प्रयागराज : संगम नगरी में लगने वाले महाकुम्भ मेले के लिए सभी अखाड़ों की तरफ से उनके शिविर लगाने के लिए तैयारियां की जा रही हैं. इसी बीच किन्नर अखाड़ा की तरफ से भी महाकुम्भ मेला क्षेत्र में अपना शिविर लगाने के लिए भूमि पूजन किया गया. किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरि के नेतृत्व में मेला क्षेत्र में शिविर के लिए भूमि पूजन किया गया. भूमि पूजन के कार्यक्रम में अखाड़े की महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरि के साथ ही दूसरी किन्नर संत महंत और वाराणसी से आए हुए अघोरी सन्यासी भी शामिल हुए. भूमि पूजन के इस कार्यक्रम को पूरे विधि विधान के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सम्पन्न करवाया गया.
महाकुम्भ मेले में सभी अखाड़ों के अलग-अलग शिविर लगते हैं और पूरे मेले के दौरान नागा सन्यासियों का दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. इसी तरह से मेले के दौरान किन्नर अखाड़े के संतों महंतों का दर्शन करने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु और भक्त जुटते हैं. यही वजह है कि अन्य अखाड़ों की तरह ही किन्नर अखाड़े ने भी विधि विधान के साथ भूमि पूजन करके शिविर स्थापना करने की शुरुआत कर दी है.
किन्नरों के साथ अघोरी बाबा भी भूमि पूजन में हुए शामिल : शुक्रवार की शाम को किन्नर अखाड़ा के भूमि पूजन कार्यक्रम में किन्नर संतों के साथ वाराणसी से आए हुए अघोरी बाबा भी अपने शिष्यों के साथ शामिल हुए थे. 2025 के महाकुम्भ में किन्नर अखाड़ा के साथ ही अघोरी साधु बाबा भी मेले में देखने को मिलेंगे. जिससे कि किन्नर अखाड़े में आने वाले भक्त श्रद्धालु अघोर साधना के साथ ही अघोरियों से जुड़े रहस्य भी जान सकेंगे और इसके साथ ही उनका आशीर्वाद भी प्राप्त कर सकेंगे.
किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर कौशल्यानंद गिरि ने कहा कि आज हम लोगों ने किन्नर अखाड़ा का भूमि पूजन किया है. आज से किन्नर अखाड़ा का शिविर लगना शुरू हो जाएगा और इस बार 2025 का कुंभ बहुत दिव्य, भव्य और स्वच्छ होने वाला है. हमारे किन्नर अखाड़े के जितने भी मेंबर हैं, सब मिलकर विश्व में जो इतना लड़ाई झगड़ा हो रहा है, विश्व शांति के लिए कामना करेंगे.
किन्नर अखाड़ा के महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरि ने कहा कि हमारे किन्नर अखाड़े का प्रयागराज की धरती पर भूमि पूजन हो चुका है. और जैसा की किनारा अखाड़ा एक अद्भुत अखाड़ा है. हमेशा किन्नर अखाड़े में हर किसी को एक नई चीज देखने को मिलती है.
प्रयागराज में मांग पूरी न होने पर भूख हड़ताल करेंगे खाक चौक के संत : प्रयागराज महाकुंभ में पर्याप्त भूमि और स्थान बदल दिए जाने से संतों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. 2019 में आवंटित किए गए जमीन की पैमाइश की तर्ज पर इस बार भी भूमि की मांग को लेकर खाक चौक के संत 24 घंटे से धरने पर बैठे हुए हैं. संतों ने चेतावनी दी है कि मांग न माने जाने से कल से भूख हड़ताल पर रहकर प्रदर्शन करेंगे. खाक चौक व्यवस्था समिति के महामंत्री संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी जायेगी तो वे लोग कुंभ मेला क्षेत्र छोड़कर ही अपने आश्रमों में चले जाएंगे. उन्होंने कहा कि वह अपनी मांगों को लेकर अदालत का भी दरवाजा खटखटाएंगे, लेकिन अगर हाईकोर्ट से भी उन्हें न्याय नहीं मिला तो मेले का बहिष्कार करेंगे. उन्होंने कहा कि मांग पूरी न होने पर रविवार से भूख हड़ताल करेंगे.