चंडीगढ़ : हरियाणा में अब लिवर और किडनी की बीमारी से जूझ रहे लोगों को ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हरियाणा सरकार ने ऐसे मरीजों को बड़ी राहत देने का फैसला किया है. हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने आज बड़ा ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री मुफ्त इलाज योजना (MMIY) के तहत मरीजों को 3 लाख रुपए तक की मुफ्त किडनी और लिवर ट्रांसप्लांट सेवा को मंजूरी दे डाली है.
लिवर-किडनी का फ्री में ट्रांसप्लांट : वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के तहत भी 3 लाख रुपए के विशेष फिक्स्ड लिवर और किडनी ट्रांसपोर्ट पैकेज बनाने को मंजूरी दे डाली है, जो ऐसे मरीजों के ट्रांसप्लांट खर्च के बदले उन्हें दिया जाएगा. आपको बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री मुफ्त इलाज योजना (MMIY) के तहत लिवर और किडनी ट्रांसप्लांट से संबंधित खर्चों को कवर करने के बारे में कोई प्रावधान मौजूद नहीं था जिसके चलते जरुरतमंद मरीजों को इलाज के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था.
मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत : हरियाणा के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान और आयुष मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने हरियाणा सीएम के इस घोषणा के बारे में पुष्टि की और बताया कि इस नई पहल के जरिए मरीज़ पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, रोहतक में बिना किसी खर्च की चिंता किए बगैर लिवर और किडनी का ट्रांसप्लांट करवा सकेंगे. इस सुविधा से समाज के कमजोर तबके को लिवर, किडनी की बीमारी में बड़ी राहत मिलेगी. डॉ. कमल गुप्ता ने बताया कि इस फैसले के जरिए लोगों के जीवन को बचाने के लिए इलाज मुहैया कराया जाएगा, जिसकी फिलहाल बहुत ज्यादा जरूरत है क्योंकि काफी मरीज को इस तरह का ट्रांसप्लांट करवाने के दौरान पैसों की कमी का सामना करना पड़ता है.
मुख्यमंत्री श्री @NayabSainiBJP ने एक ऐतिहासिक पहल को स्वीकृति प्रदान की है।
— CMO Haryana (@cmohry) July 1, 2024
हरियाणा में 'मुख्यमंत्री मुफ्त इलाज योजना' (MMIY) के तहत पात्र रोगियों को किडनी और लिवर ट्रांसप्लांट के लिए 3 लाख रुपये तक की सेवाएं मुफ्त प्रदान की जाएंगी। pic.twitter.com/kiLyVEhZnC
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा में HKRN कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, सरकार ने बढ़ाई सैलरी, TGT-PGT टीचरों का सर्विस कॉन्ट्रैक्ट भी बढ़ा
ये भी पढ़ें : सांड ने 2 बुजुर्गों को उठाकर पटका, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
ये भी पढ़ें : हरियाणा में मूसलाधार बारिश में बनाई गई सड़क, कांग्रेस बोली- "BJP सरकार ने नई टेक्नोलॉजी ईजाद की"