किन्नौर: हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी और बारिश का दौर जारी है. इसी बीच प्रदेश में कहीं एवलांच और कहीं भारी हिमस्खलन की घटना सामने आ रही है. इस कड़ी में किन्नौर जिले के जंगी नाला में भारी हिमस्खलन हुआ है. जिसकी वजह से हिमखंड का एक बड़ा हिस्सा गिर गया. वहीं, इस घटना में राष्ट्रीय उच्च मार्ग 5 बाधित हो गया. इस सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही फिलहाल के लिए ठप हो गई है.
किन्नौर के जंगी नाला में भारी बर्फबारी के चलते एक बड़ा हिमखंड का हिस्सा गिरा है. जिसके चलते जंगी नाला के पास एनएच 5 पूरी तरह बाधित हो गया है. इस एनएच पर गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो चुकी है. वहीं, जिला प्रशासन बीआरओ की टीम लगातार जंगी नाले से गिरे हिमखंड को एनएच 5 से हटाने का प्रयास कर रहा है. ताकि जल्द से जल्द राष्ट्रीय राजमार्ग 5 को बहाल किया जा सके.
प्रशासन की ओर से जंगी नाला और उसके आसपास के क्षेत्रों के कुछ एक अन्य छोटे नालों में हिमखंड गिरने की सूचना पर लोगों को फिलहाल रात्रि के समय सफर न करने का आग्रह किया है. ताकि रात्रि के समय हिमस्खलन की चपेट में आने से किसी के जानमाल का नुकसान न हो. फिलहाल अभी जंगी नाला के समीप एनएच 5 बाधित है.
जिला किन्नौर में बर्फबारी का दौर जारी है. ऊंचे ग्रामीण इलाकों मे तीन से चार फिट बर्फबारी तो निचले इलाकों मे बारिश और कुछ ग्रामीण इलाकों में डेढ़ से दो फिट बर्फबारी दर्ज की गयी है. ऐसे में जिला में दर्जनों सड़क संपर्क मार्ग और राष्ट्रीय उच्च मार्ग 5, निगुलसारी और नाथपा झूला भी अवरुद्ध है. फिलहाल जिला में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.
ये भी पढ़ें: Chamba Landslide: भरमौर के सियूंका गांव में लैंडस्लाइड, दो मंजिला मकान क्षतिग्रस्त