ETV Bharat / state

खूंटी ग्रामीण विकास की बिल्डिंग की जर्जर हालत, जान जोखिम में डालकर काम करने को मजबूर हैं कर्मचारी - Khunti Rural Development building

खूंटी में ग्रामीण विकास विभाग के विशेष प्रमंडल कार्यालय का भवन जर्जर हो चुका है. इसके कारण कभी भी कोई दुर्घटना की आशंका बनी हुई है. कर्मचारी जान जोखिम में डालकर काम करने को मजबूर हैं.

Khunti government office building
जर्जर हालत में कार्यालय (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 14, 2024, 11:21 AM IST

Updated : Aug 14, 2024, 2:33 PM IST

खूंटी: करोड़ों रुपये खर्च कर पुल, भवन और सड़क बनाने वाले जिले के ग्रामीण विकास विभाग का खुद का भवन जर्जर हो चुका है. बाहर से लेकर अंदर तक भवन की हालत बेहद खराब है. कर्मचारी जान जोखिम में डालकर विभाग में काम करने को मजबूर हैं. जिले में वर्तमान और वर्षों पहले से चल रहे विकास कार्यों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के कागजात इसी भवन में हैं, लेकिन जर्जर भवन में पानी के रिसाव के कारण फाइलें सड़ने लगी हैं. लेकिन विभाग के वरीय अधिकारी खामोश हैं.

खूंटी ग्रामीण विकास की बिल्डिंग की जर्जर हालत (Etv Bharat)

जिले में हर साल कम से कम पचास करोड़ से अधिक का विकास कार्य करने वाले ग्रामीण विकास विभाग के विशेष प्रमंडल कार्यालय के भवन की तस्वीर देखकर ऐसा लगता है कि यह कब कर्मचारियों के सिर पर गिर जाए इसका कोई भरोसा नहीं है. ग्रामीण विकास विभाग के विशेष प्रमंडल कार्यालय का भवन लगभग पूरी तरह से जर्जर हो चुका है. कुछ दिन पहले छत का प्लास्टर गिर गया था. गनीमत रही कि प्लास्टर किसी के ऊपर नहीं गिरा, वरना बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था.

कर्मचारी प्रतिदिन अपनी जान जोखिम में डालकर काम करने को मजबूर हैं. कर्मचारियों ने इसकी सूचना विभाग के वरीय अधिकारियों को दी लेकिन विभाग के अधिकारी रांची और खूंटी के प्रभार में होने के कारण कर्मचारियों की शिकायत को गंभीरता से नहीं लेते हैं. इस संबंध में वहां कार्यरत कर्मचारियों ने बताया कि इस भवन की खस्ता हालत के बारे में कई बार विभाग के वरीय अधिकारियों को अवगत कराया गया है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई और न ही कार्यालय की मरम्मत कराई गई है. कार्यालय फाइलों और कागजात से भरा पड़ा है.

विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार ने भवन के जर्जर होने और उसमें मौजूद वर्षों पुरानी फाइलों के सड़ने के मामले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि मैं क्या कर सकता हूं, सरकार ने जो भवन दिया है, उसी में काम करना है. हालांकि उन्होंने कहा कि वे विभाग से पत्राचार करेंगे.

यह भी पढ़ें:

धनबाद में कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, हीरापुर पार्क मार्केट का दो मंजिला भवन बेहद जर्जर - dilapidated building in Hirapur

धनबाद जिला उद्योग केंद्र का भवन जर्जर, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, खौफ के साये में कर्मचारी - Building Dilapidated

भारी बारिश के बाद भरभरा कर गिरी जर्जर भवन की सीढ़ी, प्रशासन की टीम ने फंसे लोगों को किया रेस्क्यू - Building Stair Collapsed

खूंटी: करोड़ों रुपये खर्च कर पुल, भवन और सड़क बनाने वाले जिले के ग्रामीण विकास विभाग का खुद का भवन जर्जर हो चुका है. बाहर से लेकर अंदर तक भवन की हालत बेहद खराब है. कर्मचारी जान जोखिम में डालकर विभाग में काम करने को मजबूर हैं. जिले में वर्तमान और वर्षों पहले से चल रहे विकास कार्यों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के कागजात इसी भवन में हैं, लेकिन जर्जर भवन में पानी के रिसाव के कारण फाइलें सड़ने लगी हैं. लेकिन विभाग के वरीय अधिकारी खामोश हैं.

खूंटी ग्रामीण विकास की बिल्डिंग की जर्जर हालत (Etv Bharat)

जिले में हर साल कम से कम पचास करोड़ से अधिक का विकास कार्य करने वाले ग्रामीण विकास विभाग के विशेष प्रमंडल कार्यालय के भवन की तस्वीर देखकर ऐसा लगता है कि यह कब कर्मचारियों के सिर पर गिर जाए इसका कोई भरोसा नहीं है. ग्रामीण विकास विभाग के विशेष प्रमंडल कार्यालय का भवन लगभग पूरी तरह से जर्जर हो चुका है. कुछ दिन पहले छत का प्लास्टर गिर गया था. गनीमत रही कि प्लास्टर किसी के ऊपर नहीं गिरा, वरना बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था.

कर्मचारी प्रतिदिन अपनी जान जोखिम में डालकर काम करने को मजबूर हैं. कर्मचारियों ने इसकी सूचना विभाग के वरीय अधिकारियों को दी लेकिन विभाग के अधिकारी रांची और खूंटी के प्रभार में होने के कारण कर्मचारियों की शिकायत को गंभीरता से नहीं लेते हैं. इस संबंध में वहां कार्यरत कर्मचारियों ने बताया कि इस भवन की खस्ता हालत के बारे में कई बार विभाग के वरीय अधिकारियों को अवगत कराया गया है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई और न ही कार्यालय की मरम्मत कराई गई है. कार्यालय फाइलों और कागजात से भरा पड़ा है.

विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार ने भवन के जर्जर होने और उसमें मौजूद वर्षों पुरानी फाइलों के सड़ने के मामले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि मैं क्या कर सकता हूं, सरकार ने जो भवन दिया है, उसी में काम करना है. हालांकि उन्होंने कहा कि वे विभाग से पत्राचार करेंगे.

यह भी पढ़ें:

धनबाद में कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, हीरापुर पार्क मार्केट का दो मंजिला भवन बेहद जर्जर - dilapidated building in Hirapur

धनबाद जिला उद्योग केंद्र का भवन जर्जर, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, खौफ के साये में कर्मचारी - Building Dilapidated

भारी बारिश के बाद भरभरा कर गिरी जर्जर भवन की सीढ़ी, प्रशासन की टीम ने फंसे लोगों को किया रेस्क्यू - Building Stair Collapsed

Last Updated : Aug 14, 2024, 2:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.