गया: शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव केके पाठक गया के मानपुर को पहुंचे. जहां मानपुर स्थित गौरी कन्या उच्च विद्यालय का केके पाठक ने निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यालय में बीपीएससी के तहत शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों से बातचीत की. अभ्यर्थियों से केके पाठक ने पूछा कि पेपर कैसा है. कुछ अभ्यर्थियों ने पेपर कठिन तो कुछ अभ्यर्थियों ने कुछ सवाल कठिन और कुछ आसान होने की बात कही. वहीं, नियोजित शिक्षकों को राहत मिलने के संकेत मिले हैं.
गया में केके पाठक ने किया स्कूल का निरीक्षण: बिहार के गया में मानपुर स्थित गौरी कन्या उच्च विद्यालय का केके पाठक ने निरीक्षण किया. सक्षमता परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव केके पाठक का जवाब राहत भरा था. सक्षमता परीक्षा का अटेम्प्ट और बढ़ाए जाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि सरकार चुनाव बाद सरकार बड़ा निर्णय लेगी. उन्होंने नियोजित शिक्षकों को राहत देते कहा कि सक्षमता परीक्षा का अटेम्प्ट और बढ़ाया जाएगा.बता दें कि सक्षमता परीक्षा को लेकर शिक्षकों में रोष है.
बिल्डिंग के विस्तार का दिया निर्देश: शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव केके पाठक ने गया के गौरी कन्या उच्च विद्यालय के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने निर्देश दिया कि स्कूल की बिल्डिंग का विस्तार किया जाए. इसका काम शीघ्र शुरू करने को लेकर केके पाठक ने निर्देश दिए. वहीं, विद्यालय के बेंच को लेकर कहा कि जो घटिया है, उसे वापस करें, कोई गलती न करें. मौके पर मौजूद इंजीनियर को भी केके पाठक ने निर्देश दिए. केके पाठक के रहने के दौरान पूरे समय तक विद्यालय में हड़कंप रहा.
ये भी पढ़ें
राजभवन और शिक्षा विभाग आमने-सामने, 9 मार्च की बैठक में कुलपतियों को नहीं मिली जाने की अनुमति
IAS KK Pathak केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए दिल्ली, शिक्षा विभाग में बड़े बदलाव के लिए किए जाएंगे याद