नागौर : आरएलपी के संयोजक एवं नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपनी पत्नी कनिका बेनीवाल को खींवसर उपचुनाव में आरएलपी प्रत्याशी बनाया है. इसके बाद बेनीवाल ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. हनुमान बेनीवाल ने इशारों-इशारों में प्रदेश कांग्रेस के नेताओं पर आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेता खुद जेल जाने से बचने के लिए बीजेपी की एक तरह से मदद कर रहे हैं. बेनीवाल ने कांग्रेस और भाजपा दोनों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने खींवसर में आरएलपी की जीत का दावा किया.
कांग्रेस नेताओं पर आरोप कि सरकार से डर गए : हनुमान बेनीवाल ने कहा कि 7 सीटों के उपचुनाव में जहां कांग्रेस एक तरफ कह रही है कि सांसदों ने जो राय दी, उस हिसाब से टिकट दिए, लेकिन नागौर व चौरासी सीट पर कांग्रेस ने ऐसा नहीं किया, जबकि हमारा गठबंधन है. ऐसे में नागौर सीट पर भी उम्मीदवार तय करने की जिम्मेदारी मुझे देते और इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी तय करते, लेकिन कांग्रेस ने ऐसा नहीं किया. इससे पता चलता है कि कहीं ना कहीं कांग्रेस के नेताओं को राजस्थान के सीएम भजनलाल के बीजेपी नेताओं ने डरा दिया.
इसे भी पढ़ें- Rajasthan: खींवसर से कनिका बेनीवाल RLP की उम्मीदवार, हनुमान बेनीवाल ने पत्नी को बनाया प्रत्याशी
जेल जाने का सता रहा डर : कांग्रेस से गठबंधन नहीं होने से नाराज हनुमान बेनीवाल यहीं नहीं रुके. उन्होंने यहां तक कह दिया कि कांग्रेस के नेता खेल कर रहे हैं. पेपर लीक मामलों में जेल जाने के डर से इस तरह के काम किए जा रहे हैं, जिससे भाजपा को कहीं ना कहीं फायदा होता नजर आ रहा है. हनुमान बेनीवाल ने कहा कि हमने कांग्रेस का ऐन वक्त तक इंतजार किया, लेकिन कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी उतार दिया. तब हमने कनिका बेनीवाल को अपना प्रत्याशी बनाया है. साथ ही हनुमान बेनीवाल ने कहा कि हमने हमारी पार्टी का प्रत्याशी आम सहमति से तय किया है.
कनिका बोली-महिला सशक्तिकरण पर देंगे जोर : आरएलपी की प्रत्याशी कनिका बेनीवाल ने कहा कि खींवसर में हनुमान बेनीवाल व नारायण बेनीवाल के कार्यकाल के दौरान लगातार विकास कार्य हुए हैं, जो आगे लगातार जारी रहेंगे. उन्होंने कहा कि खींवसर क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण को और बढ़ावा मिले, महिलाएं मजबूत हो इसे लेकर वह काम करेंगी.