रुद्रप्रयाग: केदारघाटी में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे पर जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है, जिससे तीर्थयात्रियों के साथ-साथ स्थानीय जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आलम ये है कि कुंड के पास और बांसबाड़ा में पहाड़ी से लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण लोगों को जान हथेली पर रखकर आवाजाही करनी पड़ रही है. पुलिस के जवान भी डेंजर स्थानों पर तैनात किये गये हैं, जो लोगों को सुरक्षित तरीके से आवाजाही करवा रहे हैं.
केदारघाटी में बारिश से जन-जीवन प्रभावित: बता दें कि बीते कई दिनों से केदारघाटी में बारिश हो रही है, जिससे घाटी का जन-जीवन प्रभावित हो गया है. केदारनाथ हाईवे से लेकर लिंक मार्गों की हालत खराब बनी हुई है. केदारनाथ हाईवे की सबसे ज्यादा खतरनाक स्थिति कुंड पुल और आसपास हो रहे भूस्खलन के कारण बनी हुई है. पहाड़ी से भूस्खलन होने के चलते राजमार्ग बार-बार बाधित हो रहा है, जिसके कारण यात्रियों को घंटों जाम की स्थिति से गुजरना पड़ रहा है.
मार्ग बहाल करने में जुटा प्रशासन: हालांकि यहां पर एनएच विभाग की पोकलैंड मशीन हर समय तैनात की गई है, जो राजमार्ग पर मलबा आने के तुरंत बाद सफाई का कार्य कर रही है. कुंड पुल का ट्रीटमेंट कार्य चलने से तीर्थयात्रियों के साथ ही केदारघाटी की जनता को चुन्नी बैंड से होकर विद्यापीठ-गुप्तकाशी पहुंचना पड़ रहा है. यह मार्ग काफी लंबा है और इस पर भी इन दिनों सुधारीकरण का कार्य किया जा रहा है. इसके अलावा केदारनाथ हाईवे के बांसबाड़ा में भी राजमार्ग पर पहाड़ी से भूस्खलन हो रहा है. यहां भी पहाड़ी कमजोर होने से बारिश होने पर भूस्खलन होने लगता है, जिससे लोगों को घंटों जाम में फंसना पड़ता है. बांसबाड़ा में मंदाकिनी नदी के कटाव से राजमार्ग का 50 मीटर हिस्सा भी ढह चुका है.
केदारनाथ हाईवे के कुंड के पास हो रहा भूस्खलन: एनएच विभाग के अधिशासी अभियंता निर्भय सिंह ने बताया कि केदारनाथ हाईवे के कुंड के पास लगातार पहाड़ी से भूस्खलन हो रहा है. यहां पर मलबा साफ करने को लेकर मशीन रखी हुई है, जिससे राजमार्ग को खोलने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जल्द ही कुंड पुल का ट्रीटमेंट होने के बाद आवाजाही शुरू करवा दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-