पन्ना। खजुराहो लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी वीडी शर्मा के समर्थन में नामांकन से पहले जनसभा का आयोजन किया गया. सभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ ही कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल आदि मौजूद रहे. पन्ना के नजर बाग में जनसभा के बाद शहर में रैली निकाली गई. जनसभा में वीडी शर्मा ने कहा कि बीजेपी ने अबकी बार 400 पार का नारा दिया है. खजुराहो सीट की जनता पीएम मोदी को फिर से प्रधानमंत्री पद पर देखना चाहती है. बीजेपी ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी.
एमपी की कई सीटों पर कांग्रस को प्रत्याशी नहीं मिले
सभा में वीडी शर्मा ने कहा "कांग्रेस ने यहां हथियार डाल दिए हैं. प्रदेश की कई सीटों पर कांग्रेस को प्रत्याशी नहीं मिले. तीन सीटों पर अभी भी प्रत्याशियों का अता-पता नहीं है. खजुराहो सीट बीजेपी ने सपा को सौंपी है. खजुराहो सीट पर न तो कांग्रेस का संगठन जमीन पर दिख रहा है और न ही सपा का. सपा का तो यहां कोई वजूद ही नहीं है. वहीं विपक्षी दल लोगों को गुमराह करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. वीडी शर्मा ने मतदाताओं से समर्थन मांगते हुए कहा कि पन्ना के विकास को वोट दीजिए. इस द्वारान कई कांग्रेसी नेताओं एवं आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली.
ALSO READ: खजुराहो सीट पर BJP के VD शर्मा की फाइट SP के बाहुबली से, जानें-किसके क्या सियासी समीकरण अखिलेश-राहुल के चक्रव्यूह को तोड़ पाएगी BJP, खजुराहो सीट के लिए इंडिया गठबंधन की नई रणनीति |
सपा ने बाहुबली दीपनारायण की पत्नी मीरा को दिया टिकट
रैली निकालने के बाद बीजेपी प्रत्याशी वीडी शर्मा ने पन्ना कलेक्ट्रेट पहुंच कर रिटर्निंग ऑफिसर एवं कलेक्टर सुनील कुमार के सामने नामांकन दाखिल किया. गौरतलब है कि कांग्रेस ने गठबंधन समझौते के तहत खजुराहो सीट समाजवादी पार्टी को दी है. समाजवादी पार्टी ने यहां यूपी के बाहुबली दीपनारायण यादव की पत्नी मीरा को टिकट दिया है. खजुराहो सीट से वीडी ने पिछली करीब 5 लाख वोटों से जीत हासिल की थी. इस बार लोगों की नजर इस सीट पर टिक गई हैं. क्योंकि सपा के दीपनारायण हर मामले में सक्षम बताए जाते हैं.