ETV Bharat / state

चोरी ऊपर से सीनाजोरी, वन विभाग की जमीन पर कब्जा कर रही महिलाओं ने कर्मचारियों को खदेड़ा - Attack on Forest Department Khandwa

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 10, 2024, 9:57 AM IST

खंडवा जिले के बामझर वन विकास निगम की जमीन पर कब्जा करने की नियत से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं. इन लोगों द्वारा जंगल के पेड़-पौधे काटे जा रहे हैं. इन्हें रोकने के लिए पहुंचे वन अमले पर महिलाओं और पुरुषों ने हमला कर दिया. जिस वजह से अधिकारी मौके से भाग गए.

Khandwa forest land encroachment
कर्मचारियों को महिलाओं ने भगाया (Etv Bharat)

खंडवा। जिले के बामझर वन विकास निगम से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां वन विकास निगम की जमीन पर कब्जा करने के लिए महिलाएं हंसियी-कुल्हाड़ी लेकर जंगल में पहुंच गई हैं. महिलाओं ने सागौन के पौधों को उखाड़ कर आग लगा दी. अतिक्रमणकारियों को रोकने के लिए वन अमला मौके पर पहुंचा, लेकिन महिलाओं ने वन अमले पर हमला कर दिया. जिससे कर्मचारी भागने को मजबूर हो गए. इस मामले में 5 नामजद सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं लोग

दरअसल, जिला मुख्यालय से करीब 60 किमी दूर वन विकास निगम बामझर की जमीन है. जिस पर कब्जा करने के लिए बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएं वहां पहुंची हैं. जिन्होंने वहां लगे तमाम पेड़ पौधों की कटाई कर आग लगा दी. बता दें कि करीब दो दिनों से खरगोन और बड़वानी जिले से आए अतिक्रमणकारी जूनापानी फाल्या में कब्जा का प्रयास कर रहे हैं. ये लोग लगातार वन क्षेत्र को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

Khandwa forest land encroachment
वन विभाग की जमीन पर कब्जा कर रही महिलाओं ने कर्मचारियों को खदेड़ा (Etv Bharat)

वनकर्मियों को महिलाओं ने दौड़ाया

वन सुरक्षा समिति बामझर के सदस्य, वन स्टाफ और सुरक्षा श्रमिकों को महिलाओं के विरोध का उस समय सामना करना पड़ा, जब कक्ष क्रमांक 14 में घुसे अतिक्रमणकारियों को रोकने के लिए वन अमला मौके पर पहुंचा. वन अमले को आता देख अतिक्रमण करने वाले पुरुषों ने महिलाओं को आगे कर दिया. महिलाएं वनकर्मियों के सामने दरांती (धारदार हथियार) लेकर खड़ी हो गई और मारने की धमकी देने लगी. महिलाओं का आक्रोश बढ़ता देख वनकर्मी भाग खड़े हुए.

ये भी पढ़ें:

बेखौफ वन माफियाओं का बढ़ा आतंक, पूरे जंगल का कर रहे सफाया

मुरैना में रेत माफियाओं ने वनकर्मियों पर की अंधाधुंध फायरिंग, चंबल पार करके भागे राजस्थान

अतिक्रमण करने वालों पर केस दर्ज

रेंजर बसंत कुमार वरकड़े ने कहा, ''अतिक्रमकारी अपने साथ महिलाओं को साथ लेकर आए हैं. रोकने पर महिलाओं को आगे कर विवाद शुरू कर देते हैं. अतिक्रमण करने का प्रयास करने वाले पांच नामजद लोगों पर वन अधिनियम में केस दर्ज किया गया है. इस भी मामले में अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है. इनकी संख्या अधिक है.''

खंडवा। जिले के बामझर वन विकास निगम से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां वन विकास निगम की जमीन पर कब्जा करने के लिए महिलाएं हंसियी-कुल्हाड़ी लेकर जंगल में पहुंच गई हैं. महिलाओं ने सागौन के पौधों को उखाड़ कर आग लगा दी. अतिक्रमणकारियों को रोकने के लिए वन अमला मौके पर पहुंचा, लेकिन महिलाओं ने वन अमले पर हमला कर दिया. जिससे कर्मचारी भागने को मजबूर हो गए. इस मामले में 5 नामजद सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं लोग

दरअसल, जिला मुख्यालय से करीब 60 किमी दूर वन विकास निगम बामझर की जमीन है. जिस पर कब्जा करने के लिए बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएं वहां पहुंची हैं. जिन्होंने वहां लगे तमाम पेड़ पौधों की कटाई कर आग लगा दी. बता दें कि करीब दो दिनों से खरगोन और बड़वानी जिले से आए अतिक्रमणकारी जूनापानी फाल्या में कब्जा का प्रयास कर रहे हैं. ये लोग लगातार वन क्षेत्र को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

Khandwa forest land encroachment
वन विभाग की जमीन पर कब्जा कर रही महिलाओं ने कर्मचारियों को खदेड़ा (Etv Bharat)

वनकर्मियों को महिलाओं ने दौड़ाया

वन सुरक्षा समिति बामझर के सदस्य, वन स्टाफ और सुरक्षा श्रमिकों को महिलाओं के विरोध का उस समय सामना करना पड़ा, जब कक्ष क्रमांक 14 में घुसे अतिक्रमणकारियों को रोकने के लिए वन अमला मौके पर पहुंचा. वन अमले को आता देख अतिक्रमण करने वाले पुरुषों ने महिलाओं को आगे कर दिया. महिलाएं वनकर्मियों के सामने दरांती (धारदार हथियार) लेकर खड़ी हो गई और मारने की धमकी देने लगी. महिलाओं का आक्रोश बढ़ता देख वनकर्मी भाग खड़े हुए.

ये भी पढ़ें:

बेखौफ वन माफियाओं का बढ़ा आतंक, पूरे जंगल का कर रहे सफाया

मुरैना में रेत माफियाओं ने वनकर्मियों पर की अंधाधुंध फायरिंग, चंबल पार करके भागे राजस्थान

अतिक्रमण करने वालों पर केस दर्ज

रेंजर बसंत कुमार वरकड़े ने कहा, ''अतिक्रमकारी अपने साथ महिलाओं को साथ लेकर आए हैं. रोकने पर महिलाओं को आगे कर विवाद शुरू कर देते हैं. अतिक्रमण करने का प्रयास करने वाले पांच नामजद लोगों पर वन अधिनियम में केस दर्ज किया गया है. इस भी मामले में अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है. इनकी संख्या अधिक है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.