खंडवा। खंडवा में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समय जन्मे बच्चों को लेकर परिवार में उत्साह है. करीब दो घंटे में 15 बच्चों ने जन्म लिया. इसमें से एक परिवार ने अपने बच्चे का नाम राम रख दिया. प्राण प्रतिष्ठा को यादगार बनाने के लिए महिलाओं ने इसी दिन बच्चों को जन्म देने की इच्छा जताई थी.
2 घंटे में 15 बच्चों का जन्म
श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में उत्साह व उल्लास इस कदर रहा कि इस दिन को यादगार बनाने के लिए उन्होंने बच्चे के जन्म को लेकर इस दिन को चुना. गर्भवती महिलाओं ने भी इस दिन बच्चे को जन्म देने इच्छा जताई थी. इस बीच सोमवार की दोपहर में आधे घंटे में जिला अस्पताल में 12 और एक निजी अस्पताल में 3 बच्चों ने जन्म लिया. एक परिवार ने अपने यहां जन्मे बच्चे का नाम राम रखा है. डॉक्टर प्रीति गुर्जर ने बताया कि हमारे हॉस्पिटल में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समय तीन बच्चों का जन्म हुआ है. यह तीनों लड़के है इससे परिवार में काफी खुशी है.
22 जनवरी का चुना दिन
ग्राम कोरगला निवासी दीपिका की डिलीवरी की तारीख 20 से 24 जनवरी के बीच थी. इस बीच पति-पत्नी ने इच्छा जताई कि बच्चे का जन्म 22 जनवरी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान ही करवाना चाहते हैं. परिवार की सहमति के बाद 22 जनवरी को सिजेरियन डिलीवरी कराने का फैसला किया. उनके यहां बेटे का जन्म हुआ है.पति अरविंद पटेल का कहना है बेटे का नाम राम रखा गया है.
ये भी पढ़ें: |
राम की तरह हो बेटा
ज्योतिषियों के अनुसार सोमवार 22 जनवरी के दिन 84 सेकेंड का उत्तम योग था. इन 84 सेकेंड के अंदर कोई जन्म लेता है तो वह पराक्रमी होता है. इसलिए इस दिन जन्मे बच्चे प्रभु श्रीराम जैसे ही प्रतापी व सौभाग्यशाली होंगे. इसके चलते परिवार ने उनके जन्म का यह दिन चुना.