ETV Bharat / state

किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा ने एमएसपी व स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने की मांग को लेकर निकला ट्रैक्टर मार्च - Tractor March In Greater Noida - TRACTOR MARCH IN GREATER NOIDA

स्वतंत्रता दिवस पर किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास प्रधान के नेतृत्व में संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीति के आह्वान पर ट्रैक्टर मार्च निकाला. यह मार्च एमएसपी एवं स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करने सहित अन्य समस्याओं को लेकर निकल गया.

ncr news
किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 15, 2024, 7:46 PM IST

किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा (ETV Bharat)

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा में स्वतंत्रता दिवस पर बृहस्पतिवार को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा गैर राजनीति ने ट्रैक्टर मार्च निकाला. इसमें एमएसपी एवं स्वामीनाथन रिपोर्ट, आवासीय भूखंड, बढ़ा हुआ अतिरिक्त मुआवजा व स्थानीय युवाओं के रोजगार सहित अन्य समस्याओं को लेकर ट्रैक्टर मार्च निकाला गया. ट्रैक्टर मार्च जतन भाटी सेक्टर- 4 गोल चक्कर से P3 गोल चक्कर तक निकल गया. इस दौरान भारी संख्या में किसान शामिल हुए. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस बल को तैनात किया गया.

ncr news
किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा का ट्रैक्टर मार्च (ETV Bharat)

वहीं गौतमबुद्ध नगर में तीनों प्राधिकरणों द्वारा किसानों की समस्याओं का निस्तारण नहीं किया जा रहा है. किसान लगातार अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन प्राधिकरण के अधिकारी किसानों की मांगों को सुनने को तैयार नहीं है. इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आलोक नागर और महासचिव कृष्ण नागर ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चे के राष्ट्रीय आह्वान पर यह ट्रैक्टर मार्च निकाला गया है. पिछले किसान आंदोलनों में शहीद हुए किसान परिवारों को मुआवजा दिया जाए एवं किसानों पर दर्ज मुकदमे भी वापस लिए जाएं. साथ ही स्वामीनाथन आयोग का गठन कर किसानों का कर्ज माफ किया जाए. गौतमबुद्ध नगर में तीनों प्राधिकरण नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और यमुना प्राधिकरण में 10% आवासीय भूखंड, अतिरिक्त मुआवजा, आबादी नियमावली एवं स्थानीय युवाओं को उद्योगों में रोजगार की मांग को लेकर सैकड़ों लोग ट्रैक्टरों के साथ ट्रैक्टर मार्च में शामिल हुए.

NCR
किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा (ETV Bharat)

संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेश भाटी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को गुमराह कर रही है. हरियाणा सरकार ने किसानों का रास्ता रोक रखा है. 5 फरवरी से हरियाणा के बॉर्डर पर बैठे किसानों के साथ हरियाणा सरकार गलत व्यवहार कर रही है.

ये भी पढ़ें: गन्ने पर सरकार का घोषित FRP नाकाफी : वीएम सिंह

किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा (ETV Bharat)

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा में स्वतंत्रता दिवस पर बृहस्पतिवार को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा गैर राजनीति ने ट्रैक्टर मार्च निकाला. इसमें एमएसपी एवं स्वामीनाथन रिपोर्ट, आवासीय भूखंड, बढ़ा हुआ अतिरिक्त मुआवजा व स्थानीय युवाओं के रोजगार सहित अन्य समस्याओं को लेकर ट्रैक्टर मार्च निकाला गया. ट्रैक्टर मार्च जतन भाटी सेक्टर- 4 गोल चक्कर से P3 गोल चक्कर तक निकल गया. इस दौरान भारी संख्या में किसान शामिल हुए. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस बल को तैनात किया गया.

ncr news
किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा का ट्रैक्टर मार्च (ETV Bharat)

वहीं गौतमबुद्ध नगर में तीनों प्राधिकरणों द्वारा किसानों की समस्याओं का निस्तारण नहीं किया जा रहा है. किसान लगातार अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन प्राधिकरण के अधिकारी किसानों की मांगों को सुनने को तैयार नहीं है. इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आलोक नागर और महासचिव कृष्ण नागर ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चे के राष्ट्रीय आह्वान पर यह ट्रैक्टर मार्च निकाला गया है. पिछले किसान आंदोलनों में शहीद हुए किसान परिवारों को मुआवजा दिया जाए एवं किसानों पर दर्ज मुकदमे भी वापस लिए जाएं. साथ ही स्वामीनाथन आयोग का गठन कर किसानों का कर्ज माफ किया जाए. गौतमबुद्ध नगर में तीनों प्राधिकरण नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और यमुना प्राधिकरण में 10% आवासीय भूखंड, अतिरिक्त मुआवजा, आबादी नियमावली एवं स्थानीय युवाओं को उद्योगों में रोजगार की मांग को लेकर सैकड़ों लोग ट्रैक्टरों के साथ ट्रैक्टर मार्च में शामिल हुए.

NCR
किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा (ETV Bharat)

संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेश भाटी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को गुमराह कर रही है. हरियाणा सरकार ने किसानों का रास्ता रोक रखा है. 5 फरवरी से हरियाणा के बॉर्डर पर बैठे किसानों के साथ हरियाणा सरकार गलत व्यवहार कर रही है.

ये भी पढ़ें: गन्ने पर सरकार का घोषित FRP नाकाफी : वीएम सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.