ETV Bharat / state

किरण चौधरी का हुड्डा पर आरोप, बोलीं- 'भूपेंद्र हुड्डा करते हैं क्षेत्रवाद की राजनीति, जल्द खत्म होगी कांग्रेस' - Kiran Chaudhary on Bhupinder Hooda

Kiran Chaudhary on Bhupinder Hooda : हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कुछ ही समय रह गया है और ऐसे में सियासी उठापटक भी तेज हो गई है. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी श्रुति चौधरी के लिए चुनाव-प्रचार में उतरी उनकी मां किरण चौधरी ने कांग्रेस व हुड्डा पर जमकर निशाना साधा है. बीजेपी की राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस में टिकट बंटते ही लठ बजेंगे और कांग्रेस खत्म हो जाएगी

Kiran Chaudhary on Bhupinder Hooda
Kiran Chaudhary on Bhupinder Hooda (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 7, 2024, 8:06 PM IST

Updated : Sep 7, 2024, 8:35 PM IST

किरण चौधरी का हुड्डा पर आरोप (Etv Bharat)

भिवानी: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कुछ ही समय रह गया है और ऐसे में सियासी उठापटक भी तेज हो गई है. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी श्रुति चौधरी के लिए चुनाव-प्रचार में उतरी उनकी मां किरण चौधरी ने कांग्रेस व हुड्डा पर जमकर निशाना साधा है. बीजेपी की राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस में टिकट बंटते ही लठ बजेंगे और कांग्रेस खत्म हो जाएगी. क्योंकि उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को टिकटों की आस दिलाई है. वहीं, उन्होंने कहा कि अनिरुद्ध हमेशा ही उनके पिता चौ. बंसीलाल व सुरेंद्र सिंह के खिलाफ रहे हैं. किरण ने कहा कि हुड्डा बंसीलाल नाम के बड़े राजनीतिक वृक्ष को कभी खत्म नहीं कर पाएंगे. भूपेंद्र हुड्डा खुद भी उसी वृक्ष से निकले हैं.

'मां-बेटी भाग-भाग कर करेंगे विकास': हरियाणा विधानसभा चुनाव में राजनीतिक परिवार एक दूसरे को हराने में लगे हैं. इसकी सबसे बड़ी बानगी भिवानी के तोशाम हलके में देखी जा सकती है. जहां भाई-बहन (अनिरुद्ध व श्रुति चौधरी) आमने-सामने चुनाव लड़ने की संभावना से पार्टी से ज्यादा पारिवारिक जंग छिड़ी है. वहीं, हाल ही में राज्यसभा सांसद बनी किरण चौधरी का कहना है कि हम दोनों मां-बेटी भाग-भाग कर विकास करेंगी. वहीं, टिकट कटने से नाराज बीजेपी नेता शशि परमार को लेकर किरण चौधरी ने कहा कि वो भिवानी से टिकट मांग रहे थे. टिकट कटने पर नाराजगी स्वाभाविक है. पर मेरे हाथ में नहीं था कि उन्हें टिकट दिला सकूं.

'किरण ने हुड्डा पर लगाए आरोप': किरण चौधरी ने पूर्व सीएम व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र हुड्डा को निशाने पर लिया और कहा कि चौ. बंसीलाल एक बड़े राजनीतिक वृक्ष है और हुड्डा भी इसी पेड़ की शाखा होते थे. उन्होंने कहा कि बंसीलाल की विरासत को कोई खत्म नहीं कर सकता. किरण चौधरी ने अनिरुद्ध चौधरी का नाम लिए बिना कहा कि ये बाप-बेटा हमेशा बंसीलाल व सुरेंद्र सिंह के विरोध रहे हैं. इन्होंने पहले मुंढाल हल्का छोड़ा, अब बाढड़ा छोड़ कर भाग रहे हैं. लेकिन लोगों को मूर्ख समझने की गलती वे कर रहे हैं. जनता मूर्ख नहीं है. सब जानते हैं कि इनके लिए अब कोई रास्ता नहीं बचा है. वहीं, किरण चौधरी ने भूपेंद्र हुड्डा पर क्षेत्रवाद की राजनीति करने का भी आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें: BJP के बाद हरियाणा कांग्रेस में भी बगावत, टिकट ना मिलने पर राजेश जून का इस्तीफा, निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव, बोले - कांग्रेस ने यूज एंड थ्रो किया - Rajesh joon Revolt from Congress

ये भी पढ़ें: बिशंभर वाल्मीकि किसको टिकट कटने के लिए ठहरा रहे जिम्मेदार, पूर्व सीएम मनोहर लाल से क्यों हुए नाराज, क्या पार्टी को कहेंगे अलविदा? - State Minister Vishambhar Valmiki

किरण चौधरी का हुड्डा पर आरोप (Etv Bharat)

भिवानी: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कुछ ही समय रह गया है और ऐसे में सियासी उठापटक भी तेज हो गई है. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी श्रुति चौधरी के लिए चुनाव-प्रचार में उतरी उनकी मां किरण चौधरी ने कांग्रेस व हुड्डा पर जमकर निशाना साधा है. बीजेपी की राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस में टिकट बंटते ही लठ बजेंगे और कांग्रेस खत्म हो जाएगी. क्योंकि उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को टिकटों की आस दिलाई है. वहीं, उन्होंने कहा कि अनिरुद्ध हमेशा ही उनके पिता चौ. बंसीलाल व सुरेंद्र सिंह के खिलाफ रहे हैं. किरण ने कहा कि हुड्डा बंसीलाल नाम के बड़े राजनीतिक वृक्ष को कभी खत्म नहीं कर पाएंगे. भूपेंद्र हुड्डा खुद भी उसी वृक्ष से निकले हैं.

'मां-बेटी भाग-भाग कर करेंगे विकास': हरियाणा विधानसभा चुनाव में राजनीतिक परिवार एक दूसरे को हराने में लगे हैं. इसकी सबसे बड़ी बानगी भिवानी के तोशाम हलके में देखी जा सकती है. जहां भाई-बहन (अनिरुद्ध व श्रुति चौधरी) आमने-सामने चुनाव लड़ने की संभावना से पार्टी से ज्यादा पारिवारिक जंग छिड़ी है. वहीं, हाल ही में राज्यसभा सांसद बनी किरण चौधरी का कहना है कि हम दोनों मां-बेटी भाग-भाग कर विकास करेंगी. वहीं, टिकट कटने से नाराज बीजेपी नेता शशि परमार को लेकर किरण चौधरी ने कहा कि वो भिवानी से टिकट मांग रहे थे. टिकट कटने पर नाराजगी स्वाभाविक है. पर मेरे हाथ में नहीं था कि उन्हें टिकट दिला सकूं.

'किरण ने हुड्डा पर लगाए आरोप': किरण चौधरी ने पूर्व सीएम व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र हुड्डा को निशाने पर लिया और कहा कि चौ. बंसीलाल एक बड़े राजनीतिक वृक्ष है और हुड्डा भी इसी पेड़ की शाखा होते थे. उन्होंने कहा कि बंसीलाल की विरासत को कोई खत्म नहीं कर सकता. किरण चौधरी ने अनिरुद्ध चौधरी का नाम लिए बिना कहा कि ये बाप-बेटा हमेशा बंसीलाल व सुरेंद्र सिंह के विरोध रहे हैं. इन्होंने पहले मुंढाल हल्का छोड़ा, अब बाढड़ा छोड़ कर भाग रहे हैं. लेकिन लोगों को मूर्ख समझने की गलती वे कर रहे हैं. जनता मूर्ख नहीं है. सब जानते हैं कि इनके लिए अब कोई रास्ता नहीं बचा है. वहीं, किरण चौधरी ने भूपेंद्र हुड्डा पर क्षेत्रवाद की राजनीति करने का भी आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें: BJP के बाद हरियाणा कांग्रेस में भी बगावत, टिकट ना मिलने पर राजेश जून का इस्तीफा, निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव, बोले - कांग्रेस ने यूज एंड थ्रो किया - Rajesh joon Revolt from Congress

ये भी पढ़ें: बिशंभर वाल्मीकि किसको टिकट कटने के लिए ठहरा रहे जिम्मेदार, पूर्व सीएम मनोहर लाल से क्यों हुए नाराज, क्या पार्टी को कहेंगे अलविदा? - State Minister Vishambhar Valmiki

Last Updated : Sep 7, 2024, 8:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.