देहरादून: विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने विधानसभा में केदारनाथ से नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल को आज पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, सरकार में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के अलावा कई विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
ऋतु खंडूरी ने आशा नौटियाल को शपथ दिलवाने के बाद विधानसभा में स्वागत किया. उन्हें आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने कहा आशा नौटियाल विधानसभा सदन की पुरानी सदस्य रही हैं. उन्हें विधाई कार्यों की बेहतर जानकारी है. उन्होंने कहा महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाने से निश्चित तौर से महिलाओं के अधिकारों पर ज्यादा बात होगी. दूसरी तरफ केदारनाथ के लोगों का आशीर्वाद आशा नौटियाल को मिला है तो उन्हें उम्मीद है कि केदारनाथ की जनता को और केदारनाथ के मुद्दों को आसान नौटियाल विधानसभा में प्रमुखता से उठाएंगी.
शपथ ग्रहण के बाद ईटीवी से खास बातचीत करते हुए केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने केदारनाथ की जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा वह केदारनाथ विधानसभा की देवतुल्य जनता का आभार जताना चाहती हैं. उन्होंने कहा केदारनाथ की जनता ने उनके प्रति समर्पण दिखाया है. उनको मतदान करके अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. अब जब वह जीत कर आ गई हैं तो इस इलाके का विकास करना उनकी जिम्मेदारी है.
देहरादून में विधानसभा केदारनाथ से भाजपा की नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती आशा नौटियाल जी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर उन्हें उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 30, 2024
केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की यह विजय सनातन संस्कृति के उत्थान के लिए डबल इंजन सरकार द्वारा… pic.twitter.com/cnOR336tyV
ईटीवी से बातचीत करते हुए आशा नौटियाल ने कहा केदारनाथ उपचुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री ने करोड़ों की योजनाओं की घोषणा की. अब उन सभी घोषणाओं को धरातल पर समय से उतारना मेरी जिम्मेदारी है. उन्होंने केदारनाथ की तमाम समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि धीरे-धीरे वह हर एक समस्या के समाधान के लिए काम करेंगी. साथ ही आने वाली अगले सीजन की यात्रा को बेहतर बनाने का प्रयास करेंगी.
विधानसभा, देहरादून में केदारनाथ से नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती आशा नौटियाल जी के शपथ ग्रहण समारोह के बाद प्रेसवार्ता करते हुए.. pic.twitter.com/D2Kj0DVMcV
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 30, 2024
पढ़ें- BJP की आशा नौटियाल ने 5,622 वोटों से जीता केदारनाथ उपचुनाव, सीएम ने राष्ट्रवाद और सनातन की जीत बताया