खगड़ियाः बिहार के खगड़िया में सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान हुए फर्जीवाड़े को लेकर खगड़िया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है ।पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े दो मास्टरमाइंड को नवादा जाकर गिरफ्तार किया है.पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के आधार पर प्रश्न पत्र लीक करने वाले या इस नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले अन्य सफेदपोश भी जल्द बेनकाब होंगे.
परबत्ता पुलिस ने किया गिरफ्तारः खगड़िया जिले की परबत्ता पुलिस ने सिपाही भर्ती परीक्षा मामले में नवादा जिले में छापेमारी की और दो अभियुक्तों सोनू कुमार और पंकज कुमार अकेला को गिरफ्तार कर अपने साथ लाई. जानकारी के मुताबिक इस मामले में पहले गिरफ्तार किए गये अभियुक्त प्रिंस के बयान के आधार पर पुलिस ने ये कार्रवाई की.
प्रिंस ने बताया था सोनू का नामः बताया जाता है कि अभियुक्त प्रिंस ने बताया था कि उसने नवादा के रहनेवाले सोनू कुमार को 70 हजार रुपये दिेये थे. प्रिंस के बयान के आधार पर पुलिस ने नवादा में दबिश दी और सोनू कुमार के साथ-साथ पंकज को भी गिरफ्तार कर खगड़िया लाया गया.जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि पूर्व में गिरफ्तार प्रिन्स ने प्रश्न पत्र लेने के लिए दो लाख 29 हजार रुपये सोनू के खाते में डाले थे और 71 हजार रुपये कैश दिए थे.
"गिरफ्तार सोनू से भी पूछताछ की जा रही है और उससे मिली जानकारी के आधार पर आगे कार्रवाई की जा रही है. इस गिरोह के तार कई और जिलों से जुड़े हो सकते हैं. पुलिस पूरी तत्परता से जांच में जुटी हुई है." रमेश कुमार, डीएसपी गोगरी