भिवानी: हरियाणा में लोकसभा चुनाव के बाद अब विधानसभा चुनाव की हलचल तेज हो गई है. जिसके चलते प्रदेश की राजनीति में बड़े उलटफेर के संकेत सामने आने लगे हैं. इसी कड़ी में तोशाम से विधायक और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी ने कहा कि अब हरियाणा में कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं दिखाई देता. साथ ही कांग्रेस छोड़ने के सवाल पर कहा कि ये प्रभु इच्छा पर निर्भर है. इस दौरान किरण चौधरी ने सिरसा सांसद कुमारी सैलजा की सराहना कर पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर एक बार फिर गंभीर आरोप जड़े हैं.
हुड्डा पर किरण चौधरी का निशाना: भिवानी में किरण चौधरी ने मीडिया से बातचीत में बिना हुड्डा का नाम लिए ही कहा कि हरियाणा में लोकसभा टिकटों के बंटवारे में रंजिश निकालने के लिए साजिशें रची गई, षड्यंत्र रचे गए. किरण चौधरी ने कहा कि टिकटें सही बांटी गई होती तो भिवानी और गुरुग्राम सीटें कांग्रेस के खाते में होती. उन्होंने कहा कि सोनीपत के गढ़ बताते हैं, जहां से पिछली बार हारे और इस बार 20-25 हजार की जीत मामूली है. उन्होंने कहा कि सबको पता है कि 10 साल में कैसे ये कांग्रेस को 67 सीटों से तले में ले आए. प्रदेश में हालात ठीक नहीं है.
दीपक बावरिया पर कही ये बात: वहीं, किरण चौधरी ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यदि दीपक बावरिया ने भी एक तरफा फैसला न लिया होता, तो आज चुनाव परिणाम कुछ और होते. क्योंकि जनता हमारे साथ थी. आज जो भी सीटें हरियाणा में कांग्रेस की आई है. उसके लिए जनता का आभार है.
'मान सम्मान से ऊपर कुछ नहीं': उन्होंने कहा कि हमने किसी का नहीं खाया न हमारे उपर ईडी का शिकंजा है. जैसे बाकी लोगों पर आरोप लगे हैं और ईडी की गाज उनपर गिरी है, हजारों करोड़ के घोटालों का आरोप है. ऐसे हम पर कोई आरोप नहीं है. न हमने किसी की जमीन हड़पी है न पर्ची खर्ची का सिस्टम चलाया है. उन्होंने राव दान सिंह और भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर बड़े नेता ये चाहते हैं कि उनके नीचे रहकर हम काम करें और हां में हां मिलाएं तो ऐसा तो नहीं हो सकता. मान सम्मान हर एक आदमी का होता है. हमारे जैसों का मान सम्मान के ऊपर कुछ भी नहीं है.