भिवानी: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कुछ ही समय रह गया है और ऐसे में सियासी उठापटक भी तेज हो गई है. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी श्रुति चौधरी के लिए चुनाव-प्रचार में उतरी उनकी मां किरण चौधरी ने कांग्रेस व हुड्डा पर जमकर निशाना साधा है. बीजेपी की राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस में टिकट बंटते ही लठ बजेंगे और कांग्रेस खत्म हो जाएगी. क्योंकि उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को टिकटों की आस दिलाई है. वहीं, उन्होंने कहा कि अनिरुद्ध हमेशा ही उनके पिता चौ. बंसीलाल व सुरेंद्र सिंह के खिलाफ रहे हैं. किरण ने कहा कि हुड्डा बंसीलाल नाम के बड़े राजनीतिक वृक्ष को कभी खत्म नहीं कर पाएंगे. भूपेंद्र हुड्डा खुद भी उसी वृक्ष से निकले हैं.
'मां-बेटी भाग-भाग कर करेंगे विकास': हरियाणा विधानसभा चुनाव में राजनीतिक परिवार एक दूसरे को हराने में लगे हैं. इसकी सबसे बड़ी बानगी भिवानी के तोशाम हलके में देखी जा सकती है. जहां भाई-बहन (अनिरुद्ध व श्रुति चौधरी) आमने-सामने चुनाव लड़ने की संभावना से पार्टी से ज्यादा पारिवारिक जंग छिड़ी है. वहीं, हाल ही में राज्यसभा सांसद बनी किरण चौधरी का कहना है कि हम दोनों मां-बेटी भाग-भाग कर विकास करेंगी. वहीं, टिकट कटने से नाराज बीजेपी नेता शशि परमार को लेकर किरण चौधरी ने कहा कि वो भिवानी से टिकट मांग रहे थे. टिकट कटने पर नाराजगी स्वाभाविक है. पर मेरे हाथ में नहीं था कि उन्हें टिकट दिला सकूं.
'किरण ने हुड्डा पर लगाए आरोप': किरण चौधरी ने पूर्व सीएम व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र हुड्डा को निशाने पर लिया और कहा कि चौ. बंसीलाल एक बड़े राजनीतिक वृक्ष है और हुड्डा भी इसी पेड़ की शाखा होते थे. उन्होंने कहा कि बंसीलाल की विरासत को कोई खत्म नहीं कर सकता. किरण चौधरी ने अनिरुद्ध चौधरी का नाम लिए बिना कहा कि ये बाप-बेटा हमेशा बंसीलाल व सुरेंद्र सिंह के विरोध रहे हैं. इन्होंने पहले मुंढाल हल्का छोड़ा, अब बाढड़ा छोड़ कर भाग रहे हैं. लेकिन लोगों को मूर्ख समझने की गलती वे कर रहे हैं. जनता मूर्ख नहीं है. सब जानते हैं कि इनके लिए अब कोई रास्ता नहीं बचा है. वहीं, किरण चौधरी ने भूपेंद्र हुड्डा पर क्षेत्रवाद की राजनीति करने का भी आरोप लगाया है.