ETV Bharat / state

वैकल्पिक रास्तों से जुड़ेगा केदारनाथ पैदल मार्ग, सर्वेक्षण कर चौमासी पहुंचा दल - Kedarnath Walking Trek - KEDARNATH WALKING TREK

Kedarnath Walking Trek, Chaumasi to Kedarnath Walking Trek केदारनाथ पैदल ट्रेक के वैकल्पिक स्वरूप को तलाशें जाने की कोशिशें तेज हो गई हैं. इसी कड़ी में चौमासी से केदारनाथ पैदल ट्रेक पर काम तेज हो गया है. इस ट्रेक का मुआयना कर शनिवार को टीम चौमासी वापस लौटी.

Etv Bharat
वैकल्पिक रास्तों से जुड़ेगा केदारनाथ पैदल मार्ग (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 11, 2024, 3:02 PM IST

Updated : Aug 11, 2024, 3:22 PM IST

वैकल्पिक रास्तों से जुड़ेगा केदारनाथ पैदल मार्ग (Etv Bharat)

रुद्रप्रयाग: आपदा की दृष्टिगत चौमासी से केदारनाथ पैदल ट्रेक को वैकल्पिक ट्रेक के रूप में उपयोग में लाये जाने के लिए प्रयास तेज हो गये हैं. जिलाधिकारी के निर्देशन में गठित टीम ने चौमासी से पैदल ट्रेक का संयुक्त स्थलीय निरीक्षण किया. टीम की ओर से जिला प्रशासन को संयुक्त निरीक्षण आख्या सौंपी जाएगी.

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन में टीम का गठन किया गया है. जिसकी ओर से चौमासी से केदारनाथ पैदल ट्रेक का संयुक्त स्थलीय निरीक्षण किया गया. उन्होंने बताया आपदा की दृष्टिगत चौमासी से केदारनाथ पैदल ट्रेक मार्ग एक महत्वपूर्ण मार्ग है, जिसे आपदा जैसी घटना घटित होने पर वैकल्पिक ट्रेक मार्ग के रूप में उपयोग में लाया जाएगा. जिसके लिए इस पैदल ट्रेक मार्ग का निरीक्षण को लेकर बीते शुक्रवार को चौमासी से एक दल रवाना हुआ. जिसमें नरेंद्र कुमार, सहायक अभियंता, लो.नि.वि, उखीमठ, जुगल किशोर चौहान, सहायक वन संरक्षक, केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग, गोपेश्वर डा. कृष्ण सिंह सजवाण, भू वैज्ञानिक, रुद्रप्रयाग मौजूद थे.

ये टीम ने खर्क तक मौका मुआयना कर शनिवार को चौमासी वापस पहुंची. संयुक्त टीम द्वारा अपनी निरीक्षण आख्या जल्द ही जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई जाएगी. टीम में अन्य सदस्य मुलायम सिंह, ग्राम प्रधान, चौमासी डीडीआरएफ से जगमोहन व नरेंद्र वन विभाग से नवीन प्रसाद, वन आरक्षी अंशुल, बद्री आदि मौजूद रहे.

पढ़ें- केदारघाटी आपदा में गई तीन लोगों की जान, बचाई गई 14 हजार 'जिंदगियां', अब भी मुश्किलों में यात्रा - Kedar Valley disaster

वैकल्पिक रास्तों से जुड़ेगा केदारनाथ पैदल मार्ग (Etv Bharat)

रुद्रप्रयाग: आपदा की दृष्टिगत चौमासी से केदारनाथ पैदल ट्रेक को वैकल्पिक ट्रेक के रूप में उपयोग में लाये जाने के लिए प्रयास तेज हो गये हैं. जिलाधिकारी के निर्देशन में गठित टीम ने चौमासी से पैदल ट्रेक का संयुक्त स्थलीय निरीक्षण किया. टीम की ओर से जिला प्रशासन को संयुक्त निरीक्षण आख्या सौंपी जाएगी.

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन में टीम का गठन किया गया है. जिसकी ओर से चौमासी से केदारनाथ पैदल ट्रेक का संयुक्त स्थलीय निरीक्षण किया गया. उन्होंने बताया आपदा की दृष्टिगत चौमासी से केदारनाथ पैदल ट्रेक मार्ग एक महत्वपूर्ण मार्ग है, जिसे आपदा जैसी घटना घटित होने पर वैकल्पिक ट्रेक मार्ग के रूप में उपयोग में लाया जाएगा. जिसके लिए इस पैदल ट्रेक मार्ग का निरीक्षण को लेकर बीते शुक्रवार को चौमासी से एक दल रवाना हुआ. जिसमें नरेंद्र कुमार, सहायक अभियंता, लो.नि.वि, उखीमठ, जुगल किशोर चौहान, सहायक वन संरक्षक, केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग, गोपेश्वर डा. कृष्ण सिंह सजवाण, भू वैज्ञानिक, रुद्रप्रयाग मौजूद थे.

ये टीम ने खर्क तक मौका मुआयना कर शनिवार को चौमासी वापस पहुंची. संयुक्त टीम द्वारा अपनी निरीक्षण आख्या जल्द ही जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई जाएगी. टीम में अन्य सदस्य मुलायम सिंह, ग्राम प्रधान, चौमासी डीडीआरएफ से जगमोहन व नरेंद्र वन विभाग से नवीन प्रसाद, वन आरक्षी अंशुल, बद्री आदि मौजूद रहे.

पढ़ें- केदारघाटी आपदा में गई तीन लोगों की जान, बचाई गई 14 हजार 'जिंदगियां', अब भी मुश्किलों में यात्रा - Kedar Valley disaster

Last Updated : Aug 11, 2024, 3:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.