नई दिल्ली: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने जेएनयू छात्रसंघ चुनाव 2024 चुनाव के लिए क्रमशः अध्यक्ष, उपाध्याय, सचिव तथा संयुक्त सचिव पद के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है. इसमें उमेश चंद्र अजमीरा को अध्यक्ष, दीपिका शर्मा को उपाध्यक्ष, अर्जुन आनंद को सचिव तथा गोविन्द डांगी को संयुक्त सचिव पद के लिए प्रत्याशी नामित किया गया है. इसके अलावा काउंसलर के पद के लिए भी एबीवीपी ने 42 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है. इन 42 काउंसलरों का चुनाव, 16 स्कूल्स और कई स्पेशल कंबाइंड सेंटर्स में संपन्न होगा. शनिवार को चुनाव नामांकन से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि थी. साथ ही 20 मार्च को प्रेसीडेंशियल डिबेट व 22 मार्च को चुनाव होगा.
सेंट्रल पैनल के उम्मीदवार
अध्यक्ष: उमेश चंद्र अजमीरा
उमेश मूलत: वारंगल, तेलंगाना के निवासी हैं. इन्होंने निजाम कॉलेज हैदराबाद से राजनीति शास्त्र में स्नातक किया है. इसके बाद इन्होंने जेएनयू के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज से स्नातकोत्तर व एमफिल की उपाधि प्राप्त की. वर्तमान में उमेश, स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के शोधार्थी हैं.
उपाध्यक्ष: दीपिका शर्मा
दीपिका मूलत: भिवानी, हरियाणा की निवासी हैं. इन्होंने दौलत राम कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से लाइफ साइंसेंस में स्नातक किया है. वहीं जेएनयू से इन्होंने स्कूल ऑफ एनवायरमेंटल साइंसेज में स्नातकोत्तर किया है. वर्तमान में दीपिका स्कूल ऑफ एनवायरमेंटल साइंसेज में ही पीएचडी की छात्रा हैं.
सचिव: अर्जुन आनंद
अर्जुन मूलत: हिमाचल प्रदेश के निवासी हैं. इन्होंने गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज धर्मशाला से भूगोल विषय में स्नातक, पंजाब यूनिवर्सिटी से राजनीतिक विज्ञान एवं हिमाचल सेंट्रल यूनिवर्सिटी से दर्शनशास्त्र में स्नातकोत्तर किया है. वर्तमान में अर्जुन, स्पेशल सेंटर फॉर नॉर्थ ईस्ट स्टडीज के शोधार्थी हैं.
संयुक्त सचिव: गोविन्द डांगी
गोविन्द मूलत: मध्यप्रदेश के निवासी हैं. उन्होंने इलाहाबाद एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट से बीएससी एग्रीकल्चर में स्नातक किया है. वहीं जेएनयू से इन्होंने इंटरनेशनल स्टडीज एंड एरिया स्टडीज में स्नातकोत्तर व अमेरिकन स्टडीज में एमफिल किया है. वर्तमान में गोविंद, स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के शोधार्थी हैं.
एबीवीपी जेएनयू के मंत्री विकास पटेल ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जेएनयू के इन्फ्रास्ट्रक्चर को ठीक करने, छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने, उचित व मजबूत प्रतिनिधित्व प्रदान करने एवं सस्ती शिक्षा उपलब्ध कराने आदि विषयों को उठाएगी. हमनें साल के 365 दिन जेएनयू के छात्रों के बीच रहकर उनके हक की लड़ाई लड़ी है और हम इन्हीं कार्यों को लेकर छात्रों के बीच जायेंगे.
यह भी पढ़ें-जेएनयू छात्र संघ चुनाव में चुनाव आचार संहिता के ये हैं नियम, उल्लंघन करने पर निरस्त होता है नामांकन