ETV Bharat / state

पीएलएफआई के खिलाफ कार्रवाई, लंबू दस्ते के तीन सहयोगी गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बरामद - PLFI associates arrested - PLFI ASSOCIATES ARRESTED

PLFI associates arrested in Khunti. खूंटी पुलिस ने पीएलएफआई के लंबू दस्ते के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से कई हथियार और कारतूस भी बरामद किये हैं.

PLFI associates arrested in Khunti
PLFI associates arrested in Khunti
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 6, 2024, 8:59 AM IST

पुलिस कार्रवाई को लेकर डीएसपी का बयान

खूंटी: पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के तीन नक्सलियों को हथियार, गोली, पीएलएफआई के पर्चे और लेवी के 15,700 रुपये के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों में पीएलएफआई एरिया कमांडर टीरा बोदरा उर्फ लंबू के दस्ते के सक्रिय सदस्य शंकर गोप, अजीत उर्फ मुन्ना स्वांसी और सुनील नायक शामिल हैं. खूंटी डीएसपी वरुण रजक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिरफ्तारी का खुलासा किया है.

डीएसपी ने बताया कि एसपी अमन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि दस्ते में सक्रिय पीएलएफआई संगठन का एरिया कमांडर टीरा बोदरा उर्फ लंबू लेवी की रकम वसूलने के लिए गुल्लू बाजार आने वाला है. जिसके बाद डीएसपी वरुण रजक और सर्किल इंस्पेक्टर किशुन दास के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया.

टीम ने गुल्लू बाजार में छापेमारी कर तीन लोगों को संदेह के घेरे में पकड़ लिया. तलाशी के दौरान गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से एक देशी पिस्तौल, 5 जिंदा गोली, 6 पीस पीएलएफआई पर्ची, एक डायरी, लेवी के 15700 रुपये नकद और 6 मोबाइल फोन भी बरामद किये गये.

डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली एरिया कमांडर टीरा बोदरा उर्फ लंबू के कहने पर लेवी वसूलना, संगठन का प्रचार-प्रसार करना, संगठन के लिए नेटवर्किंग का काम करना और पीएलएफआई संगठन के नाम पर इलाके में आतंक फैलाने का काम करते थे. उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह 29 मार्च को गुल्लू के साप्ताहिक बाजार में तीन अज्ञात लोगों द्वारा एरिया कमांडर टीरा बोदरा उर्फ लंबू के नाम पर हथियार के बल पर व्यापारियों व दुकानदारों से लेवी मांगने व मोबाइल फोन छीनने की घटना घटी थी. जिसमें गिरफ्तार तीनों उग्रवादी भी शामिल थे.

सभी का है आपराधिक इतिहास

डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि पीएलएफआई उग्रवादी शंकर गोप का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ हत्या, आर्म्स एक्ट, 17 सीएलए एक्ट समेत विभिन्न अपराधों के लिए अलग-अलग थानों में 16 मामले दर्ज हैं. अजीत स्वांसी उर्फ मुन्ना स्वांसी के खिलाफ हत्या, आर्म्स एक्ट, 17 सीएलए एक्ट समेत विभिन्न अपराधों के लिए अलग-अलग थानों में 8 मामले दर्ज हैं. वहीं सुनील नायक के खिलाफ 17 सीएलए एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत भी मामला दर्ज किया गया है. छापेमारी टीम में मुरहू थाना प्रभारी नायल गॉडविन केरकेट्टा, पुअनि मणिदीप, विनोद कुमार समेत खूंटी और मुरहू थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

वहीं एक मामले में खूंटी पुलिस ने कई मामलों में फरार अपराधी संजय लोहरा उर्फ टाइगर को पिपरा टोली स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी ने बताया कि संजय लोहरा उर्फ टाइगर के खिलाफ खूंटी थाने में लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट के तीन मामले और तोरपा थाने में एक मामला दर्ज है.

यह भी पढ़ें: स्टोन कारोबारियों के लिए आफत बना पीएलएफआई का एरिया कमांडर गिरफ्तार, आगजनी कर फैलायी थी दहशत - Suraj Mahato arrested

यह भी पढ़ें: पीएलएफआई ने अपने ही साथी की गोली मारकर की हत्या, दो महीने पहले जेल से आया था बाहर

यह भी पढ़ें: पीएलएफआई के रडार पर क्रशर मालिक, सुल्तान बना आफत, लेवी के लिए लगातार दी जा रही धमकी

पुलिस कार्रवाई को लेकर डीएसपी का बयान

खूंटी: पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के तीन नक्सलियों को हथियार, गोली, पीएलएफआई के पर्चे और लेवी के 15,700 रुपये के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों में पीएलएफआई एरिया कमांडर टीरा बोदरा उर्फ लंबू के दस्ते के सक्रिय सदस्य शंकर गोप, अजीत उर्फ मुन्ना स्वांसी और सुनील नायक शामिल हैं. खूंटी डीएसपी वरुण रजक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिरफ्तारी का खुलासा किया है.

डीएसपी ने बताया कि एसपी अमन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि दस्ते में सक्रिय पीएलएफआई संगठन का एरिया कमांडर टीरा बोदरा उर्फ लंबू लेवी की रकम वसूलने के लिए गुल्लू बाजार आने वाला है. जिसके बाद डीएसपी वरुण रजक और सर्किल इंस्पेक्टर किशुन दास के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया.

टीम ने गुल्लू बाजार में छापेमारी कर तीन लोगों को संदेह के घेरे में पकड़ लिया. तलाशी के दौरान गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से एक देशी पिस्तौल, 5 जिंदा गोली, 6 पीस पीएलएफआई पर्ची, एक डायरी, लेवी के 15700 रुपये नकद और 6 मोबाइल फोन भी बरामद किये गये.

डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली एरिया कमांडर टीरा बोदरा उर्फ लंबू के कहने पर लेवी वसूलना, संगठन का प्रचार-प्रसार करना, संगठन के लिए नेटवर्किंग का काम करना और पीएलएफआई संगठन के नाम पर इलाके में आतंक फैलाने का काम करते थे. उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह 29 मार्च को गुल्लू के साप्ताहिक बाजार में तीन अज्ञात लोगों द्वारा एरिया कमांडर टीरा बोदरा उर्फ लंबू के नाम पर हथियार के बल पर व्यापारियों व दुकानदारों से लेवी मांगने व मोबाइल फोन छीनने की घटना घटी थी. जिसमें गिरफ्तार तीनों उग्रवादी भी शामिल थे.

सभी का है आपराधिक इतिहास

डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि पीएलएफआई उग्रवादी शंकर गोप का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ हत्या, आर्म्स एक्ट, 17 सीएलए एक्ट समेत विभिन्न अपराधों के लिए अलग-अलग थानों में 16 मामले दर्ज हैं. अजीत स्वांसी उर्फ मुन्ना स्वांसी के खिलाफ हत्या, आर्म्स एक्ट, 17 सीएलए एक्ट समेत विभिन्न अपराधों के लिए अलग-अलग थानों में 8 मामले दर्ज हैं. वहीं सुनील नायक के खिलाफ 17 सीएलए एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत भी मामला दर्ज किया गया है. छापेमारी टीम में मुरहू थाना प्रभारी नायल गॉडविन केरकेट्टा, पुअनि मणिदीप, विनोद कुमार समेत खूंटी और मुरहू थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

वहीं एक मामले में खूंटी पुलिस ने कई मामलों में फरार अपराधी संजय लोहरा उर्फ टाइगर को पिपरा टोली स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी ने बताया कि संजय लोहरा उर्फ टाइगर के खिलाफ खूंटी थाने में लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट के तीन मामले और तोरपा थाने में एक मामला दर्ज है.

यह भी पढ़ें: स्टोन कारोबारियों के लिए आफत बना पीएलएफआई का एरिया कमांडर गिरफ्तार, आगजनी कर फैलायी थी दहशत - Suraj Mahato arrested

यह भी पढ़ें: पीएलएफआई ने अपने ही साथी की गोली मारकर की हत्या, दो महीने पहले जेल से आया था बाहर

यह भी पढ़ें: पीएलएफआई के रडार पर क्रशर मालिक, सुल्तान बना आफत, लेवी के लिए लगातार दी जा रही धमकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.