ETV Bharat / state

केंद्र ने सारी एजेंसियां मेरे पीछे ऐसे छोड़ रखी हैं, जैसे मैं देश का सबसे बड़ा आतंकवादी हूं- केजरीवाल - Kejriwal laid the foundation stone

Kejriwal laid the foundation stone of school : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोंडली विधानसभा अंतर्गत मयूर विहार फेज 3 राजकीय कन्या बाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नए स्कूल भवन का शिलान्यास किया. इस मौके पर सीएम ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.

केजरीवाल ने नए स्कूल भवन का किया शिलान्यास
केजरीवाल ने नए स्कूल भवन का किया शिलान्यास
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 9, 2024, 4:22 PM IST

Updated : Feb 9, 2024, 7:26 PM IST

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नए स्कूल भवन का शिलान्यास किया

नई दिल्ली: दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोंडली विधानसभा अंतर्गत मयूर विहार फेज 3 के राजकीय कन्या बाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्कूल के नए भवन का शिलान्यास किया. इस सप्ताह स्कूल शिलान्यास का ये तीसरा कार्यक्रम है जिसमें अरविंद केजरीवाल ने स्कूल भवन के निर्माण का शिलान्यास किया है. इस मौक़े पर शिक्षा मंत्री आतिशी, स्थानीय विधायक कुलदीप कुमार से साथ ही स्कूल बच्चे, अभिभावक और भारी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद रहे.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार से पहले दिल्ली के स्कूलों की हालत खराब थी. टीन के केबिन में और टूटी फूटी ईमारतो में बच्चे पढ़ने को मजबूर थे. स्कूलों में पढ़ाई का भी बुरा हाल था. लेकिन जब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, शिक्षा व्यवस्था की तस्वीर बदल दी गई है. स्कूलों में बिल्डिंग का निर्माण हुआ है. पढ़ाई व्यवस्था बेहतरीन हुई है. आज दिल्ली में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे आईआईटी और नीट जैसे कंपटीशन पास कर डॉक्टर और इंजीनियर बन रहे हैं.

इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार उनके कामों को रोकने की कोशिश कर रही है. उनको सीबीआई, ईडी और दिल्ली पुलिस का नोटिस भेजा जा रहा है. केजरीवाल ने कहा की केंद्र सरकार ने सारी एजेंसियां मेरे पीछे ऐसे छोड़ रखी हैं जैसे देश का सबसे बड़ा आतंकवादी मैं ही हूं.

शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि जिस स्कूल का शिलान्यास हो रहा है, वह टीन के केबिन में चल रहा था. फिलहाल इस स्कूल के बच्चों को दूसरे स्कूल में शिफ्ट कर दिया गया है. यहां पर 80 कमरों का तीन मंजिला स्कूल भवन एक साल में बनकर तैयार हो जाएगा. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस बिल्डिंग में लिफ्ट भी लगायी जाएगी. बिल्डिंग में 40 से ज्यादा क्लासरूम के अलावा प्रत्येक सब्जेक्ट का लैब है और यहां तीन लाइब्रेरी बनाना भी प्रस्तावित है.

ये भी पढ़ें : नई शराब नीति पर LG और केजरीवाल सरकार आमने-सामने, सरकार की दलीलों को LG ने बताया भ्रामक
इस मौके पर आप विधायक कुलदीप कुमार ने बताया आज बहुत ख़ुशी का दिन है कि उनके विधानसभा में स्कूल भवन बनने जा रहा है, ये स्कूल पहले पोटा केबिन में चल रहा था. जिसमें पढ़ने वाले बच्चों को परेशानियां होती थी, लेकिन अब बच्चों की परेशानियां दूर हो जाएगी, जल्द ही अत्यधिक बिल्डिंग बनकर तैयार हो जाएगा.उन्होंने कहा की उनकी विधानसभा में ये चौथा स्कूल है जिसकी बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : 13 फरवरी को 'आप' ने बुलाई पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक, इन राज्यों की लोकसभा सीटों पर हो सकता है निर्णय

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नए स्कूल भवन का शिलान्यास किया

नई दिल्ली: दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोंडली विधानसभा अंतर्गत मयूर विहार फेज 3 के राजकीय कन्या बाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्कूल के नए भवन का शिलान्यास किया. इस सप्ताह स्कूल शिलान्यास का ये तीसरा कार्यक्रम है जिसमें अरविंद केजरीवाल ने स्कूल भवन के निर्माण का शिलान्यास किया है. इस मौक़े पर शिक्षा मंत्री आतिशी, स्थानीय विधायक कुलदीप कुमार से साथ ही स्कूल बच्चे, अभिभावक और भारी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद रहे.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार से पहले दिल्ली के स्कूलों की हालत खराब थी. टीन के केबिन में और टूटी फूटी ईमारतो में बच्चे पढ़ने को मजबूर थे. स्कूलों में पढ़ाई का भी बुरा हाल था. लेकिन जब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, शिक्षा व्यवस्था की तस्वीर बदल दी गई है. स्कूलों में बिल्डिंग का निर्माण हुआ है. पढ़ाई व्यवस्था बेहतरीन हुई है. आज दिल्ली में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे आईआईटी और नीट जैसे कंपटीशन पास कर डॉक्टर और इंजीनियर बन रहे हैं.

इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार उनके कामों को रोकने की कोशिश कर रही है. उनको सीबीआई, ईडी और दिल्ली पुलिस का नोटिस भेजा जा रहा है. केजरीवाल ने कहा की केंद्र सरकार ने सारी एजेंसियां मेरे पीछे ऐसे छोड़ रखी हैं जैसे देश का सबसे बड़ा आतंकवादी मैं ही हूं.

शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि जिस स्कूल का शिलान्यास हो रहा है, वह टीन के केबिन में चल रहा था. फिलहाल इस स्कूल के बच्चों को दूसरे स्कूल में शिफ्ट कर दिया गया है. यहां पर 80 कमरों का तीन मंजिला स्कूल भवन एक साल में बनकर तैयार हो जाएगा. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस बिल्डिंग में लिफ्ट भी लगायी जाएगी. बिल्डिंग में 40 से ज्यादा क्लासरूम के अलावा प्रत्येक सब्जेक्ट का लैब है और यहां तीन लाइब्रेरी बनाना भी प्रस्तावित है.

ये भी पढ़ें : नई शराब नीति पर LG और केजरीवाल सरकार आमने-सामने, सरकार की दलीलों को LG ने बताया भ्रामक
इस मौके पर आप विधायक कुलदीप कुमार ने बताया आज बहुत ख़ुशी का दिन है कि उनके विधानसभा में स्कूल भवन बनने जा रहा है, ये स्कूल पहले पोटा केबिन में चल रहा था. जिसमें पढ़ने वाले बच्चों को परेशानियां होती थी, लेकिन अब बच्चों की परेशानियां दूर हो जाएगी, जल्द ही अत्यधिक बिल्डिंग बनकर तैयार हो जाएगा.उन्होंने कहा की उनकी विधानसभा में ये चौथा स्कूल है जिसकी बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : 13 फरवरी को 'आप' ने बुलाई पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक, इन राज्यों की लोकसभा सीटों पर हो सकता है निर्णय

Last Updated : Feb 9, 2024, 7:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.