़ा शहर में आरोबी और एलिवेटेड रोड की राह आसान हो गई है. भीलवाड़ा टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए अलग टेक्सटाइल पॉलिसी व एमएसएमई के लिए अलग एमएसएमई पॉलिसी बनाने के साथ ही भीलवाड़ा से जयपुर नया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे की घोषणा कनेक्टिविटी व विकास के लिए आज के दौर में बहुत अहम है.

किसने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Bhilwara)

भीलवाड़ा. प्रदेश सरकार की ओर से बुधवार को पेश किए गए बजट में भीलवाड़ा को काफी सौगात मिली है. मुख्यतः भीलवाड़ा नगर परिषद को नगर निगम बनाए जाने की घोषणा के बाद भाजपा के पदाधिकारियों और राजनेताओं ने सांसद और सभापति का मुंह मीठा करवाकर खुशी जाहिर की है. भीलवाड़ा नगर परिषद के सभापति राकेश पाठक ने भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल को माला पहनाकर, मुंह मीठा करवाया.

पहला महापौर बनने का सौभाग्य मिला : भीलवाड़ा नगर परिषद के सभापति राकेश पाठक ने कहा कि बजट में भीलवाड़ा नगर परिषद को नगर निगम बनाने की घोषणा की है, जिसकी बहुत खुशी है. यह भीलवाड़ा शहर के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा. केंद्र व राज्य सरकार की कई योजनाएं होती हैं. वह नगर निगम के स्तर पर क्रियान्वित होती हैं. भीलवाड़ा को नगर निगम बनाने के लिए हम पिछले 6-8 महीने से लगातार प्रयास कर रहे हैं, जिसमें हम आज सफल हुए. इसके लिए भीलवाड़ा नगर परिषद का एरिया एलिजिबल है. यह जनता का आशीर्वाद और ईश्वर की कृपा है कि मुझे पहला महापौर बनने का सौभाग्य मिला.

पढ़ें. भजनलाल सरकार के पहले बजट में चिकित्सा और खेल को मिली ये बड़ी सौगात - Rajasthan Budget 2024

बजट गरीबों व इंफ्रास्ट्रक्चर को समर्पित : सांसद दामोदर अग्रवाल ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज के बजट में राजस्थान के विकास को नई राह दी है. यह बजट गरीबों व इंफ्रास्ट्रक्चर को समर्पित है. भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र की दृष्टि से भीलवाड़ा को नगर निगम में बनाने की घोषणा करना बहुत ही अहम है. भीलवाड़ा के ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए 150 करोड़ का आवंटन किया है, जिससे भीलवाड़ा शहर में आरोबी और एलिवेटेड रोड की राह आसान हो गई है. भीलवाड़ा टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए अलग टेक्सटाइल पॉलिसी व एमएसएमई के लिए अलग एमएसएमई पॉलिसी बनाने के साथ ही भीलवाड़ा से जयपुर नया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे की घोषणा कनेक्टिविटी व विकास के लिए आज के दौर में बहुत अहम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.