ETV Bharat / state

युवा और महिलाओं को समर्पित रहा प्रियंका गांधी का दौरा, ये बातें रहीं खास, क्या डालेंगी असर? - Priyanka Gandhi Rally Uttarakhand - PRIYANKA GANDHI RALLY UTTARAKHAND

Priyanka Gandhi Rally Uttarakhand प्रियंका गांधी का उत्तराखंड दौरा वैसे तो कई मामलों में खास रहा. उन्होंने प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर के कई मुद्दों को छूने की कोशिश की, लेकिन देखा जाए तो प्रियंका गांधी ने अपने भाषण के जरिए महिलाओं और युवाओं पर ही अपना फोकस रखा. युवाओं को रोजगार से जोड़ने की कोशिश की गई तो महिला विरोधी अपराध के जरिए महिलाओं का समर्थन लेने की कोशिश हुई.

Priyanka Gandhi Rally Uttarakhand
प्रियंका गांधी (फोटो X@@priyankagandhi)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 14, 2024, 8:47 AM IST

देहरादून: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तराखंड में पहुंचकर अपने भाषण को महिलाओं और बेरोजगारों युवाओं पर केंद्रित रखा. इस दौरान महिलाओं की सुरक्षा का मामला उठाते हुए प्रियंका गांधी ने एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला किया तो वहीं इसके सहारे महिलाओं को साधने की भी कोशिश की.

प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी जी कहते हैं नारी शक्ति को वो आगे बढ़ा रहे हैं, जब मैंने 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' का नारा दिया था, तब मेरी खूब मजाक उड़ाई गई थी, लेकिन वहीं बीजेपी महिलाओं के वोट को पाने के लिए उन पर कई तरह की योजनाओं की बात कह रही है. उत्तराखंड में अंकिता भंडारी के हत्यारे को संरक्षण दिया गया. इतना ही नहीं मेडल लाने वाली महिला खिलाड़ियों के साथ गलत करने वालों को भी संरक्षण दिया गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ये पूछा जाना चाहिए कि ऐसे लोगों को कौन संरक्षण दे रहा है. इसके अलावा हाथरस में रेप पीड़िता को जलाया गया और अपराधियों को बचाया गया. उन्नाव कांड में भी अपराधियों को संरक्षण दिया गया. बीजेपी जो भी कर रही है, वो नारी शक्ति के लिए नहीं है. बल्कि, अपनी शक्ति और सत्ता को पाने के लिए हैं.

इसके अलावा अपने 43 मिनट के भाषण में प्रियंका गांधी ने सबसे ज्यादा समय बेरोजगारी और उससे जुड़े विषयों को दिया. करीब 8 से 10 मिनट तक प्रियंका गांधी केवल बेरोजगारी पर ही बोलती रहीं. प्रियंका गांधी ने कहा कि देश में 45 सालों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी की स्थिति बनी हुई है. आज आईआईटी ग्रेजुएट भी प्लेसमेंट के लिए भटक रहे हैं.

पेपर लीक के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं और कांग्रेस ने अपने न्याय पत्र के माध्यम से ये साफ कर दिया है कि यदि उनकी सरकार आती है तो इसके लिए एक सख्त कानून लाया जाएगा. क्योंकि, उत्तराखंड में रोजगार नहीं है. इसलिए लोग दिल्ली और विदेशों तक पलायन कर रहे हैं. बीजेपी ने रोजगार के लिए जरूरी छोटे व्यापार और उद्योगों को बंद करने वाली नीति लाकर देश को धोखा दिया है.

वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने किसानों को भी साधने की कोशिश की और किसानों की ओर से की जा रही आत्महत्या के मामले उठाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर बड़े उद्योगपतियों को कर्ज में छूट देने की बात कही. उन्होंने कहा कि किसानों के लोन माफ करने के नाम पर मोदी सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तराखंड में पहुंचकर अपने भाषण को महिलाओं और बेरोजगारों युवाओं पर केंद्रित रखा. इस दौरान महिलाओं की सुरक्षा का मामला उठाते हुए प्रियंका गांधी ने एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला किया तो वहीं इसके सहारे महिलाओं को साधने की भी कोशिश की.

प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी जी कहते हैं नारी शक्ति को वो आगे बढ़ा रहे हैं, जब मैंने 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' का नारा दिया था, तब मेरी खूब मजाक उड़ाई गई थी, लेकिन वहीं बीजेपी महिलाओं के वोट को पाने के लिए उन पर कई तरह की योजनाओं की बात कह रही है. उत्तराखंड में अंकिता भंडारी के हत्यारे को संरक्षण दिया गया. इतना ही नहीं मेडल लाने वाली महिला खिलाड़ियों के साथ गलत करने वालों को भी संरक्षण दिया गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ये पूछा जाना चाहिए कि ऐसे लोगों को कौन संरक्षण दे रहा है. इसके अलावा हाथरस में रेप पीड़िता को जलाया गया और अपराधियों को बचाया गया. उन्नाव कांड में भी अपराधियों को संरक्षण दिया गया. बीजेपी जो भी कर रही है, वो नारी शक्ति के लिए नहीं है. बल्कि, अपनी शक्ति और सत्ता को पाने के लिए हैं.

इसके अलावा अपने 43 मिनट के भाषण में प्रियंका गांधी ने सबसे ज्यादा समय बेरोजगारी और उससे जुड़े विषयों को दिया. करीब 8 से 10 मिनट तक प्रियंका गांधी केवल बेरोजगारी पर ही बोलती रहीं. प्रियंका गांधी ने कहा कि देश में 45 सालों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी की स्थिति बनी हुई है. आज आईआईटी ग्रेजुएट भी प्लेसमेंट के लिए भटक रहे हैं.

पेपर लीक के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं और कांग्रेस ने अपने न्याय पत्र के माध्यम से ये साफ कर दिया है कि यदि उनकी सरकार आती है तो इसके लिए एक सख्त कानून लाया जाएगा. क्योंकि, उत्तराखंड में रोजगार नहीं है. इसलिए लोग दिल्ली और विदेशों तक पलायन कर रहे हैं. बीजेपी ने रोजगार के लिए जरूरी छोटे व्यापार और उद्योगों को बंद करने वाली नीति लाकर देश को धोखा दिया है.

वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने किसानों को भी साधने की कोशिश की और किसानों की ओर से की जा रही आत्महत्या के मामले उठाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर बड़े उद्योगपतियों को कर्ज में छूट देने की बात कही. उन्होंने कहा कि किसानों के लोन माफ करने के नाम पर मोदी सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.