ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयार है खूंटी जिला प्रशासन, विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का काम हुआ पूरा - लोकसभा चुनाव 2024

खूंटी जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पूरी तरह से तैयार है. इसे लेकर सारी तैयारी कर ली गई है. वोटर लिस्ट, पोलिंग बूथ, सुरक्षा और कर्मचारियों की ट्रेनिंग सभी चीजों पर चर्चा हो चुकी है और जरूरी निर्देश दिए जा चुके हैं.

Khunti district administration ready for Lok Sabha elections 2024
Khunti district administration ready for Lok Sabha elections 2024
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 25, 2024, 9:34 AM IST

Updated : Jan 25, 2024, 9:52 AM IST

चुनाव की तैयारियों की जानकारी देते खूंटी डीसी

खूंटीः जिले में 22 जनवरी तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य संपादित कर लिया गया. इस संबंध में जिले के उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने प्रेस वार्त्ता आयोजित कर बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में सूचीबद्ध कर दिया गया है. 18, 19 और 20 वर्ष पूर्ण करने वाले मतदाताओं की नई सूची तोरपा और खूंटी विधानसभा के सभी मतदान केंद्रों में बीएलओ के माध्यम से उपलब्ध करा दी गयी है.

डीसी ने जानकारी दी कि जिले के खूंटी और तोरपा विधानसभा में 18 से 20 आयुवर्ग पूर्ण करने वाले साढ़े छह हजार मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में संलग्न किया गया है. जिसमें तोरपा विधानसभा में 3297 और खूंटी विधानसभा में 3238 नए मतदाता शामिल हैं. जबकि 20 से 29 आयुवर्ग के नए मतदाताओं की संख्या तोरपा में 2104 और खूंटी में 2186 हैं. सभी नए और नाम संशोधित कराने वाले और छूटे हुए मतदाता अपना अपना नाम संबंधित मतदान केंद्रों में उपलब्ध मतदाता सूची में देख सकते हैं. उपायुक्त ने कहा कि फिर भी यदि किसी नए या बाहर रहने वाले मतदाताओं का नाम छूट गया है तो वे प्रपत्र - छह भरकर संबंधित बीएलओ के यहां जमा कर सकते हैं. खूंटी और तोरपा विधानसभा के सभी मतदाताओं की नई सूची प्रकाशित कर दी गयी है. इसके बावजूद छूटे हुए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में संलग्न कराने का कार्य जारी रहेगा.

उपायुक्त ने आगामी चुनाव के मद्देनजर संबंधित कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि खूंटी जिले में चुनाव की तैयारियां की जा रही हैं. सभी कोषांगों के गठन की जिम्मेदारी दी गयी है. राजनीतिक दलों के कार्यकर्त्ताओं के साथ बैठक कर ली गयी है. सभी मतदान केंद्रों में बुनियादी सुविधाओं को बहाल कराने का दायित्व भी सौंपा गया है. संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बल तथा पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती संबंधी बैठक भी पूर्ण कर ली गयी है. चुनाव में आवश्यक अतिरिक्त ईवीएम मशीनों की उपलब्धता भी सुनिश्चित कर दी गई है. चुनावी कार्य बेहतर ढंग से संपादित कराने के लिए लगातार चुनावकर्मियों का प्रशिक्षण कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः

राष्ट्रीय मतदाता दिवस: निर्वाचन कार्य में उल्लेखनीय योगदान के लिए झारखंड के पदाधिकारियों और कर्मियों को किया जाएगा सम्मानित, देखें पूरी लिस्ट


झारखंड में मतदाता सूची प्रकाशित, लोकसभा चुनाव में पहली बार वोट करने वाले युवा मतदाताओं की संख्या अधिक

चुनाव की तैयारियों की जानकारी देते खूंटी डीसी

खूंटीः जिले में 22 जनवरी तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य संपादित कर लिया गया. इस संबंध में जिले के उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने प्रेस वार्त्ता आयोजित कर बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में सूचीबद्ध कर दिया गया है. 18, 19 और 20 वर्ष पूर्ण करने वाले मतदाताओं की नई सूची तोरपा और खूंटी विधानसभा के सभी मतदान केंद्रों में बीएलओ के माध्यम से उपलब्ध करा दी गयी है.

डीसी ने जानकारी दी कि जिले के खूंटी और तोरपा विधानसभा में 18 से 20 आयुवर्ग पूर्ण करने वाले साढ़े छह हजार मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में संलग्न किया गया है. जिसमें तोरपा विधानसभा में 3297 और खूंटी विधानसभा में 3238 नए मतदाता शामिल हैं. जबकि 20 से 29 आयुवर्ग के नए मतदाताओं की संख्या तोरपा में 2104 और खूंटी में 2186 हैं. सभी नए और नाम संशोधित कराने वाले और छूटे हुए मतदाता अपना अपना नाम संबंधित मतदान केंद्रों में उपलब्ध मतदाता सूची में देख सकते हैं. उपायुक्त ने कहा कि फिर भी यदि किसी नए या बाहर रहने वाले मतदाताओं का नाम छूट गया है तो वे प्रपत्र - छह भरकर संबंधित बीएलओ के यहां जमा कर सकते हैं. खूंटी और तोरपा विधानसभा के सभी मतदाताओं की नई सूची प्रकाशित कर दी गयी है. इसके बावजूद छूटे हुए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में संलग्न कराने का कार्य जारी रहेगा.

उपायुक्त ने आगामी चुनाव के मद्देनजर संबंधित कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि खूंटी जिले में चुनाव की तैयारियां की जा रही हैं. सभी कोषांगों के गठन की जिम्मेदारी दी गयी है. राजनीतिक दलों के कार्यकर्त्ताओं के साथ बैठक कर ली गयी है. सभी मतदान केंद्रों में बुनियादी सुविधाओं को बहाल कराने का दायित्व भी सौंपा गया है. संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बल तथा पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती संबंधी बैठक भी पूर्ण कर ली गयी है. चुनाव में आवश्यक अतिरिक्त ईवीएम मशीनों की उपलब्धता भी सुनिश्चित कर दी गई है. चुनावी कार्य बेहतर ढंग से संपादित कराने के लिए लगातार चुनावकर्मियों का प्रशिक्षण कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः

राष्ट्रीय मतदाता दिवस: निर्वाचन कार्य में उल्लेखनीय योगदान के लिए झारखंड के पदाधिकारियों और कर्मियों को किया जाएगा सम्मानित, देखें पूरी लिस्ट


झारखंड में मतदाता सूची प्रकाशित, लोकसभा चुनाव में पहली बार वोट करने वाले युवा मतदाताओं की संख्या अधिक

Last Updated : Jan 25, 2024, 9:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.