रामगढ़ः सोमवार को रामगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता सहित राज्य के कई नेता शामिल हुए. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए जोश भरा और बूथों को मजबूत बनाने पर जोर दिया. केशव महतो कमलेश ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जनता के बीच जाकर राज्य सरकार और कांग्रेस की उपलब्धियां बताएं.
जोश से लबरेज दिखे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
कांग्रेस के कार्यकर्ता मिलन समारोह में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश पूरे जोश से लबरेज दिखे. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत शायरी से शुरू की. उन्होंने कहा साथियों अब कुछ कर के दिखाना होगा, जोश के साथ होश भी रहे यारो, हुक्म सोनिया राहुल जी-खड़गे जी का और कार्यक्रम कांग्रेस पार्टी का सर आंखों पर चढ़ाना होगा.
बूथों को मजबूत बनाने पर दिया जोर
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि रामगढ़ में 403 बूथ हैं और इन बूथों को मजबूत करना कांग्रेस के सिपाहियों का दायित्व है. उन्होंने कहा कि जो बूथ कमिटियां हैं वह सबल होनी और सक्षम होनी चाहिए.लड़ने-भिड़ने वाली कमेटी होनी चाहिए. केवल कागजी कमेटी नहीं होनी चाहिए.
जेएमएम, कांग्रेस और राजद के लोग सुलझे हुए
पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि हमारी गठबंधन की सरकार में जेएमएम, कांग्रेस और राजद के लोग काफी सुलझे हुए हैं. हमारे मंत्री और विधायक सब एकजुट हैं. हमारी सरकार एक है. हमारे कार्यकर्ता बहुत ही सक्रिय और मजबूत हैं. उनके बदौलत ही हम अगला चुनाव जीतेंगे.
जनाक्रोश रैली को बताया भाजपा की हताशा
वहीं पिछले दिनों भाजयुमो के रांची में जनाक्रोश रैली को लेकर उन्होंने कहा कि ये भाजपा का हताशा का परिणाम है. गठबंधन की सरकार द्वारा कल्याणकारी योजनाएं शुरू करने से वो बौखला गए हैं. उन्होंने कैसे कहा था कि युवाओं को दो करोड़ नौकरी देंगे, बेरोजगारों के खाते में 15 लाख रुपए देंगे. लेकिन कुछ नहीं हुआ.
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भाजपा पर साधा निशाना
वहीं सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि विरोधियों में बौखलाहट साफ दिख रही है. भाजपा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता ने सब देखा है कि कैसे भाजपा ने लोकतंत्र का चीरहरण करने का प्रयास किया था. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार को गिराने के लिए भाजपा ने हर मुमकिन प्रयास किया, लेकिन इसमें वो सफल नहीं हो पाएं.स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि भाजपा की पूर्व की सरकारों ने अबतक क्या किया है, यह किसी से छुपा नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा वाले सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए इस देश के लोगों को लड़ना चाहते हैं और मां भारती के टुकड़े करना चाहते हैं. लेकिन उनके विरोध में हम लोग खड़े हैं.
राहुल गांधी से जाति पूछ शहीदों का किया अपमान
उन्होंने कहा जिस विरासत में इंदिरा जी का खून माटी में सना हो, जिस विरासत में राजीव गांधी का खून माटी में सना हो और यदि उनके पुत्र से यदि कोई सदन में यह पूछा जाए कि उनकी जात क्या है? तो मैं समझता हूं इससे बड़ा इस देश के शहीदों के साथ अपमान नहीं हो सकता है और यह अपमान करने का काम देश के प्रधानमंत्री जी ने किया है, उनके लोगों ने किया है, उनके मंत्रिमंडल के साथियों ने किया है. हम उनकी संतान हैं, जो कहते हैं हम मरेंगे नहीं, लेकिन मारेंगे भी नहीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जब तक हम जैसे सिपाही हैं, तब तक किसी को डरने की जरूरत नहीं है.
केशव महतो कमलेश की मंत्री ने की तारीफ
केशव महतो कमलेश की तारीफ करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वो संगठन के अंतिम पायदान के कार्यकर्ता रहे हैं. इनकी गहरी और लंबी समझ है. ये स्वागत नहीं करवा रहे हैं, बल्कि पहले ही दिन से संगठन को कैसे मजबूत किया जाए इसके लिए प्रयास कर रहे हैं.
राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई
आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन पूरी तरह तैयार है. गठबंधन सरकार द्वारा हेमंत सोरेन के नेतृत्व में कई जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई हैं, जो धरातल पर साफ दिख रही हैं. उन्होंने उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हमने ही तो लाया है सर्वजन पेंशन स्कीम, ओल्ड पेंशन स्कीम, वीर शहीद पोटो हो खेल योजना.
मां छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा की
वहीं इसके पूर्व रामगढ़ पहुंचने पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने मां छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा की. इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता मिलन समारोह में शामिल हुए. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का भव्य तरीके से स्वागत किया.
ये भी पढ़ें-