पन्ना। खजुराहो लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी मीरा यादव के समर्थन में सभा करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने यहां से बीजेपी प्रत्याशी वीडी शर्मा पर निशाना साधा. पटवारी ने कहा "वीडी शर्मा की संपत्ति इतनी कैसे बढ़ गई. एक तरफ पन्ना व कटनी की जनता जीवनयापन भी नहीं कर पा रही है और यहां से 5 साल तक सांसद रहे वीडी शर्मा लाखों से करोड़ों में खेलने लगे हैं."
बीजेपी नेताओं के पास दौलत कैसे बढ़ रही है
पटवारी ने सवाल खड़े करते हुए कहा "बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता लगातार धनाड्य होते जा रहे हैं और वहीं, खजुराहो सीट की जनता बड़ी मुश्किल से गुजर बसर कर रही है. आखिर वीडी शर्मा की संपत्ति 4 गुना कैसे बढ़ गई. ये कौन सी कलाकारी है, इसे जनता के सामने रखना चाहिए. क्योंकि वीडी शर्मा बीते 5 साल में करोड़ों में खेलने लगे हैं. वहीं, आम आदमी कई समस्याओं से जूझ रहा है. वीडी शर्मा ने विकास के लिए क्या किया. वीडी शर्मा अपना घर भरने मे जुटे रहे. कभी क्षेत्र की जनता के बारे में नहीं सोचा."
ये खबरें भी पढ़ें... 5 साल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की संपत्ति में सेंसेक्स जैसा उछाल, देखें पूरी डिटेल्स सपा प्रत्याशी मीरा यादव ने भरा नामांकन, जीतू पटवारी ने VD शर्मा से पूछे 5 तीखे सवाल |
खजुराहो सीट कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी को दी है
इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता सम्मेलन में जीतू पटवारी ने कहा "5 साल में वीडी शर्मा और उनकी पत्नी की चल-अचल संपत्ति में चार गुना से भी ज्यादा का इजाफा हुआ है. साल 2019 के चुनाव के समय इस दंपती के पास कुल संपत्ति करीब 1.05 करोड़ थी, जो 2024 के चुनाव के समय चल-अचल संपत्ति की कीमत 4.92 करोड़ रुपए हो गई." गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने गठबंधन के तहत खजुराहो लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी को दी है. समाजवादी पार्टी से बाहुबली दीपनारायण की पत्नी मीरा यादव यहां से बीजेपी के वीडी शर्मा को टक्कर दे रही हैं.