ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में हुई किसान महापंचायत में दर्शनपाल का बड़ा बयान, बोले- 'किसान आंदोलन में किसानों ने बनाया माहौल, कांग्रेस नहीं उठा पाई फायदा' - KISAN MAHAPANCHAYAT IN KURUKSHETRA

कुरुक्षेत्र में किसानों ने महापंचायत की और किसान नेता दर्शन पाल ने विवादित बयान दिया. खबर में विस्तार से जानें

Kisan Mahapanchayat in Kurukshetra
Kisan Mahapanchayat in Kurukshetra (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 5, 2024, 3:05 PM IST

Updated : Nov 5, 2024, 4:56 PM IST

कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सुमित किसान मोर्चा के आह्वान पर आज किसान पंचायत की जा रही है. जहां पर हरियाणा और पंजाब से संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले कई किसान संगठन यहां पर पहुंचे हैं. सैकड़ों की संख्या में किसान इस पंचायत में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं. यह किसान महापंचायत कुरुक्षेत्र के सेक्टर 2 में स्थित देवीलाल पार्क में आयोजित हो रही है. किसान पंचायत का मुख्य उद्देश्य है कि किसानों पर जो फसल अवशेष जलाने के ऊपर मामले दर्ज हुए जुर्माना लगाए गए और डीएपी की कमी अहम मुद्दा है.

दर्शन पाल का विवादित बयान: किसान महापंचायत के बाद किसान नेता दर्शन पाल ने एक विवादित बयान दिया है. पहले भी इस प्रकार का बयान गुरनाम सिंह चढूनी दे चुके हैं. किसान नेता दर्शन पालने कहा कि किसान आंदोलन में किसानों ने कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने का काम किया था. लेकिन कांग्रेस पार्टी उसका फायदा नहीं उठा पाई. पंजाब की अगर बात करें पंजाब में आम आदमी पार्टी ने किसान आंदोलन का भरपूर फायदा उठाया है और वहां पर सत्ता परिवर्तन हुआ है.

इस सवाल भागते नजर आए किसान नेता: किसान नेता दर्शन पाल ने कहां कि हमने भाजपा के खिलाफ चुनाव में माहौल तैयार किया. लेकिन कांग्रेस व दूसरे राजनीतिक दल इसका फायदा नहीं उठा पाए. इसी प्रकार का एक बयान पहले किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी भी दे चुके हैं. जिस पर काफी राजनीति हुई थी. जब उनसे सवाल पूछा गया कि क्या किसान आंदोलन बीजेपी को नुकसान पहुंचाने के लिए हुआ था. इसका जवाब दर्शन पाल ने नहीं दिया और वह इससे बचते हुए नजर आए.

Kisan Mahapanchayat in Kurukshetra (Etv Bharat)

मुख्यमंत्री आवास पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी: आपको बता दे कि किसानों के मुद्दे को लेकर यह पंचायत की गई थी. पंचायत के बाद निर्णय लिया गया कि सभी किसान संगठन और यहां पर पहुंचे हुए किसान देवीलाल पार्क से निकलकर मुख्यमंत्री के आवास तक जाएंगे और वहां पर अपनी मांगों को लेकर बातचीत करेंगे. किसानों की इस कॉल को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी मुख्यमंत्री आवास के बाहर बैरिकेडिंग कर दी है.

मुख्यमंत्रा आवास की तरफ किसानों ने किया कूच: किसान नेता रतन मान ने कहा कि किसानों के ऊपर मामले दर्ज किया जा रहे हैं. लेकिन फसल अवशेष प्रबंधन के लिए सरकार के द्वारा कोई पुख्ता प्रबंध नहीं किया जा रहे. गेहूं बुवाई के समय हर साल डीएपी खाद की कमी होती है. सरकार इसको भी गंभीरता से नहीं लेती जिसे किसानों को काफी समस्या होती है. उनकी गेहूं की बुवाई में देरी होती है. इन्हीं तमाम मुद्दों को लेकर आज यह किस पंचायत हुई थी और अब वह मुख्यमंत्री आवास की तरफ कूच कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: डीएपी खाद की किल्लत से गुस्साए किसानों ने जींद में किया प्रदर्शन, लोहा मंडी गेट पर ताला जड़ कर नारेबाजी की

ये भी पढ़ें: किसानों के लिए मुनाफे का सौदा साबित हो सकती हैं गेहूं की ये किस्में, बिजाई से पहले इन खास बातों का रखें ध्यान

कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सुमित किसान मोर्चा के आह्वान पर आज किसान पंचायत की जा रही है. जहां पर हरियाणा और पंजाब से संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले कई किसान संगठन यहां पर पहुंचे हैं. सैकड़ों की संख्या में किसान इस पंचायत में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं. यह किसान महापंचायत कुरुक्षेत्र के सेक्टर 2 में स्थित देवीलाल पार्क में आयोजित हो रही है. किसान पंचायत का मुख्य उद्देश्य है कि किसानों पर जो फसल अवशेष जलाने के ऊपर मामले दर्ज हुए जुर्माना लगाए गए और डीएपी की कमी अहम मुद्दा है.

दर्शन पाल का विवादित बयान: किसान महापंचायत के बाद किसान नेता दर्शन पाल ने एक विवादित बयान दिया है. पहले भी इस प्रकार का बयान गुरनाम सिंह चढूनी दे चुके हैं. किसान नेता दर्शन पालने कहा कि किसान आंदोलन में किसानों ने कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने का काम किया था. लेकिन कांग्रेस पार्टी उसका फायदा नहीं उठा पाई. पंजाब की अगर बात करें पंजाब में आम आदमी पार्टी ने किसान आंदोलन का भरपूर फायदा उठाया है और वहां पर सत्ता परिवर्तन हुआ है.

इस सवाल भागते नजर आए किसान नेता: किसान नेता दर्शन पाल ने कहां कि हमने भाजपा के खिलाफ चुनाव में माहौल तैयार किया. लेकिन कांग्रेस व दूसरे राजनीतिक दल इसका फायदा नहीं उठा पाए. इसी प्रकार का एक बयान पहले किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी भी दे चुके हैं. जिस पर काफी राजनीति हुई थी. जब उनसे सवाल पूछा गया कि क्या किसान आंदोलन बीजेपी को नुकसान पहुंचाने के लिए हुआ था. इसका जवाब दर्शन पाल ने नहीं दिया और वह इससे बचते हुए नजर आए.

Kisan Mahapanchayat in Kurukshetra (Etv Bharat)

मुख्यमंत्री आवास पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी: आपको बता दे कि किसानों के मुद्दे को लेकर यह पंचायत की गई थी. पंचायत के बाद निर्णय लिया गया कि सभी किसान संगठन और यहां पर पहुंचे हुए किसान देवीलाल पार्क से निकलकर मुख्यमंत्री के आवास तक जाएंगे और वहां पर अपनी मांगों को लेकर बातचीत करेंगे. किसानों की इस कॉल को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी मुख्यमंत्री आवास के बाहर बैरिकेडिंग कर दी है.

मुख्यमंत्रा आवास की तरफ किसानों ने किया कूच: किसान नेता रतन मान ने कहा कि किसानों के ऊपर मामले दर्ज किया जा रहे हैं. लेकिन फसल अवशेष प्रबंधन के लिए सरकार के द्वारा कोई पुख्ता प्रबंध नहीं किया जा रहे. गेहूं बुवाई के समय हर साल डीएपी खाद की कमी होती है. सरकार इसको भी गंभीरता से नहीं लेती जिसे किसानों को काफी समस्या होती है. उनकी गेहूं की बुवाई में देरी होती है. इन्हीं तमाम मुद्दों को लेकर आज यह किस पंचायत हुई थी और अब वह मुख्यमंत्री आवास की तरफ कूच कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: डीएपी खाद की किल्लत से गुस्साए किसानों ने जींद में किया प्रदर्शन, लोहा मंडी गेट पर ताला जड़ कर नारेबाजी की

ये भी पढ़ें: किसानों के लिए मुनाफे का सौदा साबित हो सकती हैं गेहूं की ये किस्में, बिजाई से पहले इन खास बातों का रखें ध्यान

Last Updated : Nov 5, 2024, 4:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.