ETV Bharat / state

खालिद रशीद फिरंगी महली ने दी प्रतिक्रिया, बोले- मुसलमानों के लिए असहनीय है टिप्पणी - Khalid Rashid Firangi Mahali - KHALID RASHID FIRANGI MAHALI

महंत यति नरसिंहानंद की टिप्पणी पर दी प्रतिक्रिया, कठोर कार्रवाई की मांग की

मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली (फाइल फोटो)
मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली (फाइल फोटो) (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 5, 2024, 2:23 PM IST

Updated : Oct 5, 2024, 10:53 PM IST

लखनऊ : डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के विवादित बयान के बाद विरोध प्रदर्शन अब जोर पकड़ने लगा है. हाल ही में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर और गाजियाबाद के डासना में प्रदर्शनकारियों ने उनकी गिरफ्तारी की मांग की है. अब इस मामले में लखनऊ के प्रसिद्ध इस्लामी विद्वान और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

इस मामले को लेकर मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि यति नरसिंहानंद की टिप्पणी इस्लाम धर्म के अनुयायियों की भावनाओं को आहत करती है और इसको लेकर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस्लाम किसी भी अन्य धर्म के देवी-देवताओं या पवित्र हस्तियों पर अपमानजनक टिप्पणी करने की इजाजत नहीं देता. इस्लाम में इसे स्पष्ट रूप से मना किया गया है.

मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली की प्रतिक्रिया (Video credit: ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि महंत यति नरसिंहानंद द्वारा की गई टिप्पणी मुसलमानों के लिए असहनीय है और यह पहली बार नहीं है, जब उन्होंने इस तरह की आपत्तिजनक बयानबाजी की है. मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि महात्मा गांधी ने भी पैगंबर मोहम्मद की तारीफ की थी और उनके जीवन को एक आदर्श के रूप में प्रस्तुत किया था. विरोध प्रदर्शनों में तेजी आने के साथ, मुस्लिम समाज के कई लोग सरकार से यति नरसिंहानंद के खिलाफ तत्काल और कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

बता दें कि 29 सितंबर के एक कार्यक्रम में डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद ने विवादित बयान दे दिया था. इस दौरान बांग्लादेश और इजरायल का भी जिक्र किया था. महाराष्ट्र में पैगंबर पर विवादित टिप्पणी करने वाले संत का नाम लेते हुए यति ने कहा कि वह उनसे भी ज्यादा बोल सकते हैं.

संभल से सांसद जियाउर्रहमान बर्क (Video Credit; ETV Bharat)

संभल: समाजवादी पार्टी के संभल से सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित बयान देने वाले यति नरसिंहानंद सरस्वती पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि, अल्लाह की शान में गुस्ताखी करने वाले यति नरसिंहानंद सरस्वती जैसे लोगों की कोई हैसियत नहीं है. अगर नबी की शान में गुस्ताखी करेंगे तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने धर्म और मजहब के खिलाफ बोलने वालों को फांसी की सजा देने की मांग भी की है.

सपा सांसद बर्क ने कहा कि, भारत का मुसलमान देश का नागरिक नहीं बल्कि देश का मालिक है, उन्होंने कहा कि मुल्क में भाईचारा कायम रहे और सभी लोग भाईचारे के साथ रहे. सपा सांसद ने कहा कि कोई भी धर्म हो खासकर इस्लाम धर्म यह नहीं सिखाता कि, किसी दूसरे मजहब के खिलाफ कोई बात बोलो. उन्होंने कहा कि संसद में वह इस तरह के अनाप-शनाप बयान देने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कानून बनाकर फांसी की सजा की मांग करेंगे.

बालाजी धाम के संस्थापक भैय्यादास महाराज (Video Credit; ETV Bharat)

बागपत: यूपी के बागपत में बालाजी धाम के संस्थापक और दिगंबर अखाड़ा के महामंडलेश्वर भैय्यादास महाराज ने यति नरसिंहानंद के समर्थन में बयान देते हुए सपा सांसद पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि, अगर संतों ने हथियार उठाए तो जाने क्या होगा. वहीं उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि, वे रोजा इफ्तार में जाएंगे, लेकिन मंदिर और नवरात्र पूजा नहीं करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि सनातन का अपमान करने वालों का विनाश होगा, चाहे अखिलेश हो या राहुल

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में यति नरसिंहानंद की ओर से मुस्लिम समुदाय के पैगंबर मोहम्मद पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद अलीगढ़ में भी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया. सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा होकर जमकर विरोध जताया. मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है, मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को आहत करने के लिए यति नरसिंहानंद ने इस तरह की बयानबाजी की है. जिससे मुस्लिम समुदाय के लोग आक्रोशित हैं. साथ ही यति नरसिंहानंद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. साथ ही विवादित टिप्पणी के विरोध जिला कलेक्ट्रेट पर डीएम के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया.

पूरे मामले पर जमीयतुल उलेमा हिन्द के अलीगढ़ के अध्यक्ष मुफ्ती मोहम्मद अकबर कासमी ने कहा कि, यति नरसिंहानंद के खिलाफ कार्रवाई की मांग हमारी नहीं बल्कि ये पूरी कौम का मांग है. अगर कोई इस मुल्क की फिजा को खराब करने की कोशिश करे चाहें वो मुस्लिम हो या हिन्दू, किसी भी धर्म का शख्स हो तो हम उसके खिलाफ खड़े होंगे.

एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने बताया कि, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन जमीयत उलेमा हिन्द के पदाधिकारी की ओर से दिया गया है, उसे उचित माध्यम से आगे भेज दिया जाएगा.

मेरठ: यूपी के मेरठ के लिसाड़ीगेट थाना इलाके में यति नरसिंहानंद के विवादित बयान के खिलाफ मार्च निकाल रहे आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की झड़प हो गई. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को खदेड़ने के लिए जमीन पर लाठियां भांजी जिसपर कार्यकर्ता भाग खड़े हुए. पुलिस का कहना है कि ये लोग बिना अनुमति के जुलूस निकाल रहे थे. शनिवार को लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शाम को विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई थी. शाम को जैसे ही सागर सिंह लिसाड़ी के नेतृत्व में कार्यकर्ता जुलूस निकालने लगे तभी वहां पुलिस पहुंची और लोगों को दौड़ा दिया. थाना लिसाड़ी गेट प्रभारी सुभाष चंद्र ने बताया कि, कुछ लोग बिना परमिशन के प्रदर्शन कर रहे थे. जिनको समझाने का प्रयास किया गया. लेकिन ये लोग अपनी मनमानी करने लगे, जिसके बाद धरना समाप्त कराया गया है.

यह भी पढ़ें : गाजियाबाद: यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ मामला दर्ज, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप - Mahant Narasimhanand Saraswati

यह भी पढ़ें : यति नरसिंहानंद के विवादित बयान से मचा बवाल, रुड़की में हुआ जोरदार प्रदर्शन, तेज हुई कार्रवाई की मांग - Narsinhanand Saraswati statement

यह भी पढ़ें : बुलंदशहर में जुमे की नमाज के बाद बवाल, पुलिस टीम पर पथराव, इलाके में फोर्स तैनात - Bulandshahr ruckus

लखनऊ : डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के विवादित बयान के बाद विरोध प्रदर्शन अब जोर पकड़ने लगा है. हाल ही में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर और गाजियाबाद के डासना में प्रदर्शनकारियों ने उनकी गिरफ्तारी की मांग की है. अब इस मामले में लखनऊ के प्रसिद्ध इस्लामी विद्वान और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

इस मामले को लेकर मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि यति नरसिंहानंद की टिप्पणी इस्लाम धर्म के अनुयायियों की भावनाओं को आहत करती है और इसको लेकर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस्लाम किसी भी अन्य धर्म के देवी-देवताओं या पवित्र हस्तियों पर अपमानजनक टिप्पणी करने की इजाजत नहीं देता. इस्लाम में इसे स्पष्ट रूप से मना किया गया है.

मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली की प्रतिक्रिया (Video credit: ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि महंत यति नरसिंहानंद द्वारा की गई टिप्पणी मुसलमानों के लिए असहनीय है और यह पहली बार नहीं है, जब उन्होंने इस तरह की आपत्तिजनक बयानबाजी की है. मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि महात्मा गांधी ने भी पैगंबर मोहम्मद की तारीफ की थी और उनके जीवन को एक आदर्श के रूप में प्रस्तुत किया था. विरोध प्रदर्शनों में तेजी आने के साथ, मुस्लिम समाज के कई लोग सरकार से यति नरसिंहानंद के खिलाफ तत्काल और कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

बता दें कि 29 सितंबर के एक कार्यक्रम में डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद ने विवादित बयान दे दिया था. इस दौरान बांग्लादेश और इजरायल का भी जिक्र किया था. महाराष्ट्र में पैगंबर पर विवादित टिप्पणी करने वाले संत का नाम लेते हुए यति ने कहा कि वह उनसे भी ज्यादा बोल सकते हैं.

संभल से सांसद जियाउर्रहमान बर्क (Video Credit; ETV Bharat)

संभल: समाजवादी पार्टी के संभल से सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित बयान देने वाले यति नरसिंहानंद सरस्वती पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि, अल्लाह की शान में गुस्ताखी करने वाले यति नरसिंहानंद सरस्वती जैसे लोगों की कोई हैसियत नहीं है. अगर नबी की शान में गुस्ताखी करेंगे तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने धर्म और मजहब के खिलाफ बोलने वालों को फांसी की सजा देने की मांग भी की है.

सपा सांसद बर्क ने कहा कि, भारत का मुसलमान देश का नागरिक नहीं बल्कि देश का मालिक है, उन्होंने कहा कि मुल्क में भाईचारा कायम रहे और सभी लोग भाईचारे के साथ रहे. सपा सांसद ने कहा कि कोई भी धर्म हो खासकर इस्लाम धर्म यह नहीं सिखाता कि, किसी दूसरे मजहब के खिलाफ कोई बात बोलो. उन्होंने कहा कि संसद में वह इस तरह के अनाप-शनाप बयान देने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कानून बनाकर फांसी की सजा की मांग करेंगे.

बालाजी धाम के संस्थापक भैय्यादास महाराज (Video Credit; ETV Bharat)

बागपत: यूपी के बागपत में बालाजी धाम के संस्थापक और दिगंबर अखाड़ा के महामंडलेश्वर भैय्यादास महाराज ने यति नरसिंहानंद के समर्थन में बयान देते हुए सपा सांसद पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि, अगर संतों ने हथियार उठाए तो जाने क्या होगा. वहीं उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि, वे रोजा इफ्तार में जाएंगे, लेकिन मंदिर और नवरात्र पूजा नहीं करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि सनातन का अपमान करने वालों का विनाश होगा, चाहे अखिलेश हो या राहुल

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में यति नरसिंहानंद की ओर से मुस्लिम समुदाय के पैगंबर मोहम्मद पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद अलीगढ़ में भी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया. सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा होकर जमकर विरोध जताया. मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है, मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को आहत करने के लिए यति नरसिंहानंद ने इस तरह की बयानबाजी की है. जिससे मुस्लिम समुदाय के लोग आक्रोशित हैं. साथ ही यति नरसिंहानंद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. साथ ही विवादित टिप्पणी के विरोध जिला कलेक्ट्रेट पर डीएम के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया.

पूरे मामले पर जमीयतुल उलेमा हिन्द के अलीगढ़ के अध्यक्ष मुफ्ती मोहम्मद अकबर कासमी ने कहा कि, यति नरसिंहानंद के खिलाफ कार्रवाई की मांग हमारी नहीं बल्कि ये पूरी कौम का मांग है. अगर कोई इस मुल्क की फिजा को खराब करने की कोशिश करे चाहें वो मुस्लिम हो या हिन्दू, किसी भी धर्म का शख्स हो तो हम उसके खिलाफ खड़े होंगे.

एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने बताया कि, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन जमीयत उलेमा हिन्द के पदाधिकारी की ओर से दिया गया है, उसे उचित माध्यम से आगे भेज दिया जाएगा.

मेरठ: यूपी के मेरठ के लिसाड़ीगेट थाना इलाके में यति नरसिंहानंद के विवादित बयान के खिलाफ मार्च निकाल रहे आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की झड़प हो गई. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को खदेड़ने के लिए जमीन पर लाठियां भांजी जिसपर कार्यकर्ता भाग खड़े हुए. पुलिस का कहना है कि ये लोग बिना अनुमति के जुलूस निकाल रहे थे. शनिवार को लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शाम को विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई थी. शाम को जैसे ही सागर सिंह लिसाड़ी के नेतृत्व में कार्यकर्ता जुलूस निकालने लगे तभी वहां पुलिस पहुंची और लोगों को दौड़ा दिया. थाना लिसाड़ी गेट प्रभारी सुभाष चंद्र ने बताया कि, कुछ लोग बिना परमिशन के प्रदर्शन कर रहे थे. जिनको समझाने का प्रयास किया गया. लेकिन ये लोग अपनी मनमानी करने लगे, जिसके बाद धरना समाप्त कराया गया है.

यह भी पढ़ें : गाजियाबाद: यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ मामला दर्ज, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप - Mahant Narasimhanand Saraswati

यह भी पढ़ें : यति नरसिंहानंद के विवादित बयान से मचा बवाल, रुड़की में हुआ जोरदार प्रदर्शन, तेज हुई कार्रवाई की मांग - Narsinhanand Saraswati statement

यह भी पढ़ें : बुलंदशहर में जुमे की नमाज के बाद बवाल, पुलिस टीम पर पथराव, इलाके में फोर्स तैनात - Bulandshahr ruckus

Last Updated : Oct 5, 2024, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.