कटिहार : तो क्या शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक मान गए है? यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि उन्होंने सुबह 10 से शाम 4 बजे तक स्कूल टाइमिंग की बात कही है. कटिहार में स्कूल निरिक्षण के दौरान केके पाठक ने शिक्षकों से कहा कि थोड़ा पहले आइये और बाद में जाइये. कुल मिलाकर सीएम नीतीश का दबाव साफ दिखा है.
''सरकार ने तो फैसला कर ही लिया है. अब तो 10 से 4 तक स्कूल होंगे. लेकिन आपलोग थोड़ा पहले आइये और बाद में जाइए. जो कमजोर बच्चे हैं उसपर जरूर ध्यान दें. अगर आठवीं का बच्चा एक पन्ना भी नहीं पढ़ पा रहा है तो सोचनो की जरूरत है. ये तो हिन्दी की बात है. गणित और विज्ञान की बात ही छोड़िए.''- केके पाठक, एसीएस, शिक्षा विभाग
नीतीश कुमार को सदन में देना पड़ा था जवाब : बता दें कि, केके पाठक 9 से 5 स्कूल टाइमिंग पर अड़े हुए थे. इसको लेकर विधानसभा से लेकर विधान परिषद तक में हंगामा हुआ था. बाद में सीएम नीतीश कुमार ने सदन में कहा था कि स्कूल की टाइमिंग 10 से 4 होगी. 15 मिनट पहले शिक्षक आएंगे और 15 मिनट बाद जाएंगे. हालांकि इसके बाद भी केके पाठक अधिकारियों को अपने पूर्व के निर्देश मानने को कहते रहे.
नीतीश के साथ खड़े हुए BJP-JDU नेता : केके पाठक अड़ियल रुख पर जेडीयू विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा था कि, 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान ब्रह्म वाक्य है. इसे कोई नहीं काट सकता है. स्कूल तो 10 से 4 ही चलेंगे.' यही नहीं जेडीयू और बीजेपी के नेताओं ने भी नीतीश कुमार के समर्थन में बयान दिया था.
ये भी पढ़ें :-
'सरकारी स्कूलों का समय 10 से 4 बजे तक ही रहेगा', सदन में बोले CM- केके पाठक से बात करूंगा
'केके पाठक ईमानदार अफसर', नीतीश कुमार बोले- 'शिक्षकों को 15 मिनट पहले स्कूल आना होगा'
केके के आने के बाद गांव-देहात होने लगी पढ़ाई, CM के बाद जदयू के दो नेता भी उतरे बचाव में