खैरथल. पुलिस ने आठ साल से फरार चल 5 हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. कोटकासिम थाना प्रभारी नंद लाल ने बताया की राज्य सरकार के द्वारा बदमाशों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया हुआ है. खैरथल पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार के आदेश पर बदमाशों की धरपकड़ अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए कोटकासिम और टपूकड़ा थाने के इनामी बदमाश जुनैद पुत्र सूबे सिंह उर्फ फकरू मेव निवासी पल्ला थाना नूंह जिला मेवात को रविवार की शाम को हरियाणा से गिरफ्तार किया है.
थाना प्रभारी ने बताया की आरोपी जुनैद ने 8 साल पहले थाना क्षेत्र में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था जिसमें वो फरार चल रहा था. कोटकासिम पुलिस ने तीन हजार का ईनाम और टपूकड़ा पुलिस ने दो हजार का ईनाम घोषित कर रखा था. आरोपी पुलिस की भनक लगते ही मौके से फरार हो जाता था, लेकिन रविवार को मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी जुनैद अपने ससुराल रजपुरा थाना पलवल आया हुआ है, जिस पर हरियाणा पुलिस की मदद से आरोपी को धर दबोचा. इस पूरी कार्रवाई में कांस्टेबल प्रलाहद और सुनील कांस्टेबल साइबर सेल की अहम भूमिका रही. पकड़े गए आरोपी पर आर्म्स एक्ट,डकैती, मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामले दर्ज हैं. आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी ताकि अन्य वारदातों का पता चल सके की फरारी के दौरान कहां कहां वारदातें की.
पुलिस कार्यवाही से बदमाशों में खौफ: पुलिस के द्वारा चलाए जा अभियान से बदमाशों में खौफ है. पुलिस आए दिन बदमाशों को पकड़ रही है जिसके कारण अब बदमाश अपने आप को सुरक्षित नही मान रहे है. राजस्थान पुलिस रोजाना सैकड़ों कार्रवाई कर हिस्ट्रीसीटर या अन्य मामलों में फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है.