ETV Bharat / state

किन्नौर में भारी हिमस्खलन, राष्ट्रीय राजमार्ग 5 बाधित, गाड़ियों की आवाजाही बंद - avalanche in Himachal

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भारी हिमस्खन हुआ है, जिससे एक बड़ा हिमखंड का हिस्सा एनएच 5 पर जा गिरा. इस घटना में एनएच 5 पूरी तरह से बाधित हो गया है. जिसकी वजह से एनएच पर गाड़ियों की आवाजाही ठप है. पढ़िए पूरी खबर....

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 2, 2024, 8:20 PM IST

किन्नौर: हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी और बारिश का दौर जारी है. इसी बीच प्रदेश में कहीं एवलांच और कहीं भारी हिमस्खलन की घटना सामने आ रही है. इस कड़ी में किन्नौर जिले के जंगी नाला में भारी हिमस्खलन हुआ है. जिसकी वजह से हिमखंड का एक बड़ा हिस्सा गिर गया. वहीं, इस घटना में राष्ट्रीय उच्च मार्ग 5 बाधित हो गया. इस सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही फिलहाल के लिए ठप हो गई है.

avalanche in Himachal
किन्नौर में भारी हिमस्खलन

किन्नौर के जंगी नाला में भारी बर्फबारी के चलते एक बड़ा हिमखंड का हिस्सा गिरा है. जिसके चलते जंगी नाला के पास एनएच 5 पूरी तरह बाधित हो गया है. इस एनएच पर गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो चुकी है. वहीं, जिला प्रशासन बीआरओ की टीम लगातार जंगी नाले से गिरे हिमखंड को एनएच 5 से हटाने का प्रयास कर रहा है. ताकि जल्द से जल्द राष्ट्रीय राजमार्ग 5 को बहाल किया जा सके.

भारी हिमस्खलन होने से राष्ट्रीय राजमार्ग 5 बाधित
भारी हिमस्खलन होने से राष्ट्रीय राजमार्ग 5 बाधित

प्रशासन की ओर से जंगी नाला और उसके आसपास के क्षेत्रों के कुछ एक अन्य छोटे नालों में हिमखंड गिरने की सूचना पर लोगों को फिलहाल रात्रि के समय सफर न करने का आग्रह किया है. ताकि रात्रि के समय हिमस्खलन की चपेट में आने से किसी के जानमाल का नुकसान न हो. फिलहाल अभी जंगी नाला के समीप एनएच 5 बाधित है.

जिला किन्नौर में बर्फबारी का दौर जारी है. ऊंचे ग्रामीण इलाकों मे तीन से चार फिट बर्फबारी तो निचले इलाकों मे बारिश और कुछ ग्रामीण इलाकों में डेढ़ से दो फिट बर्फबारी दर्ज की गयी है. ऐसे में जिला में दर्जनों सड़क संपर्क मार्ग और राष्ट्रीय उच्च मार्ग 5, निगुलसारी और नाथपा झूला भी अवरुद्ध है. फिलहाल जिला में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

ये भी पढ़ें: Chamba Landslide: भरमौर के सियूंका गांव में लैंडस्लाइड, दो मंजिला मकान क्षतिग्रस्त

किन्नौर: हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी और बारिश का दौर जारी है. इसी बीच प्रदेश में कहीं एवलांच और कहीं भारी हिमस्खलन की घटना सामने आ रही है. इस कड़ी में किन्नौर जिले के जंगी नाला में भारी हिमस्खलन हुआ है. जिसकी वजह से हिमखंड का एक बड़ा हिस्सा गिर गया. वहीं, इस घटना में राष्ट्रीय उच्च मार्ग 5 बाधित हो गया. इस सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही फिलहाल के लिए ठप हो गई है.

avalanche in Himachal
किन्नौर में भारी हिमस्खलन

किन्नौर के जंगी नाला में भारी बर्फबारी के चलते एक बड़ा हिमखंड का हिस्सा गिरा है. जिसके चलते जंगी नाला के पास एनएच 5 पूरी तरह बाधित हो गया है. इस एनएच पर गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो चुकी है. वहीं, जिला प्रशासन बीआरओ की टीम लगातार जंगी नाले से गिरे हिमखंड को एनएच 5 से हटाने का प्रयास कर रहा है. ताकि जल्द से जल्द राष्ट्रीय राजमार्ग 5 को बहाल किया जा सके.

भारी हिमस्खलन होने से राष्ट्रीय राजमार्ग 5 बाधित
भारी हिमस्खलन होने से राष्ट्रीय राजमार्ग 5 बाधित

प्रशासन की ओर से जंगी नाला और उसके आसपास के क्षेत्रों के कुछ एक अन्य छोटे नालों में हिमखंड गिरने की सूचना पर लोगों को फिलहाल रात्रि के समय सफर न करने का आग्रह किया है. ताकि रात्रि के समय हिमस्खलन की चपेट में आने से किसी के जानमाल का नुकसान न हो. फिलहाल अभी जंगी नाला के समीप एनएच 5 बाधित है.

जिला किन्नौर में बर्फबारी का दौर जारी है. ऊंचे ग्रामीण इलाकों मे तीन से चार फिट बर्फबारी तो निचले इलाकों मे बारिश और कुछ ग्रामीण इलाकों में डेढ़ से दो फिट बर्फबारी दर्ज की गयी है. ऐसे में जिला में दर्जनों सड़क संपर्क मार्ग और राष्ट्रीय उच्च मार्ग 5, निगुलसारी और नाथपा झूला भी अवरुद्ध है. फिलहाल जिला में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

ये भी पढ़ें: Chamba Landslide: भरमौर के सियूंका गांव में लैंडस्लाइड, दो मंजिला मकान क्षतिग्रस्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.