इंदौर। शनिवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर खजराना गणेश मंदिर के मास्टर प्लान का वीडियो मंदिर समिति की ओर से जारी किया गया. इसमें मंदिर के प्रस्तावित मास्टर प्लान के अनुसार भव्य स्वरूप को दर्शाया गया है. वहीं इस मास्टर प्लान में आम भक्तों और शहर की जनता के सुझावों पर ध्यान दिया जाएगा. गौरतलब है कि इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में लगातार देश और दुनिया भर से आने वाले भक्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसके अलावा यहां पार्किंग और अन्य संसाधनों की भी जरूर लंबे समय से महसूस की जा रही है.
विस्तार के बाद गणेश मंदिर 18 एकड़ में होगा
खजराना गणेश मंदिर पूर्वांचल समिति और इंदौर जिला प्रशासन ने मंदिर के विस्तारीकरण की योजना तैयार की है. गौरतलब है मंदिर में हर साल लाखों की तादाद में भक्त पहुंच रहे हैं. प्राप्त दानराशि भी अब करोड़ों में पहुंच रही है. देवी अहिल्याबाई होल्कर द्वारा तैयार कराए गए इस मंदिर की ख्याति दुनिया भर में है. वर्तमान में मंदिर परिसर 8.50 एकड़ में मौजूद है. इसमें 18 एकड़ जमीन और जोड़ी जाएगी. मंदिर परिसर भविष्य में 26.5 एकड़ का होगा. हालांकि विस्तारीकरण से पुराने मंदिर में कोई परिवर्तन नहीं होगा.
खजराना गणेश मंदिर में ये सुविधाएं होंगी विकसित
मास्टर प्लान के अनुसार मंदिर का शिल्प प्राचीन नगर शैली में विकसित किया जाएगा, जिसमें भक्तों के लिए तमाम सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध होंगे. मंदिर में विशाल प्रांगण तैयार किया जाएगा. जिसमें मंच भी होगा. इसके अलावा पूरे परिसर में छायादार बैठक व्यवस्था होगी. मंदिर में लाइट और साउंड व्यवस्था भी होगी. इसके अलावा मंदिर के इतिहास प्रकल्प और जानकारी स्क्रीन पर दी जाएगी. नए वाहनों की पूजा के लिए अलग से स्थान तय किया जाएगा. मंदिर परिसर में क्षेत्र के विस्तारीकरण के साथ आवासीय व्यवस्था और शैक्षणिक प्रकल्प भी तैयार किया जा रहा है. कलेक्टर आशीष सिंह ने ये जानकारी दी.