ETV Bharat / state

खूंटी में अवैध अफीम की तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी, डोडा बरामद करने में विफल साबित हो रही पुलिस - Opium Smuggling In Khunti

Khunti Police action.खूंटी पुलिस अवैध अफीम की तस्करी पर पूरी तरह से अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है. खूंटी का अफीम पड़ोसी जिले में पकड़ी जा रही है. तस्कर पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर अफीम की धड़ल्ले से तस्करी कर रहे हैं.

Opium Smuggling In Khunti
खूंटी में अवैध अफीम की खेती. (फाइल फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 24, 2024, 2:30 PM IST

खूंटीः अवैध अफीम की तस्करी के खिलाफ खूंटी पुलिस की कार्रवाई जारी है. एक सप्ताह के भीतर पुलिस ने खूंटी, मुरहू और अड़की प्रखंड क्षेत्र में छापेमारी कर तीन करोड़ रुपये से अधिक का अफीम और डोडा (अफीम का फल) बरामद किया है. जबकि खूंटी में पुलिस ने अफीम की खेती करने के आरोप में सात ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है. जिन लोगों को पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार किया है उसमें अधिकतर खूंटी के रहने वाले किसान हैं, जबकि दो लोग रांची जिले के बुंडू निवासी हैं.

बड़े पैमाने पर की जा रही है अफीम और डोडे की तस्करी

विगत वर्षों की तुलना में इस वर्ष भी खूंटी, मुरहू और अड़की प्रखंड क्षेत्र में 10 हजार एकड़ से अधिक खेतों में अफीम की खेती हुई थी. जिसमें एक-दो प्रतिशत खेतों में ही लगी अफीम की फसल को पुलिस नष्ट कर पाई है. बचे अफीम की फसल से अफीम उगाने वाले किसान अफीम निकाल चुके हैं और अफीम के डोडे को भी तैयार कर बाजारों में बेचने का सिलसिला जारी है. अफीम उगाने वाले किसान और तस्कर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर जिले से बड़े पैमाने पर अफीम को खूंटी से तस्करी कर ले जाने में कामयाब रहे, लेकिन पुलिस के हाथ लगे तो सिर्फ 1840.85 किलो डोडा और 1.300 किलो गीला अफीम.

खूंटी पुलिस की कार्रवाई के आंकड़े पर एक नजर

एक सप्ताह के भीतर हुई पुलिसिया कार्रवाई और आंकड़ों पर नजर डालें तो पुलिस ने तीन करोड़ से अधिक मूल्य के अफीम डोडे और अफीम बरामद किया है, लेकिन सवाल यह है कि जिले में उगाई गई अफीम और तैयार किया गया डोडा और डोडा पाउडर कहां गया. आखिर किसके संरक्षण से खूंटी जिले से बड़े पैमाने पर अफीम की खेप बाहर भेजी गई.

रांची में पकड़ी जा रही खूंटी की अफीम और डोडा

खूंटी जिले की अफीम और डोडा, डोडा पाउडर को रांची जिले के सुखदेवनगर पुलिस, नामकुम पुलिस और तमाड़ पुलिस जब्त कर रही है तो खूंटी पुलिस के हाथ क्यों नहीं लग रहे माफिया. हाल के दिनों में हुई गिरफ्तारी पर नजर डालें तो अधिकतर उनकी गिरफ्तारियां हुई हैं जो खूंटी के विभिन्न थाना क्षेत्रों के रहने वाले किसान हैं, जबकि बाहरी तस्कर पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं

अवैध अफीम की तस्करी के खिलाफ खूंटी पुलिस की कार्रवाई जारीः डीएसपी

इस संबंध में खूंटी ने डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि अवैध अफीम की तस्करी मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में डोडा से पाउडर बनाने के स्थल को चिन्हित किया जा रहा है, जल्द ही और गिरफ्तारियां होंगी. उन्होंने हाल के दिनों में हुई कार्रवाई के संबंध में बताया कि डोडा की तुलना में अफीम कम जरूर पकड़े गए हैं, लेकिन खूंटी पुलिस लगी हुई है और लगातार कार्रवाई कर रही है.

एक सप्ताह के भीतर इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

सोयको थाना क्षेत्र के अनिडीह गांव निवासी सोमा मुंडा को 729 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया. मारंगहदा पुलिस ने बुंडू के टांगरटोली गांव निवासी भूदेव मुंडा को 552.6 किलो डोडा के साथ गिरफ्तार किया. मुरहू पुलिस ने गुम्पूडू गांव निवासी दाऊद कंडिर और सुनील कंडिर को 525.5 किलो डोडा के साथ गिरफ्तार किया. अड़की पुलिस ने बुंडू के टांगरटोली गांव निवासी हरेकृष्ण महतो को 104.8 किलो डोडा के साथ गिरफ्तार किया, जबकि खूंटी पुलिस ने मिथुन मुंडा को 500 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें-

खूंटी में अफीम की खेती के खिलाफ प्रशासन ने बनाया खास प्लान, वैकल्पिक खेती के लिए जागरुकता अभियान चलाया जाएगा

तीन माह के भीतर खूंटी में करोड़ों का अफीम, डोडा और गांजा जब्त, एक दर्जन किसान गिरफ्तार, पर नशे के सौदागर पुलिस की गिरफ्त से दूर - Opium And Ganja Smugglers In Khunti

खूंटी में अफीम की तस्करी के खिलाफ पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई, जंगल में छुपाकर रखे गए लाखों रुपए का डोडा जब्त - Opium Smuggling In Khunti

खूंटीः अवैध अफीम की तस्करी के खिलाफ खूंटी पुलिस की कार्रवाई जारी है. एक सप्ताह के भीतर पुलिस ने खूंटी, मुरहू और अड़की प्रखंड क्षेत्र में छापेमारी कर तीन करोड़ रुपये से अधिक का अफीम और डोडा (अफीम का फल) बरामद किया है. जबकि खूंटी में पुलिस ने अफीम की खेती करने के आरोप में सात ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है. जिन लोगों को पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार किया है उसमें अधिकतर खूंटी के रहने वाले किसान हैं, जबकि दो लोग रांची जिले के बुंडू निवासी हैं.

बड़े पैमाने पर की जा रही है अफीम और डोडे की तस्करी

विगत वर्षों की तुलना में इस वर्ष भी खूंटी, मुरहू और अड़की प्रखंड क्षेत्र में 10 हजार एकड़ से अधिक खेतों में अफीम की खेती हुई थी. जिसमें एक-दो प्रतिशत खेतों में ही लगी अफीम की फसल को पुलिस नष्ट कर पाई है. बचे अफीम की फसल से अफीम उगाने वाले किसान अफीम निकाल चुके हैं और अफीम के डोडे को भी तैयार कर बाजारों में बेचने का सिलसिला जारी है. अफीम उगाने वाले किसान और तस्कर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर जिले से बड़े पैमाने पर अफीम को खूंटी से तस्करी कर ले जाने में कामयाब रहे, लेकिन पुलिस के हाथ लगे तो सिर्फ 1840.85 किलो डोडा और 1.300 किलो गीला अफीम.

खूंटी पुलिस की कार्रवाई के आंकड़े पर एक नजर

एक सप्ताह के भीतर हुई पुलिसिया कार्रवाई और आंकड़ों पर नजर डालें तो पुलिस ने तीन करोड़ से अधिक मूल्य के अफीम डोडे और अफीम बरामद किया है, लेकिन सवाल यह है कि जिले में उगाई गई अफीम और तैयार किया गया डोडा और डोडा पाउडर कहां गया. आखिर किसके संरक्षण से खूंटी जिले से बड़े पैमाने पर अफीम की खेप बाहर भेजी गई.

रांची में पकड़ी जा रही खूंटी की अफीम और डोडा

खूंटी जिले की अफीम और डोडा, डोडा पाउडर को रांची जिले के सुखदेवनगर पुलिस, नामकुम पुलिस और तमाड़ पुलिस जब्त कर रही है तो खूंटी पुलिस के हाथ क्यों नहीं लग रहे माफिया. हाल के दिनों में हुई गिरफ्तारी पर नजर डालें तो अधिकतर उनकी गिरफ्तारियां हुई हैं जो खूंटी के विभिन्न थाना क्षेत्रों के रहने वाले किसान हैं, जबकि बाहरी तस्कर पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं

अवैध अफीम की तस्करी के खिलाफ खूंटी पुलिस की कार्रवाई जारीः डीएसपी

इस संबंध में खूंटी ने डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि अवैध अफीम की तस्करी मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में डोडा से पाउडर बनाने के स्थल को चिन्हित किया जा रहा है, जल्द ही और गिरफ्तारियां होंगी. उन्होंने हाल के दिनों में हुई कार्रवाई के संबंध में बताया कि डोडा की तुलना में अफीम कम जरूर पकड़े गए हैं, लेकिन खूंटी पुलिस लगी हुई है और लगातार कार्रवाई कर रही है.

एक सप्ताह के भीतर इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

सोयको थाना क्षेत्र के अनिडीह गांव निवासी सोमा मुंडा को 729 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया. मारंगहदा पुलिस ने बुंडू के टांगरटोली गांव निवासी भूदेव मुंडा को 552.6 किलो डोडा के साथ गिरफ्तार किया. मुरहू पुलिस ने गुम्पूडू गांव निवासी दाऊद कंडिर और सुनील कंडिर को 525.5 किलो डोडा के साथ गिरफ्तार किया. अड़की पुलिस ने बुंडू के टांगरटोली गांव निवासी हरेकृष्ण महतो को 104.8 किलो डोडा के साथ गिरफ्तार किया, जबकि खूंटी पुलिस ने मिथुन मुंडा को 500 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें-

खूंटी में अफीम की खेती के खिलाफ प्रशासन ने बनाया खास प्लान, वैकल्पिक खेती के लिए जागरुकता अभियान चलाया जाएगा

तीन माह के भीतर खूंटी में करोड़ों का अफीम, डोडा और गांजा जब्त, एक दर्जन किसान गिरफ्तार, पर नशे के सौदागर पुलिस की गिरफ्त से दूर - Opium And Ganja Smugglers In Khunti

खूंटी में अफीम की तस्करी के खिलाफ पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई, जंगल में छुपाकर रखे गए लाखों रुपए का डोडा जब्त - Opium Smuggling In Khunti

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.