ETV Bharat / state

फिल्म अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण का मामला, 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ में पैर में लगी गोली - BIJNOR NEWS

फिल्म अभिनेता मुश्ताक खान का 20 नवंबर को दिल्ली-मेरठ हाईवे से हुआ था अपरहण.

फिल्म अभिनेता मुश्ताक के अपहरण में शामिल बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार.
फिल्म अभिनेता मुश्ताक के अपहरण में शामिल बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 20, 2024, 6:52 PM IST

बिजनौर: फिल्म अभिनेता मुश्ताक खान अपरहण मामले में पुलिस ने शुक्रवार को 25 हजार के इनामी बदमाश आकाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फरार बदमाश आकाश की घेराबंदी की. जैसे ही उसे गिरफ्तार करने के लिए आगे बढ़ी, वैसे ही उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें आकाश के पैर में गोली लगी. पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है.

फिल्म अभिनेता मुश्ताक के अपहरण में शामिल बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार. (Video Credit; ETV Bharat)

इवेंट कराने के नाम पर कलाकारों को बुलाकर अपरहण करने वाले गैंग का पुलिस ने अभी कुछ दिन पहले पर्दाफाश कर दिया था. पुलिस ने इस गैंग के 5 सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. जबकि इस गैंग का मुख्य सदस्य लवी पाल जो कि 25 हजार का इनामी बदमाश है, अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. अपरहण मामले में बिजनौर पुलिस ने इनामी बदमाश आकाश को भी शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि मंडावर के नदी के पुल के पास आकाश है. पुलिस ने जैसे ही उसकी घेराबंदी की, उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी.

बता दें कि फिल्म अभिनेता मुश्ताक खान का 20 नवंबर को दिल्ली-मेरठ हाईवे से अपरहण हुआ था. मुश्ताक मेरठ एक इवेंट में शामिल होने आ रहे थे. कैब से ही उनका अपहरण कर लिया गया. अपरहण के बाद कलाकार के मोबाइल के यूपीआई से जबरन रुपये भी निकाले गए थे. कलाकार के इवेंट मैनेजर शिवम् यादव ने बिजनौर थाना कोतवाली शहर में 9 दिसंबर को पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया था.

बहरहाल 21 नवंबर को मुश्ताक खान अपरहणकर्ताओं को चकमा देकर मुंबई लौट गए थे. मेरठ में कॉमेडियन सुनील पाल के अपरहण मामले के बाद कलाकार मुश्ताक अहमद अपरहण का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने अब तक 6 अपरहण कर्ताओं को गिरफ्तार किया है. अपरहणकर्ता सार्थक चौधरी, सबीउद्दीन, अजीम, शशांक, शिवा और आकाश को गिरफ्तार किया जा चुका है. जबकि मुख्य आरोपी लवी पाल अभी फरार है.

यह भी पढ़ें : एक्टर मुश्ताक अहमद को इवेंट के लिए बुलाकर किया था अपहरण, गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार - ACTOR MUSHTAQ AHMED

बिजनौर: फिल्म अभिनेता मुश्ताक खान अपरहण मामले में पुलिस ने शुक्रवार को 25 हजार के इनामी बदमाश आकाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फरार बदमाश आकाश की घेराबंदी की. जैसे ही उसे गिरफ्तार करने के लिए आगे बढ़ी, वैसे ही उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें आकाश के पैर में गोली लगी. पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है.

फिल्म अभिनेता मुश्ताक के अपहरण में शामिल बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार. (Video Credit; ETV Bharat)

इवेंट कराने के नाम पर कलाकारों को बुलाकर अपरहण करने वाले गैंग का पुलिस ने अभी कुछ दिन पहले पर्दाफाश कर दिया था. पुलिस ने इस गैंग के 5 सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. जबकि इस गैंग का मुख्य सदस्य लवी पाल जो कि 25 हजार का इनामी बदमाश है, अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. अपरहण मामले में बिजनौर पुलिस ने इनामी बदमाश आकाश को भी शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि मंडावर के नदी के पुल के पास आकाश है. पुलिस ने जैसे ही उसकी घेराबंदी की, उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी.

बता दें कि फिल्म अभिनेता मुश्ताक खान का 20 नवंबर को दिल्ली-मेरठ हाईवे से अपरहण हुआ था. मुश्ताक मेरठ एक इवेंट में शामिल होने आ रहे थे. कैब से ही उनका अपहरण कर लिया गया. अपरहण के बाद कलाकार के मोबाइल के यूपीआई से जबरन रुपये भी निकाले गए थे. कलाकार के इवेंट मैनेजर शिवम् यादव ने बिजनौर थाना कोतवाली शहर में 9 दिसंबर को पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया था.

बहरहाल 21 नवंबर को मुश्ताक खान अपरहणकर्ताओं को चकमा देकर मुंबई लौट गए थे. मेरठ में कॉमेडियन सुनील पाल के अपरहण मामले के बाद कलाकार मुश्ताक अहमद अपरहण का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने अब तक 6 अपरहण कर्ताओं को गिरफ्तार किया है. अपरहणकर्ता सार्थक चौधरी, सबीउद्दीन, अजीम, शशांक, शिवा और आकाश को गिरफ्तार किया जा चुका है. जबकि मुख्य आरोपी लवी पाल अभी फरार है.

यह भी पढ़ें : एक्टर मुश्ताक अहमद को इवेंट के लिए बुलाकर किया था अपहरण, गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार - ACTOR MUSHTAQ AHMED

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.