लक्सर: हरिद्वार के लक्सर में नवनिर्मित मंदिर में विधि विधान के साथ भगवान खाटू श्याम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई. इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम में शिरकत की. वहीं, खानपुर विधायक उमेश कुमार ने हेलीकॉप्टर से मंदिर के ऊपर पुष्प वर्षा की.
-
आज हेलीकॉप्टर के माध्यम से खानपुर विधानसभा के जटाशंकर महादेव मंदिर , लक्सर में में नवनिर्मित खाटू श्याम जी के मंदिर , गनौली के संत रविदास जी मंदिर, बालाजी धाम गाधारौणा , पीरान कलियर शरीफ क्षेत्र में पुष्प वर्षा की। कल दुबारा पीरान कलियर, रविदास घाट , गुरुद्वारा साहिब पर पुष्प… pic.twitter.com/qbYySIJf5s
— Umesh Kumar (@Umeshnni) February 23, 2024
बता दें कि लक्सर में रुड़की तिराहे के पास राधा कृष्ण सेवा मंडल ट्रस्ट ने भक्तों के सहयोग से खाटू श्याम मंदिर का निर्माण कराया है. आज मंदिर में मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा से पहले मूर्ति को लेकर नगर कीर्तन निकाला गया. जिसमें सुंदर-सुंदर झांकियां प्रस्तुत की गई. ढोल नगाड़ों की थाप पर भक्त झूमते नजर आए. महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली. जिससे नगर का नजारा अलग ही नजर आया.
वहीं, नगर कीर्तन के दौरान लोग झूमते दिखे. खाटू श्याम के उद्घोष और जयकारों के साथ पूरा लक्सर शहर भक्ति में रमा नजर आया. खाटू श्याम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कई दिनों से पूजा अर्चना चल की जा रही थी. आज मंदिर में पूजा अर्चना पूरी होने के बाद भगवान खाटू श्याम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई. इस दौरान 'हारे के सहारे की जय', 'श्याम प्यारे की जय' के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा.
इस दौरान खानपुर विधायक उमेश कुमार ने हेलीकॉप्टर से खाटू श्याम मंदिर के ऊपर पुष्प वर्षा की. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़कर रुचि लेनी चाहिए. वहीं, कार्यक्रम के संरक्षक रविंद्र सिंघल ने बताया कि देर शाम मंदिर पर बाबा श्याम की भजन संध्या और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया. जबकि, नगर कीर्तन में लोगों का हुजूम देखने को मिला.
ये भी पढ़ें-