खूंटीः जिले के अड़की थाना क्षेत्र के सोनपुर में हुई एसी चंद्र मोहन हत्याकांड का खूंटी पुलिस ने ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में हत्यारोपी परमेश्वर मुंडा को गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी वरुण रजक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
आरोपी गिरफ्तार, निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद
दरअसल, 25 जून 2024 की रात में तेज धारदार हथियार से काटकर घर के आंगन में सो रहे एसी चंद्र मोहन की हत्या की गई थी. हत्याकांड के बाद खूंटी एसपी अमन कुमार के निर्देशानुसार डीएसपी (परिक्षामान) रामप्रवेश कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम गठित की गई थी. पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी परमेश्वर मुंडा को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त खून लगा धारदार हथियार फरसा और कपड़े बरामद किए हैं.
जमीन विवाद में की गई थी एसी चंद्रमोहन की हत्या
आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में स्वीकार किया है कि उसने एसी चंद्रमोहन की फरसा से काटकर हत्या की थी.आरोपी ने पुलिस को हत्या के पीछे की वजह भी बताई है. आरोपी के अनुसार एसी चंद्रमोहन और उसके परिवार के बीच कुछ वर्षों से जमीन का विवाद चल रहा था. जिसके कारण दोनों परिवारों के बीच दुश्मनी थी.
फरसा से वार कर एसी को सुला दी थी मौत की नींद
आरोपी ने बताया कि वह रोज रात को जानवरों को खिलाने के लिए पुआल लाने खलिहान जाता था. इस क्रम में एसी चंद्र मोहन अपने घर के आंगन में सोता हुआ बराबर नजर आता था. एक दिन आरोपी ने एसी को जान से मारने की योजना बनाई और 25 जून की आधी रात को फरसा लेकर आरोपी एसी के घर के आंगन में पहुंचा और उसके गर्दन पर ताबड़तोड़ वार कर वहां से फरार हो गया. उसने खून लगे हथियार को गांव से बाहर पेड़ के खोड़हर में छुपा दिया.मामले में आरोपी के खिलाफ थाना में कांड संख्या 32/24 और धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया था.
पुलिस टीम में ये थे शामिल
इस हत्याकांड की अनुसंधान दल में इंस्पेक्टर किशुन दास, अड़की थाना प्रभारी मुकेश कुमार यादव, पुलिस अवर निरीक्षक कुंदन कुमार, प्रवीण कुमार तिवारी, जय कुमार, राजीव कुमार तुरी, मनीष कुमार, हाफिज अंसारी और सशस्त्र बल शामिल थे.
ये भी पढ़ें-
खूटी में मिले दो शव, अधेड़ की धारधार हथियार से हत्या, बीरबांकी जंगल में मिली लड़की की लाश
खूंटी में हत्याः धारदार हथियार से किसान को काट डाला, जांच में जुटी पुलिस
Crime in Khunti: खूंटी में अपराधियों ने की बुजुर्ग किसान की हत्या, दो दिन में दूसरी वारदात