खंडवा: हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार का जन्मदिन खंडवा के गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा. 2 से 5 अगस्त को शहर में कार्यक्रम होंगे. किशोर कुमार के घर से लेकर नगर निगम तक सजावट की तैयारी कर ली गई है. पिछले दो वर्षों से यह सिलसिला चल रहा है. इस उपलक्ष्य में 2 से 5 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे.
जन्मदिवस पर प्रतियोगिताएं होंगी आयोजित
किशोर कुमार का जन्मदिन 4 अगस्त को है. प्रदेश सरकार उनके जन्मदिन को खंडवा के गौरव दिवस के रूप में मनाएंगी. इस उपलक्ष्य में 2 से 5 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे. कार्यक्रमों की शुरुआत 2 अगस्त से होगी. जबकि 3 अगस्त की सुबह नगर निगम चौक से प्रभातफेरी निकाल कर की जाएगी. इसमें रंग बिरंगी वेशभूषा में विद्यार्थी शामिल होंगे. वहीं 3 अगस्त की शाम 6 बजे से केवलराम पेट्रोल पम्प चौराहे पर बैंड प्रतियोगिता, फूड स्टॉल, योग प्रदर्शन, स्थानीय कलाकारों की ओर्केस्ट्रा, क्विज सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे. इस दौरान रंग बिरंगी आतिशबाजी भी की जाएगी. शहर के महाविद्यालयों में निबंध, रंगोली सहित अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी.
खंडवा की संस्कृति पर झांकिया की जाएगी प्रदर्शित
कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने बताया कि "4 अगस्त को किशोर कुमार का जन्म दिवस खंडवा के गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा. 4 अगस्त की दोपहर 12 बजे से घंटाघर से गौरव यात्रा आयोजित की जाएगी. जिसमें गणगौर लोक नृत्य, काठी नृत्य, आदिवासी नृत्य, प्रस्तुत किए जाएंगे. इसके साथ ही खंडवा की संस्कृति और गौरव को प्रदर्शित करती हुई झांकियां रहेंगी.
यहां पढ़ें... 'पल-पल दिल के पास तुम रहते हो...' कुछ इस अंदाज में मना हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार का बर्थडे खंडवा में मोहन यादव का दिखा अलग अंदाज, झाड़ू उठाकर कर डाली दादाजी धाम की सफाई |
मंडी में किशोर नाइट का होगा आयोजन
4 अगस्त की शाम को पुरानी अनाज मंडी के प्रांगण में किशोर नाइट का आयोजन भी किया जाएगा. 5 अगस्त को पुरानी अनाज मंडी में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा. इस तरह किशोर कुमार के जन्मदिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.