नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने वजीरपुर विधायक राजेश गुप्ता को अपनी चप्पल दी. विधायक राजेश गुप्ता ने नवरात्र में संकल्प लिया था कि वह चप्पल नहीं पहनेंगे. राजेश गुप्ता ने कहा कि माता रानी ने उनकी प्रार्थना सफल की, वह केजरीवाल की चप्पल को खड़ाऊ समझ कर पहनेंगे. इससे उन्हें जनता की सेवा करने की प्रेरणा मिलेगी.
विधायक राजेश गुप्ता का आप कार्यकर्ता प्रदीप कुमार ने एक्स पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें केजरीवाल एमएलए राजेश गुप्ता को अपनी चप्पल दे रहे हैं. इसके साथ ही एक्स पर लिखा "मेहनती सीएम का मेहनती एमएलए केजरीवाल किसी को कुछ भी यूं ही नहीं देते हैं, जो उनकी कार्यशैली के हिसाब से जनता के बीच रहकर चलता है उसी को कुछ देते हैं. सुबह 5 बजे से रात 1 बजे तक जनता के बीच रहने वाले विधायक राजेश गुप्ता को अपनी चप्पलें दी."
मेहनती #CM का मेहनती #MLA
— Pradeep kumar koli (@Aap_Pradeep1) October 12, 2024
❤️❤️
.@ArvindKejriwal जी किसी को कुछ भी यूं ही नही देते हैं, जो उनकी कार्यशैली के हिसाब से जनता के बीच रहकर चलता है उसी को कुछ देते हैं।
सुबह 5 बजे से रात 1 बजे तक जनता के बीच रहने वाले विधायक @rajeshgupta जी को दी अपनी चप्पलें
देखें पूरी वीडियो 👇👇 pic.twitter.com/E4HZ0k1k4V
विधायक राजेश गुप्ता ने कहा कि वह दशहरे के दिन अरविंद केजरीवाल से मिलने गए थे. उनके पैर में चप्पल नहीं थी. केजरीवाल ने कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि नवरात्र में उन्होंने मान्यता मांगी थी कि वह चप्पल नहीं पहनेंगे, जिससे कि उनके क्षेत्र की जनता सुखी रहे. इससे प्रभावित होकर उन्होंने अपनी चप्पल राजेश गुप्ता को दे दी.
राजेश गुप्ता ने वीडियो में कहा कि "केजरीवाल की यह चप्पल उनके लिए खड़ाऊ के समान है. वह क्षेत्र की जनता के लिए मेहनत से काम करेंगे. केजरीवाल की चप्पल से उन्हें प्रेरणा मिलती रहेगी." उन्होंने चप्पल देने के लिए अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद भी दिया.
ये भी पढ़ें: