ETV Bharat / state

धमतरी में बेकाबू गुंडों का कहर, गौरा गौरी विसर्जन के दौरान युवक की हत्या, एक की हालत गंभीर - MURDER IN DHAMTARI

गुंडों ने बीच सड़क पर दो लोगों को चाकू मारकर जख्मी कर दिया. एक की मौत हो गई जबकी दूसरे की हालत गंभीर है.

MURDER IN DHAMTARI
चाकूबाजी में गई जान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 3, 2024, 10:50 AM IST

धमतरी: बेखौफ बदमाशों का कहर धमतरी में दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. शनिवार को भीड़ भाड़ वाले इलाके में बदमाशों ने दो लोगों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. बदमाशों के हमले में एक युवक की मौत हो गई जबकी दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. जख्मी युवक का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि गौरा गौरी विसर्जन के दौरान विवाद हुआ जिसके बाद बदमाशों ने दो लोगों पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए. घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है.

चाकूबाजी में एक की मौत, एक हालत गंभीर: चाकूबाजी की घटना के बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया. घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उनको रायपुर रेफर किया गया. रेफर किए जाने के तुरंत बाद एक की मौत हो गई. घटना के बाद से वार्ड के लोगों में भारी गुस्सा है. वारदात वाली जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना का वीडियो भी रिकार्ड हुआ है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि बदमाश युवकों पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर रहा है. मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को बचाने की कोई कोशिन नहीं की.

गुंडों ने उतारा मौत के घाट (ETV Bharat)

हत्या की वारदात घटित हुई है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. जांच शुरु कर दी गई है. दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. :कोतवाली थाना प्रभारी

सुभाष वार्ड में पसरा मातम: स्थानीय लोगों को कहना है कि जिस शख्स की मौत हुई और जो घायल है दोनों सुभाष नगर वार्ड के रहने वाले हैं. घटना की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जिला अस्पताल में जमा हो गए. स्थानीय लोगों ने घटना के दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है.

स्टील सिटी भिलाई में मर्डर, चाकू से वार कर उतारा मौत के घाट
धमतरी में घूरकर देखा तो उतार दिया मौत के घाट, दो आरोपी गिरफ्तार
बोरा नदी पर करने गया शिकार, बौरीडांड में घर पर मच गई चीख पुकार

धमतरी: बेखौफ बदमाशों का कहर धमतरी में दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. शनिवार को भीड़ भाड़ वाले इलाके में बदमाशों ने दो लोगों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. बदमाशों के हमले में एक युवक की मौत हो गई जबकी दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. जख्मी युवक का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि गौरा गौरी विसर्जन के दौरान विवाद हुआ जिसके बाद बदमाशों ने दो लोगों पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए. घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है.

चाकूबाजी में एक की मौत, एक हालत गंभीर: चाकूबाजी की घटना के बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया. घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उनको रायपुर रेफर किया गया. रेफर किए जाने के तुरंत बाद एक की मौत हो गई. घटना के बाद से वार्ड के लोगों में भारी गुस्सा है. वारदात वाली जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना का वीडियो भी रिकार्ड हुआ है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि बदमाश युवकों पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर रहा है. मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को बचाने की कोई कोशिन नहीं की.

गुंडों ने उतारा मौत के घाट (ETV Bharat)

हत्या की वारदात घटित हुई है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. जांच शुरु कर दी गई है. दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. :कोतवाली थाना प्रभारी

सुभाष वार्ड में पसरा मातम: स्थानीय लोगों को कहना है कि जिस शख्स की मौत हुई और जो घायल है दोनों सुभाष नगर वार्ड के रहने वाले हैं. घटना की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जिला अस्पताल में जमा हो गए. स्थानीय लोगों ने घटना के दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है.

स्टील सिटी भिलाई में मर्डर, चाकू से वार कर उतारा मौत के घाट
धमतरी में घूरकर देखा तो उतार दिया मौत के घाट, दो आरोपी गिरफ्तार
बोरा नदी पर करने गया शिकार, बौरीडांड में घर पर मच गई चीख पुकार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.