कोटा. भारत जनता पार्टी के प्रत्याशी ओम बिरला के चुनाव प्रचार के लिए शनिवार को कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने इटावा-पीपल्दा क्षेत्र में कई चुनावी सभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रहलाद गुंजल हमारी पार्टी के अच्छे कार्यकर्ता थे, वे शांति धारीवाल के चक्कर में आ गए. साथ ही उन्होंने कहा कि पेपर लीक के आरोपी भले ही पूर्व मंत्री या एमएलए हों, चुनाव सबको जेल भेजेंगे.
उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सीमेंट फैक्ट्री को चलाने के लिए हमने काफी बड़ा आंदोलन किया था. इस आंदोलन में हमारे साथ हेमराज मीणा, ओम बिरला, भवानी सिंह राजावत, प्रहलाद गुंजल, योगेंद्र खींची सहित कई लोग शामिल थे. मैं दुखी मन से कहना चाहता हूं कि हमारे आंदोलन में शामिल हमारा एक भाई प्रहलाद गुंजल, कांग्रेस नेता शांति धारीवाल के चक्कर में आ गया है. उन्होंने कहा कि प्रहलाद गुंजल काफी अच्छे कार्यकर्ता थे, लेकिन क्यों चले गए यह मेरी समझ से बाहर है. वह क्यों गए? अब मैं इस बात में भी नहीं जाना चाहता हूं.
उन्होंने कहा कि यह चुनाव ओम बिरला, सीपी जोशी व दुष्यंत सिंह का नहीं है. यह चुनाव नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए है. इस बार भारतीय जनता पार्टी को 400 से ज्यादा सीट देकर सत्ता में बैठाना है. इसके पहले उन्होंने कहा कि एक बड़ा सवाल है, देश को आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ले जाएंगे, ना कि राहुल गांधी. देश को मजबूत, भ्रष्टाचार को खत्म, भ्रष्टाचारियों व महिलाओं पर अत्याचार करने वालों को जेल पहुंचाने का काम नरेंद्र मोदी सरकार कर रही है. उन्होंने कहा कि इंडी का घमंडिया गठबंधन से कोई प्रधानमंत्री बनने लायक नहीं है. साथ ही कहा कि क्या राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनने लायक हैं.
दोषी पूर्व मंत्री, एमएलए को भी चुनाव के बाद डालेंगे जेल में: किरोड़ी लाल मीणा ने कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि षड्यंत्र चल रहा है कि एससी-एसटी का आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा. जबकि पीएम मोदी ने गारंटी दी है कि आरक्षण को कोई हटा नहीं सकता है. उन्होंने कांग्रेस की पूर्ववर्ती राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट पूरे 5 साल लड़ते रहे. मैं इन दोनों, कांग्रेस और उनकी सरकार से 5 साल लड़ता रहा.
मैंने पेपर लीक के मामले में पूरे 5 साल आंदोलन किया. इस आंदोलन में मेरी गर्दन भी टूट गई. जिन दोषियों ने पेपर लीक से युवाओं का भविष्य खराब किया है, उन सभी को चुनाव के बाद जले में डाला जाएगा. चाहे वो इंस्पेक्टर, मास्टर, आरपीएससी सदस्य, बड़ा नेता या पूर्व मंत्री हो, हम सभी को जेल में डालेंगे. उन्होंने कहा कि अभी चुनाव के पहले सभी चोर शोर मचा रहे थे. सभी कह रहे थे कि ईडी आ गई, बचाओ.