ETV Bharat / state

दिल्ली: कांग्रेस की जनसभा में राहुल गांधी के साथ शामिल नहीं होंगे केजरीवाल - Rahul Gandhi public meeting

Congress's public meeting: दिल्ली में शनिवार को होने वाली कांग्रेस की जनसभा में राहुल गांधी के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल नहीं होंगे. जनसभा चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र में होने वाली है.

कांग्रेस की जनसभा में सीएम केजरीवाल शामिल नहीं होंगे
कांग्रेस की जनसभा में सीएम केजरीवाल शामिल नहीं होंगे (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 17, 2024, 3:58 PM IST

Updated : May 17, 2024, 5:17 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की सात लोकसभा सीट पर 25 मई को मतदान होगा. इससे पहले चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी प्रचार में जुटे हैं. मुकाबला भाजपा प्रत्याशी का इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के साथ हैं. ऐसे में शनिवार को दोनों ही दलों के शीर्ष नेता दिल्ली में चुनावी सभा करने जा रहे हैं. एक तरफ शनिवार शाम को उत्तरी पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली होगी. वहीं दूसरी तरफ चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की जन सभा भी होगी. लेकिन इसमें आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल नहीं होंगे.

ये भी पढ़ें- दिल्ली: रोड शो में बोले केजरीवाल- तानाशाही के खिलाफ लड़ाई में मुझे आपका समर्थन चाहिए

पार्टी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अरविंद केजरीवाल को इस जनसभा में शामिल होने के लिए कोई औपचारिक निमंत्रण नहीं भेजा गया है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री आवास पर दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ हुई बदसलूकी के मामले और उससे उत्पन्न हुए विवादों से भी अपने आप को अलग कर लिया है.

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश से स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया. हालांकि प्रियंका गांधी खुलकर स्वाति मालीवाल के पक्ष में ही बोल रही है. स्वाति मालीवाल प्रकरण के बाद से कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के बीच में दूरियां बन गई हैं. स्वाति मालीवाल प्रकरण से पहले तिहाड़ जेल से अंतरिम जमानत पर बाहर आए अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में दो रोड शो भी किया था.

ये भी पढ़ें- पुलिस ने देर रात AIIMS में स्वाति मालीवाल का कराया मेडिकल, पैर में चोट की वजह से लंगड़ाती दिखीं

बता दें कि दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन होने से पहले भी असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. पहले सीटों की संख्या को लेकर विवाद हुआ था. उसके बाद कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने भी इस गठबंधन को गलत बताया था. हालांकि भाजपा द्वारा प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करने के बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने चार व तीन सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया.

आम आदमी पार्टी ने पूर्वी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, नई दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली पर अपने प्रत्याशी उतरे हैं. जबकि कांग्रेस ने चांदनी चौक, उत्तर पूर्वी और उत्तर पश्चिमी दिल्ली सीट पर अपने प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा है. कांग्रेस प्रत्याशी उदित राज चुनाव प्रचार में आम आदमी पार्टी व कांग्रेस दोनों के झंडे का इस्तेमाल कर रहे हैं. हालांकि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार कांग्रेस के निशान को लेकर ही चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- केजरीवाल के PA बिभव पर FIR, स्वाति मालीवाल को थप्पड़ और लात से मारा, बोलीं- उस दिन बहुत बुरा हुआ..

नई दिल्ली: दिल्ली की सात लोकसभा सीट पर 25 मई को मतदान होगा. इससे पहले चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी प्रचार में जुटे हैं. मुकाबला भाजपा प्रत्याशी का इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के साथ हैं. ऐसे में शनिवार को दोनों ही दलों के शीर्ष नेता दिल्ली में चुनावी सभा करने जा रहे हैं. एक तरफ शनिवार शाम को उत्तरी पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली होगी. वहीं दूसरी तरफ चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की जन सभा भी होगी. लेकिन इसमें आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल नहीं होंगे.

ये भी पढ़ें- दिल्ली: रोड शो में बोले केजरीवाल- तानाशाही के खिलाफ लड़ाई में मुझे आपका समर्थन चाहिए

पार्टी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अरविंद केजरीवाल को इस जनसभा में शामिल होने के लिए कोई औपचारिक निमंत्रण नहीं भेजा गया है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री आवास पर दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ हुई बदसलूकी के मामले और उससे उत्पन्न हुए विवादों से भी अपने आप को अलग कर लिया है.

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश से स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया. हालांकि प्रियंका गांधी खुलकर स्वाति मालीवाल के पक्ष में ही बोल रही है. स्वाति मालीवाल प्रकरण के बाद से कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के बीच में दूरियां बन गई हैं. स्वाति मालीवाल प्रकरण से पहले तिहाड़ जेल से अंतरिम जमानत पर बाहर आए अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में दो रोड शो भी किया था.

ये भी पढ़ें- पुलिस ने देर रात AIIMS में स्वाति मालीवाल का कराया मेडिकल, पैर में चोट की वजह से लंगड़ाती दिखीं

बता दें कि दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन होने से पहले भी असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. पहले सीटों की संख्या को लेकर विवाद हुआ था. उसके बाद कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने भी इस गठबंधन को गलत बताया था. हालांकि भाजपा द्वारा प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करने के बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने चार व तीन सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया.

आम आदमी पार्टी ने पूर्वी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, नई दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली पर अपने प्रत्याशी उतरे हैं. जबकि कांग्रेस ने चांदनी चौक, उत्तर पूर्वी और उत्तर पश्चिमी दिल्ली सीट पर अपने प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा है. कांग्रेस प्रत्याशी उदित राज चुनाव प्रचार में आम आदमी पार्टी व कांग्रेस दोनों के झंडे का इस्तेमाल कर रहे हैं. हालांकि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार कांग्रेस के निशान को लेकर ही चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- केजरीवाल के PA बिभव पर FIR, स्वाति मालीवाल को थप्पड़ और लात से मारा, बोलीं- उस दिन बहुत बुरा हुआ..

Last Updated : May 17, 2024, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.