पटना: पूरे देश में महाशिवरात्रि 2024 कल 8 मार्च को मनाया जाएगा, जिसके लिए मंदिरों को सजाया जा रहा है. उसी कड़ी में राजधानी पटना के बेली रोड स्थित खाजपुरा शिव मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, जहां पटना के विभिन्न जगहों से शिव भक्त झांकियां लेकर वहां उपस्थित होते हैं. बिहार के मुख्यमंत्री और राज्यपाल भी इस खाजपुरा शिव मंदिर में पूजा पाठ करते हैं. यह झांकियां देखने के लिए पटना के कई जगह से लोग पहुंचते हैं, शिव भक्तों की झांकियां आकर्षण का केंद्र होती हैं.
मंदिर पहुंचते राज्यपाल और मुख्यमंत्री: महाशिवरात्रि का यह पावन दिन हर तरह के शुभ और मांगलिक कार्य करने के लिए उत्तम माना जाता है. साथ ही इस बार की महाशिवरात्रि बेहद खास भी मानी जा रही है. वहीं बेली रोड स्थित खाजपुरा शिव मंदिर में पटना के विभिन्न जगहों से 28 झांकियों को लेकर शिव भक्त पहुंचते हैं, जो भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहता है. बिहार के राज्यपाल और मुख्यमंत्री के साथ कई मंत्री एवं नेता यहां पहुंचते हैं और झांकियों का भव्य स्वागत किया जाता है.
महाशिवरात्रि पर व्रत करने से मिलता है ये फल: बता दें कि मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना का सबसे बड़ा पर्व महाशिवरात्रि माना जाता है. वैदिक परंपराओं के अनुसार इस तिथि को ही भगवान शंकर माता पार्वती का विवाह हुआ था, महाशिवरात्रि के दिन भक्त महादेव के लिए उपवास भी रखते हैं. यह महाशिवरात्रि का पर्व फाल्गुन महीने के ही कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है और 2024 में महाशिवरात्रि 8 मार्च यानी शुक्रवार को मनाई जाएगी. महाशिवरात्रि के दिन सच्ची भक्ति और निष्ठा के साथ व्रत करने वालों पर भगवान शंकर काफी प्रसन्न होते हैं और उनकी मनोकामना पूरी करते हैं.
झाकियां होती है आकर्षण का केंद्र: बीजेपी के दीघा विधायक सह खाजपुरा शिव मंदिर के अध्यक्ष संजीव चौरसिया ने भक्तों से अनुरोध किया है कि शांतिपूर्ण तरीके से पहुंचे और पूजा पाठ करें और झांकियों का आनंद लें. राजधानी पटना के विभिन्न जगहों से शिव भक्त कई वेशभूषा में यहां पहुंचते हैं. कोई भूत बना होता है तो कोई बैताल बना होता है, तो वही शिव-पार्वती के भी रूप देखने को मिलते हैं, जो भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र होता है.
"खाजपुरा शिव मंदिर आस्था का केंद्र है, जहां भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है. इस दिन यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान भोले को जलाभिषेक करते हैं. बिहार के राज्यपाल और मुख्यमंत्री यहां पहुंचते हैं और वह लोग भी पूजा पाठ करते हैं साथ में झांकियां का दर्शन करते हैं. जिसको लेकर पूरे शिव मंदिर के साथ-साथ आसपास के इलाके को जगमगाती लाइटिंग से दुल्हन की तरह सजाया गया है."- संजीव चौरसिया, अध्यक्ष, खाजपुरा शिव मंदिर