ETV Bharat / state

मदन राठौड़ बोले- किरोड़ी लाल मीणा का इस्तीफा स्वीकार नहीं, जल्द संभालेंगे काम - Rathore Targets Gehlot - RATHORE TARGETS GEHLOT

कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे को लेकर पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बयाम पर मदन राठौड़ ने पलटवार किया. राठौड़ ने कहा कि मीणा का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है, जल्द ही वह अपना काम संभालेंगे. सोमवार को बीजेपी कार्यालय पर मीडिया से बात करते हुए राठौड़ ने कहा कि मीणा हमारे वरिष्ठ और अनुशासित कार्यकर्ता हैं.

Meena and Rathore
किरोड़ी लाल मीणा और मदन राठौड़ (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 12, 2024, 5:18 PM IST

मदन राठौड़ , बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: राजस्थान में हो रही अतिवृष्टि के बीच बारिश जनित हादसों में 25 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. सरकार आपदा प्रबंधन के नाम पर बड़े-बड़े दावे कर रही है, लेकिन राजस्थान बिना आपदा प्रबंधन मंत्री के ही बारिश जनित हादसों से जूझ रहा है. प्रदेश में आई इस आपदा के बाद आपदा राहत मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे पर सियासी पारा गरमा गया है.

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसको लेकर सवाल उठाया तो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने इस पर पलटवार किया. राठौड़ ने मीणा के इस्तीफे की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि मीणा का इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ है. जल्द ही मीणा काम पर लौटेंगे. इसके साथ राठौड़ ने प्रदेश में आई इस आपदा पर आमजन से सावधानी बरतने की अपील की.

स्वीकार नहीं किया इस्तीफा : बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा हमारे वरिष्ठ और अनुशासित कार्यकर्ता हैं. भावनाओं के चलते उन्होंने इस्तीफा दिया है, लेकिन उनके इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया गया और स्वीकार करेंगे भी नहीं. उन्होंने कहा कि मीणा जल्द ही काम संभालेंगे. मेरी किरोड़ी लाल मीणा से बातचीत हुई है. राठौड़ ने उम्मीद जताई कि किरोड़ी लाल जल्द साथ में जुड़ेंगे. देश के प्रधानमंत्री को मजबूत करने में मीणा कभी पीछे नहीं हटेंगे. इसलिए यह कहना कि किरोड़ी लाल मीणा नाराज हैं, गलत है.

पढ़ें : गहलोत का सीएम भजनलाल से सवाल, पूछा- आपदा प्रबंधन मंत्री पद पर हैं या इस्तीफा स्वीकार हो गया - Ashok Gehlot asked CM Bhajanlal

इसके साथ राज्यसभा और विधानसभा उपचुनाव को लेकर मदन राठौड़ ने कहा कि राज्यसभा चुनाव के लिए हमारे पास बहुमत है. हम सफल होंगे. उपचुनाव में सभी 6 सीटों पर बीजेपी की जीत होगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जातिगत द्वेष फैलाने की कोशिश, लेकिन वो सफल नहीं होंगे. जनता समझ चुकी है. जनता कांग्रेस के बहकावे में अब नहीं आने वाली. जिस आरक्षण की बात कांग्रेस करती है, उसको लेकर अब साफ हो गया है कि बीजेपी आरक्षण और संविधान खत्म नहीं करेगी.

आमजन से अपील : उधर प्रदेश में अतिवृष्टि और बाढ़ के हालात पर मदन राठौड़ ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में अच्छी बारिश हो रही है. कुछ जगह पर तेज बारिश की वजह से पानी का भराव हो रहा है. ऐसे में आमजन से अपील है कि बारिश के समय में नदी-नाले उफान पर हैं. आमजन किसी भी प्रकार का कोई दुस्साहस नहीं करे, जिससे कोई अनहोनी हो. प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इसको लेकर गंभीर हैं. सरकार ने सभी विभागों को अलर्ट पर कर रखा है. पानी की निकासी के लिए विभागों की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जा रही है. अधिकारियों और कर्मचारियों को तैनात किया गया. आमजन के सामने आई इस मुसीबत में सरकार और संगठन प्रदेश के हर नागरिक के साथ खड़ा है. किसी तरह की कमी राहत कार्य में नहीं रखी जा रही है, लेकिन आमजन की भी जिम्मेदारी है कि वो सजग रहे, सावधान रहे हैं. जिस जगह पर बारिश तेज हो रही है, वहां अनावश्यक बाहर नहीं निकलें.

मदन राठौड़ , बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: राजस्थान में हो रही अतिवृष्टि के बीच बारिश जनित हादसों में 25 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. सरकार आपदा प्रबंधन के नाम पर बड़े-बड़े दावे कर रही है, लेकिन राजस्थान बिना आपदा प्रबंधन मंत्री के ही बारिश जनित हादसों से जूझ रहा है. प्रदेश में आई इस आपदा के बाद आपदा राहत मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे पर सियासी पारा गरमा गया है.

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसको लेकर सवाल उठाया तो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने इस पर पलटवार किया. राठौड़ ने मीणा के इस्तीफे की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि मीणा का इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ है. जल्द ही मीणा काम पर लौटेंगे. इसके साथ राठौड़ ने प्रदेश में आई इस आपदा पर आमजन से सावधानी बरतने की अपील की.

स्वीकार नहीं किया इस्तीफा : बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा हमारे वरिष्ठ और अनुशासित कार्यकर्ता हैं. भावनाओं के चलते उन्होंने इस्तीफा दिया है, लेकिन उनके इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया गया और स्वीकार करेंगे भी नहीं. उन्होंने कहा कि मीणा जल्द ही काम संभालेंगे. मेरी किरोड़ी लाल मीणा से बातचीत हुई है. राठौड़ ने उम्मीद जताई कि किरोड़ी लाल जल्द साथ में जुड़ेंगे. देश के प्रधानमंत्री को मजबूत करने में मीणा कभी पीछे नहीं हटेंगे. इसलिए यह कहना कि किरोड़ी लाल मीणा नाराज हैं, गलत है.

पढ़ें : गहलोत का सीएम भजनलाल से सवाल, पूछा- आपदा प्रबंधन मंत्री पद पर हैं या इस्तीफा स्वीकार हो गया - Ashok Gehlot asked CM Bhajanlal

इसके साथ राज्यसभा और विधानसभा उपचुनाव को लेकर मदन राठौड़ ने कहा कि राज्यसभा चुनाव के लिए हमारे पास बहुमत है. हम सफल होंगे. उपचुनाव में सभी 6 सीटों पर बीजेपी की जीत होगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जातिगत द्वेष फैलाने की कोशिश, लेकिन वो सफल नहीं होंगे. जनता समझ चुकी है. जनता कांग्रेस के बहकावे में अब नहीं आने वाली. जिस आरक्षण की बात कांग्रेस करती है, उसको लेकर अब साफ हो गया है कि बीजेपी आरक्षण और संविधान खत्म नहीं करेगी.

आमजन से अपील : उधर प्रदेश में अतिवृष्टि और बाढ़ के हालात पर मदन राठौड़ ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में अच्छी बारिश हो रही है. कुछ जगह पर तेज बारिश की वजह से पानी का भराव हो रहा है. ऐसे में आमजन से अपील है कि बारिश के समय में नदी-नाले उफान पर हैं. आमजन किसी भी प्रकार का कोई दुस्साहस नहीं करे, जिससे कोई अनहोनी हो. प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इसको लेकर गंभीर हैं. सरकार ने सभी विभागों को अलर्ट पर कर रखा है. पानी की निकासी के लिए विभागों की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जा रही है. अधिकारियों और कर्मचारियों को तैनात किया गया. आमजन के सामने आई इस मुसीबत में सरकार और संगठन प्रदेश के हर नागरिक के साथ खड़ा है. किसी तरह की कमी राहत कार्य में नहीं रखी जा रही है, लेकिन आमजन की भी जिम्मेदारी है कि वो सजग रहे, सावधान रहे हैं. जिस जगह पर बारिश तेज हो रही है, वहां अनावश्यक बाहर नहीं निकलें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.