कानपुर: शहर के ऐसे उपभोक्ता जिनके घरों पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगे हैं, उनके लिए अब कानपुर इलेक्ट्रिसिटी प्राइवेट लिमिटेड (केस्को) की ओर से नई व्यवस्था को लागू किया जाएगा. आगामी माह से ऐसे सभी उपभोक्ताओं के घरों पर केस्को की ओर से जो बिल भेजा जाएगा, वह एक से 31 तारीख तक का ही बिल होगा. अगर किसी माह में 30 दिन है तो 1 से 30 दिन तक का ही बिल बनाया जाएगा.
दरअसल, पिछले कुछ माह से स्मार्ट प्रीपेड मीटर वाले उपभोक्ता केस्को अफसरों से इस बात की शिकायत कर रहे थे, कि उनके पास जो बिल पहुंचता था वह 1 तारीख से 31 तारीख तक न होकर अलग-अलग दिनों का रहता था. कुछ को एक महिने में दो बार बिल मिलते थे, जो कि 15 -15 दिनों के होते थे. तो कुछ को एक साथ दो माह, या तीन माह का बिल मिलता था. जिसमें उन्हें अधिक से अधिक फिक्स्ड चार्ज देना पड़ जाता था. लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा. 1 तारीख से 31 तारीख तक जो भी बिजली का उपयोग उपभोक्ता द्वारा किया गया होगा, उसका बिल केस्को की ओर से लिया जाएगा, या बिल बनेगा.
15 सितंबर से शहर में लगेंगे 4G स्मार्ट मीटर: केस्को के मीडिया प्रभारी श्रीकांत रंगीला ने बताया, कि केस्को अब जल्दी अपने छह लाख से अधिक पंजीकृत उपभोक्ताओं के घरों में 4G स्मार्ट मीटर लगाने जा रहा है. स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम 15 सितंबर से शुरू हो जाएगा. अभी केस्को की ओर से 1,52,000 घरों में स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगे हैं. केस्को के अफसरों का कहना है, जिन स्मार्ट मीटर्स की शिकायतें भी कार्यालय में आई थीं. उन मीटर्स को बदला गया है.
ऐसे उपभोक्ताओं से कोई चार्ज भी नहीं लिया जाएगा. केस्को के ऑल अफसर का यह भी कहना था, कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर में उपभोक्ता भी अपनी ओर से किसी तरीके की छेड़खानी नहीं कर सकते हैं. इसलिए जब स्मार्ट प्रीपेड मीटर लग जाएंगे तो उपभोक्ता की मीटर से संबंधित दिक्कतें भी खुद ही खत्म हो जाएंगी.
केस्को की ओर से आगामी माह से स्मार्ट प्रीपेड मीटर वाले उपभोक्ताओं की जो बिलिंग होगी वह 1 तारीख से 30 या 31 तारीख तक ही होगी. बिलिंग व्यवस्था को बेहतर बनाने के मकसद से यह निर्णय लिया गया है. अगर किसी उपभोक्ता का बिल गलत आ जाता है, तो वह केस्को के मुख्यालय में आकर संपर्क कर सकता है.